Zili App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी Hindi में

 क्या आप जानते हैं की Zili App क्या है? भारत में जब बहुत सारे चाइनीज ऐप्स को भारत सरकार द्वारा बैन किया गया तब बहुत से लोगों ने चिंताजनक होकर उन एप्स के बदले दूसरे एप्स की डिमांड की।

जिनमें से एक ऐप था tik tok जिसके जगह पर भारत सरकार ने बहुत से ऐप्स को लांच किया और उन्हीं में से एक है zilli अप्प।

अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता देते हैं कि zilli ऐप एक शार्ट वीडियो ऐप है जिससे आप शार्ट वीडियो बना सकते हैं।

और अगर आप चाहे तो उन शॉर्ट वीडियोस की मदद से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

तो आज इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि आप किस तरह से zilli ऐप की मदद से पैसे कमा सकते हैं और किन तरीकों से।

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि आप किस तरह से zilli आपकी मदद से पैसे कमा सकते हैं तो हमारी इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे और पूरा पढ़ें।

App nameZili App
Size28 MB
Rating4.0
Offered ByZili
Update7 days ago
CategorySocial

Zili एप से पैसे कैसे कमाए

zilli एप से पैसे कमाने से पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर की मदद से zilli ऐप को डाउनलोड करना होगा।

और साथ ही उसने अपना एक यूजर आईडी बनाना होगा।

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि वह कौन से तरीके हैं जिनसे आप zilli एप से पैसे कमा सकते हैं और वह भी घर बैठे सिर्फ शॉर्ट वीडियोस डाल कर।

और हां एक बात मैं आप सब को स्पष्ट कह देता हूं कि नीचे में जो भी तरीके बताने वाला हूं वह सब वही कर सकता है जिसके zilli पर ज्यादा फॉलोअर्स हो।

Sponsorship

जिन लोगों के zilli एप पर ज्यादा फॉलोअर्स हैं उन्हें अलग-अलग कंपनियों के स्पॉन्सरशिप लेने का मौका मिलता है।

और उसके जरिए आप बड़े ही आसान तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

स्पॉन्सरशिप क्या होता है?

स्पॉन्सरशिप वीडियो के जरिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट या फिर किसी भी तरह की चीज का प्रचार आपकी वीडियो के जरिए कर सकती हो जो आप zilli आप पर बनाते हैं।

और उसके बदले में वह कंपनी आपको पैसे दे सकती हैं और इस तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपनियां क्रिएटर्स को $100 तक का स्पॉन्सरशिप दे सकती हैं।

तो अगर आप भी स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द zilli ऐप पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाएं और अपने बायो में जाकर अपना ईमेल आईडी और कांटेक्ट का जरिया लिख दे जिससे कि कंपनी आपसे डील कर सके।

Promotion

zilli ऐप के जरिए आप अगर चाहे तो अपने से किसी छोटे क्रिएटर का प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इसमें आपको अपने वीडियोस में किसी दूसरे यूजर या क्रिएटर के बारे में अपने फॉलोअर्स को बताना होगा ताकि वह भी एक बड़ा क्रिएटर बन जाए।

और इसके बदले आप तो उनका प्रमोशन करके उनसे पैसे ले सकते हैं।

और इसी के साथ आप अपने zilli ऐप के फॉलोअर्स को अपना अन्य सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक के बारे में बता सकते हैं और वहां अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

साथी आप अपने फॉलोअर्स को यूट्यूब के बारे में बता सकते हैं और उससे सब्सक्राइब करने को कह सकते और यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं।

Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप zilli ऐप से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

और यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है zilli एप से पैसे कमाने का।

आप अपने zilli एप के अकाउंट पर या फिर वीडियोस पर किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

और जितने लोग आपके शेयर किए हुए लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदेंगे आपको उसका उतना ही कमीशन मिलेगा।

और यह भी एक बड़ा ही अच्छा तरीका है पैसे कमाने का।

जैसे कि अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप उसका एफिलिएट लिंक अपने वीडियो की कैपिटल में शेयर कर सकते हैं।

E Commerce Store

अगर आपकी अपनी कोई वेबसाइट है जहां आप ऑनलाइन कोई भी सामान बेचते हैं तो आप zilli ऐप के जरिए उस वेबसाइट के बारे में अपने फॉलोअर्स को बता सकते हैं।

और अगर वह लोग को आपका सामान पसंद आता है तो वह वहां से खरीद सकते हैं और इस तरह से आपका zilli ऐप के जरिए कमाई हो सकता है।

Popular Creator

अगर आप चाहे तो zilli ऐप पर पॉपुलर क्रिकेटर बन कर एक पब्लिक फिगर बन सकते हैं।

जहां आप के फॉलोअर्स बढ़ाने के बहुत ज्यादा चांसेस हो जाते हैं।

और उससे आपको स्पॉन्सरशिप और बाकी सारी चीजें बहुत ही आसानी से मिल सकती है।

और उनके जरिए भी आप zilli ऐप से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Hotstar

अगर आप की वीडियोस लगातार 2 हफ्ते तक या 2 महीने तक zilli ऐप के लीड बोर्ड पर रहती है तो आप zilli आपके हॉटस्टार बन सकते हैं।

और zilli आपके हॉट स्टार बनने के बहुत से फायदे हैं।

जैसे ही आप zilli आपके हॉटस्टार बनते हैं वैसे ही zilli ऐप आपको बहुत से गिफ्ट्स और रिपोर्ट देता है।

जिसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

Self Promotion

अगर आप एक यूट्यूब पर हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आप को सब्सक्राइब करें तो आप zilli आपके मदद से अपना प्रमोशन भी कर सकते हैं।

जिससे यूट्यूब पर आपका फैन फॉलोइंग बढ़ेगा और आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे।

उसके लिए आप अपने यूट्यूब पर जो जो भी कंटेंट डालते हैं आपको उसका एक शॉट वीडियो बनाकर अपने zilli एप के अकाउंट पर अपलोड करना होगा।

और नीचे क्या फैशन में आपको अपने चैनल का लिंक देना होगा।

उदाहरण के लिए अगर आप पब्जी खेलते हैं और यूट्यूब पर पब्जी के गेम प्ले वीडियोस डालते हैं और चाहते हैं कि लोग आपको देखें तो उसके लिए आपको अपने कुछ अच्छे वीडियोस को शार्ट वीडियो बनाकर अपने zilli आपके अकाउंट पर डालना होगा।

जिससे कि लोग आपको पसंद करेंगे और यूट्यूब पर आपको सब्सक्राइब करेंगे।

और इसके जरिए आप यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

और यह सब कुछ इनडायरेक्टली zilli एप के द्वारा होगा।

या फिर यूं कहें इन सब में zilli एप आपकी मदद कर सकता है।

Talent Showing

अगर आप में कोई अंदरूनी टैलेंट है तो आप आपकी मदद से उसे लोगों तक दिखा सकते हैं।

जिससे कि आप पॉपुलर हो सकते हैं और लोग आपको पसंद करेंगे।

और इसके जरिए आप अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं जिससे आपको स्पॉन्सरशिप और अन्य तरीकों के द्वारा पैसे कमाने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें

इसे भी पढ़े:

>MX TakaTak App क्या है

>Tiktok जैसे Indian App कौन सा है

>WhatsApp को Laptop में कैसे चलाये

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कि आप किस तरह से zilli आप का इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे कि यह तरीके तभी काम करेंगे जब आपके zilli ऐप पर ज्यादा फॉलोअर्स हो।

चाहे आपको स्पॉन्सरशिप लेना हो या किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना हो।

यह तरीके तभी काम आएंगे जब आप के ढेर सारे फॉलोअर्स हो।

आशा करते हैं कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए कारगर साबित होगा।

1 thought on “Zili App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी Hindi में”

Leave a comment