Yono SBI से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं 2024 [Step By Step Guide]

नमस्कार दोस्तों

आज हम बात करने वाले हैं एसबीआई के योनो एप से पर्सनल लोन के बारे में।

दोस्तों कुछ समय पहले ही एसबीआई ने अपनी एक ऐप को लांच किया जिसका नाम yono है अब इसकी खास वजह यह है कि पहले इसका काम लोग ऑनलाइन पैसे ट्रांजैक्शन करने में लेते थे जबकि अब इसकी नई फीचर्स के तहत आपको इस ऐप से लोन मिल पाएगा।

जहां तक पहले आपको बैंकों की लाइन में धक्के खा कर बहुत सी कागजी कार्रवाई दस्तावेजों को देखने के बाद लोन में फिर भी देरी होती थी वहां अब कुछ ही देर में आपका घर बैठे लोन अप्रूव हो जाएगा।

इसे आप किस समय में बचत एवं लाखों परेशानियों से बच जाएंगे इस ऐप के माध्यम से आप कम से कम समय में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

हम आपको ऐसी पोस्ट में आज इसके फायदे नुकसान पर्सनल लोन बिजनेस लोन ईएमआई लोन एवं बहुत सारे डिटेल्स इसी पोस्ट कर देंगे तो आप बने रहिए हमारे साथ अंत तक।

Yono SBI से Loan क्यों लेना चाहिए

तो दोस्तों बहुत सारे हमारे ऐसे मित्रगण होंगे जो यह सोचते होंगे की योनो एसबीआई से लोन क्यों लें जबकि बैंक हमारे साथ मैं आपको बता दूं कि जितना टाइम आप बैंक है जाने आने में लगाएंगे उतने ही टाइम में आप yono.sbi से लोन ले पाएंगे।

यह ऐप एसबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड ऐप है इस ऐप  आपके द्वारा आप कब किस्तों में कम ब्याज दर पर एसबीआई से लोन ले सकते हैं या बहुत ही आसान तरीका हम आपको बताने वाले हैं।

जहां तक बात आती है कि इस ऐप से हम लोन क्यों लें  तब आपको बता दें किस ऐप पर लोन लेने पर आपको कम से कम समय एवं कम से कम कागजी कार्रवाई और कम से कम ब्याज दर पर आपको लोन की प्राप्ति हो जाएगी।

Yono SBI से Loan लेने के फायदे

दोस्तों योनो एप से लोन लेने के बहुत से फायदे हैं जो हम आपको एक एक करके विगत वार आपको बताएंगे।

1. सबसे पहला फायदा तो यही है क्या आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

2. आप लोन अप्लाई 40 से 45 मिनट के अंदर कर सकते हैं।

3. अगर आप लोन की ब्याज दर जानना चाहते हैं तो अभी हम आपको बताते हैं आपको 6 महीने तक लोन की बयाज 0% दर पर लगेगी।

मगर अगर आप 6 महीने के बाद ब्याज भरने जाते हैं तो आपको 7.2 5% तक का ब्याज देना होगा।

एवं इसके साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें और है जो आपको याद रखना चाहिए।

*बेहद काम प्रसंस्करण शुल्क

*इंस्टेंट लोन प्रोसेसिंग एंड संवितरण

*भौतिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं

*YONO के माध्यम से 24 * 7 उपलब्धता

कोई शाखा दौरा नहीं

इसी तरह के कई फायदे हैं जो आपको एसबीआई के योनो एप पर लोन लेने पर मिलेंगे तो आगे बने रहिए हमारे साथ हम आपको लोन से संबंधित सारी जानकारी हम आपको इसी पोस्ट पर आगे दे रहे हैं।

आपने हमारे साथ अंत  तक इस पोस्ट पर।

Yono SBI से Loan लेने के नुकसान

मित्रों जहां पर हमें इतने सारे फायदे मिलेंगे वहां कुछ ना कुछ तो नुकसान होना तय है तो आज हम कुछ नुकसान के बारे में भी जान लेंगे तो आइए हम आपको एक ही करके नुकसान भी बताते हैं।

1. दोस्त हो आप योनो एप से अधिक से अधिक 100000 तक की लोन ले सकते हैं मगर आपको इससे अधिक पैसों की आवश्यकता हो तो आपको लोन नहीं मिल पाएगा ।

2. 6 महीने तक तो आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होगा पर अगर किसी कारण बस आपसे कुछ देरी हो जाती है तो 6 महीने के बाद आपक 7.25%

ब्याज दर पर आप को देनी होगी।

Yono SBI से Loan लेने के लिए क्या क्या document और Eligibility चाहिए

Yono ऐप से लोन लेने पर आपको क्या क्या डाक्यूमेंट्स या किस किस चीज की जरूरत होगी वह हम आपको बता रहे हैं।

1.KYC डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस

2.कर्मचारी ID कार्ड

3.पिछले 2 महीनों की सेलरी स्लिप

4.आपके सेलरी अकाउंट की पिछले 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट

Yono SBI लोन अप्लाई ऑनलाइन | Yono SBI से Loan कैसे लेते हैं Step By Step Process

अगर आप लोन के लिए आप लाइक कर रहे हैं तो कुछ यह step काम आएंगे इन तरीकों को ध्यान में रखते हुए आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

1.सबसे पहले आप अपने Mobile में योनो एप को Login करे |

2.उसके बाद Avail now पर Click करे |

फिर आप अपने Loan की अमाउंट को select करे (कितनी राशि आपको मिल सकती है)

3=आखिर में आप आपके रजिस्टर Mobile नंबर पर आयी हुई OTP को डाले |

3.OTP डालने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी |

बस यही कुछ साधारण सी जरूरत थी जिससे आपकी बैंक अकाउंट में लोन की राशि आसानी से आ जाएगी।

Yono SBI से Personal Loan क्या है 

Yono SBI से personal loan वैसे लोग को कहेंगे जिनमें आप पर्सनल काम के लिए लोन लेते हैं।एसबीआई (SBI) अपने योनो ऐप के जरिये यह सुविधा देता है. इसके लिए कस्टमर घर बैठे चंद क्लिक्स पर प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लॉकडाउन में अपने कस्टमर्स को खासतौर पर सुविधा उपलब्ध करा रहा है. … इस तरह के लोने कि लिए ऐसे ग्राहकों को बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Yono SBI से Business Loan क्या है 

योनो एसबीआई से बिजनेस लोन वैसे लोग को कहेंगे जिनमें है लघु व्यापार कुटीर उद्योग के लिए लोन लेते हैं उस तरह के लोगों को बिजनेस लोन कह सकते हैं। इसके लिए आपको बिजनेस आईडी प्रूफ एवं अपनी आए दिखानी होगी इस तरह से कस्टमर के लिए खास तौर पर यह बहुत ही सुनहरा मौका दिया जा रहा है जहां से आप घर बैठे बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 Yono SBI EMI Loan क्या है 

Yono app के तहत आपको यह EMI पर भी लोन ले सकते हैं इसमें आपको कुछ डाक्यूमेंट्स जमा कर ऑनलाइन के माध्यम से आप अपने अनुसार कितने माह  पर आपको पैसे जमा करने हैं उस हिसाब से आपको ब्याज दर लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:

>Google Pay से Loan कैसे लेते हैं

>Phonepe से Loan कैसे लेते हैं

>Paytm से लोन कैसे लेते हैं

लोग ये भी पूछते हैं(FAQ)

Yono SBI से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा?

योनो एसबीआई से हमें 100000 के लगभग में लोन मिल जाता है।

Yono SBI से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है?

योनो एसबीआई से ऐसे तो हम जितने दिनों तक के लिए चाहे इतने दिनों के लिए लोन मिलता है परंतु अगर आप वह लोन कुछ ही दिनों में जैसे कि 6 महीनों के अंदर जमा करते हैं तो उस पर कुछ कम ब्याज दर लगती है

Yono SBI Instant Loan कितना ब्याज लेता है?

योनो एसबीआई से इंस्टेंट लोन 6 महीनों के लिए 0% ब्याज पर मिलता है परंतु आप अगर उसे 6 महीनों से ज्यादा लेते हैं तो वह ब्याज दर 0% से बढ़कर 7.2 5% तक हो जाता है।

Yono SBI लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?

Yono SBI loan हम व्यापारिक लोन यानी कि बिजनेस लोन या पर्सनल लोन इंस्टेंट लोन में ले सकते हैं ।

हम इस लोन को अपने बिजनेस में लगा सकते हैं जैसे कि छोटे-मोटे कारोबार कर सकते हैं और पर्सनल काम के लिए भी हम लोन ले सकते हैं।

एवं yono.sbi के तहत हम यह माय पर भी लोन ले सकते हैं जिसकी प्रक्रिया आपको ऊपर दी गई है।

Yono SBI Loan Customer Care Number क्या है?

Ans:-044-6619-5623
यह नंबर योनो एसबीआई लोन हेतु कस्टमर केयर का है जहां पर आप बात करके लोन के मामले में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद।

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment