Whatsapp Lock कैसे करें पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों

दोस्तों अगर आप भी अपने व्हाट्सएप को लॉक करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी कुछ जानकारी यहां देने वाले हैं।

दोस्तों आजकल की जिंदगी यों में प्राइवेसी का बहुत ही महत्व है अगर कोई भी आदमी अगर आपके भोलेपन का फायदा उठाकर आपका व्हाट्सएप चेक कर लेता है या आपके व्हाट्सएप चैट डिलीट कर देता है या किसी को मैसेज भेज देता है तो आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

तो इन्हीं सब बातों से तंग आकर लोग व्हाट्सएप लॉक लगाना चाहते हैं पर पूरी जानकारी ना होने के कारण हो अच्छे से लॉक नहीं कर पाते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि व्हाट्सएप का लॉक कैसे लगाएं।

आज हम आपको इस पोस्ट में Whatsapp Lock कैसे करें इसकी पूरी जानकारी देंगे एवंव्हाट्सएप लोग क्या होता है यह क्यों करना चाहिए और बहुत तरह की जानकारी आपको हम आज इस पोस्ट में देंगे तो बने रही आज तक हमारे साथ।

Whatsapp Lock क्या होता है 

दोस्तों जैसा कि हम बात करें व्हाट्सएप लॉक के बारे में तो हमारे बहुत से भाइयों को यह नहीं पता होगा कि यह लॉक होता क्या है।

दोस्तों यह लोग ठीक उसी प्रकार से होता है जैसे कि आप अपने फोन में किसी भी पासवर्ड फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से आप अपने फोन को लॉक करते हैं एवं उसके सिक्योरिटी बढ़ा देते हैं।

ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप लॉक होता है जिसके तहत आप व्हाट्सएप को फिंगरप्रिंट एवं पासवर्ड की मदद से लॉक कर सकते हैं।

इस लॉक को लगाकर आप अपने व्हाट्सएप को बहुत ही ज्यादा सिक्योरिटी देते हैं इस लोक के माध्यम से कोई भी आपका व्हाट्सएप नहीं खोल पाएगा सिवाय आपके।

तो हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप ब्लॉक क्यों लगाना चाहिए और कैसे लगा सकते हैं और बहुत सी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं बने रहिए अब तक हमारे साथ इस पोस्ट में।

Whatsapp Lock क्यूँ करना चाहिए

whatsapp lock kyun karna chahie

दोस्तों अपनी व्हाट्सएप पर बहुत ही इंपॉर्टेंट जानकारी एवं ऐसे चैट है जिन्हें आप किसी को दिखाना नहीं चाहते हैं या आपके इंपॉर्टेंट कुछ डॉक्यूमेंट सेक्स जिन्हें आप दिखाना या खोना नहीं चाहते पर व्हाट्सएप में किसी प्रकार का लॉक ना होने के कारण कोई आपका फोन लेकर व्हाट्सएप चेक करने लगता है और इसके तहत किसी को मैसेज भेज दे एवं कुछ ऐसे इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स मैसेज डिलीट कर दे जो आपके लिए बहुत ही जरूरी था।

अगर आपके साथ फिर से ऐसा ना हो या आप ऐसा ना करना चाहते हो कि कोई आपका चैट पढे या उसे डिलीट करें या किसी को भेजें इसके लिए आपको सबसे ज्यादा आवश्यकता है व्हाट्सएप लॉक की।

व्हाट्सएप लॉक के सहायता से आप उसके व्हाट्सएप से लॉक कर सकते हैं अपने व्हाट्सएप को बहुत ही ज्यादा सिक्योरिटी दे सकते हैं।

Whatsapp Lock करने का प्रक्रिया

दोस्तों अगर आप अपने व्हाट्सएप पर लॉक करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर उसकी कोई प्रक्रिया दे रहे हैं क्या आप उसे किस प्रकार लॉक कर सकते हैं।

ऐसा क्या आप ऊपर देखा कि व्हाट्सएप लॉक  क्या होता है क्यों करें ऊपर की जानकारी को पढ़कर आपको या तो अनुभव हो ही गया होगा व्हाट्सएप लॉक लगाना बहुत ही जरूरी है।

पर उसके बाद बहुत से भाइयों को यह परेशानी आती होगी कि व्हाट्सएप लॉक लगाएं कैसे।

इसके लिए हम आपको यहां पर पूरी प्रक्रिया नीचे दे रहे हैं कि व्हाट्सएप लॉक लगाया कैसे विस्तार पूर्वक और प्रक्रिया दी हुई है इन सिंपल से स्टीप को फॉलो कर अपने व्हाट्सएप को लॉक करके अपनी व्हाट्सएप को बहुत ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं।

1 WhatsApp खोलें उसके बादअन्य ऑप्शन पर क्लिक करें सेटिंग्स खोले अकाउंट प्राइवेसी पर टैप करें.

2.नीचे तक स्क्रोल करें और फ़िंगरप्रिंट लॉक पर टैप करें.

3.फ़िंगरप्रिंट से अनलॉक करें को ऑन करें.

अपना फ़िंगरप्रिंट कन्फ़र्म करने के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर टच करें.

4.फ़िंगरप्रिंट देने के बाद आप चुन सकते हैं कि

5.कितनी देर बाद WhatsApp को लॉक किया जाए.

अगर आप नए मैसेज नोटिफ़िकेशन में मैसेज का प्रीव्यू देखना चाहते हैं, तो नोटिफ़िकेशन में कॉन्टेंट दिखाएँ को ऑन करें.

इसी प्रकार से आपका व्हाट्सएप लॉक हो जाता है और आपका व्हाट्सएप का मैसेज हम चैट आपके अलावा कोई नहीं देख सकता अब आपका व्हाट्सएप एकदम सिक्योर हो गया है।

Whatsapp Lock कैसे करें Jio Phone में

दोस्तों अगर आप अपने जियो फोन में व्हाट्सएप लॉक लगाना चाहते हैं तो यह भी संभव है आप अपने जिओ फोन को लॉक कर अपने व्हाट्सएप को प्राइवेसी दे सकते हैं इसके लिए सारी प्रक्रिया नीचे मे दी गई है।

इससे आप अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित कर सकते हैं। Jio Phone के उपयोगकर्ता भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने फोन में कर सकते हैं ।

1. Home Screen ओपन करें

2 .Settings पर जाएं

3 .Privacy & Security पर जाएं

4. Screen Lock पर क्लिक करें

5 .Screen Lock पर क्लिक करें

6 .4 अंकों का Password सेट करें

7 .Create पर क्लिक करें

और इसी तरह आपका जिओ फोन लॉक हो जाएगा और आप अपनी व्हाट्सएप को इससे बहुत ज्यादा प्राइवेसी दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

इसे भी पढ़ें:

>Aaj Tak News का Whatsapp Number क्या है

>Abp News का Whatsapp Number क्या है

>WhatsApp Pay क्या है

>WhatsApp को Laptop में कैसे चलाये

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने यह जाना कि व्हाट्सएप में लॉक कैसे लगाएं क्यों लगाएं और किस प्रकार लगाएं।

दोस्तो आप तो यह जानते ही होंगे कि अपनी जिंदगी हो या व्हाट्सएप दोनों में ही लॉक लगाना बहुत ही आवश्यकता है इसे प्राइवेसी जरूर दें।

आज किस पोस्ट में हमने आ जाना क्यों व्हाट्सएप खोल लॉक करने से क्या फायदे हैं यह तो आपने ऊपर के लाइनों में देखा ही आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी यह बताएं अवश्य।

1 thought on “Whatsapp Lock कैसे करें पूरी जानकारी”

Leave a comment