दोस्तो अगर आप भी vodafone के यूजर है और आपको यह बात पता नहीं है कि आप किस नंबर पर कॉल करके अपने वोडाफोन सिम का बैलेंस जान सकते है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताएंगे की आप किस नंबर पर कॉल करके अपने वोडाफोन सिम का बैलेंस जान सकते है। इसके साथ साथ हम आपको vodafone से संबंधित और भी जानकारी देंगे।
तो अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप किस नंबर पर कॉल करके अपने वोडाफोन सिम के बैलेंस कि जानकारी प्राप्त कर सकते है। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि जब तक आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक नहीं पढ़ेंगे तब तक आपको पूरी तरह तब पता नहीं चल पाएगा कि आप किस नंबर पर कॉल करके vodafone सिम के balance कि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वोडाफोन बैलेंस चेक नंबर
Check Main Balance | *141# |
Check your Number | *121*0# |
Free SMS Balance | *142# |
Calling Balance | *145# |
Active Data Plan | *111*6*1# |
Usages Allowance | *111*6*2# |
Best offer | *111*8# |
Low balance service | *111*9# |
Vodafone Delights | *111*1# |
Last 3 charges | *111*4# |
Last 3 recharges | *111*5# |
Last 3 Calls | *111*3*1# |
Last 3 SMS | *111*3*2# |
दोस्तों और आप भी वोडाफोन का सिम यूज करते हैं तो आपको भी कभी ना कभी वोडाफोन में बैलेंस जानकारी की जरूरत पड़ी ही होगी। क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है कि आप कहीं बात कर रहे है और अचानक आपके फोन का balance ख़त्म हो जाता है और आपकी कॉल कट जाती है। जिसके कारण आप जिस भी व्यक्ति से बात कर रहे है उसके साथ अच्छे से बात नहीं कर पाते है।
तो इसलिए आप चाहते है कि आप अपना balance check करते रहे कि ताकि आपको यह पता रहे की जब आपका balance कितना डर बात करने में खत्म हो जाएगा। तो अगर आप vodafone के यूजर है और आप अपना balance पता करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि किस नंबर पर कॉल करने से आपको आपके balance के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
Vodafone balance check number कौन सा है
अगर आप vodafone सिम मे balance जानना चाहते हैं तो आप *141# नंबर पर कॉल करके अपना balance जान सकते है। और सबसे खास बात यह है कि आप इस नंबर पर कभी भी और कहीं से भी कॉल करके यह पता लगा सकते है कि आपके vodafone के account में कितने balance है। इसके साथ साथ हम आपको यह भी बता दे कि यह बिल्कुल toll free number है। यानि कि आपको अपना balance जानने के लिए किसी भी प्रकार कि कोई फीस देने की जरूरत नहीं है आप बिल्कुल फ्री में इस नंबर के माध्यम से अपना balance पता कर सकते हैं।
वोडाफोन बैलेंस चेक नंबर sms से
अगर आप vodafone के यूजर है और आप अपना balance चेक करना चाहते है तो हमने आपको ऊपर एक नंबर दे दिया उस नंबर पर कॉल करके आप कभी भी और कहीं से भी आपने balance के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि आप किसी ऐसे जगह पर होते है जहा पर आप कॉल करके बात नहीं कर सकते है और आपको यह जानना जरूरी है कि आपके vodafone सिम के अकाउंट में कितने पैसे है। तो हम आपको एक ऐसा नंबर बताते है जिस नंबर पर आप केवल एक मेसेज कर देंगे तो आपको मेसेज के द्वारा यह जानकारी मिल जाएगी कि आपके पास कितने balance बचे है। और यह कब तक वैलिड है।
अगर आप मैसेज के द्वारा यह जानना चाहते हैं कि आपके वोडाफोन सिम के अकाउंट में कितना बैलेंस है तो आप 1512 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं इसके तुरंत बाद ही आपको s.m.s. के द्वारा हिया जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि आपके वोडाफोन सिम के अकाउंट में कितना बैलेंस है और वह कब तक बंद है। यानी कि आप उस बैलेंस का उपयोग कब तक कर सकते हैं।
वोडाफोन कंप्लेंट नंबर | Vodafone complaint Number
दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आप वोडाफोन के यूजर है और आपने चाहते हैं आप नेट नहीं मिल जाते हैं तो कभी कभी आपके सामने कुछ दिक्कत आ गई होगी जैसे कि नेट की स्पीड कम होना, कल से किसी से बात करने में आवाज कटना या फिर कॉल ना लगना। ऐसी समस्याओं से अगर आप परेशान हैं तो निश्चित रहिए। अगर आप जानते है कि वोडाफोन कंप्लेंट नंबर क्या है तो कोई बात नहीं है लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं कि वोडाफोन कंप्लेंट नंबर क्या है तो घबराइए मत हम आपको इस आर्टिकल में नीचे यह बताएंगे कि आप किस नंबर पर कॉल करके वोडाफोन से किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं।
दोस्तों हम आपको बता दें कि आप 198 पर कॉल करके वोडाफोन से किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं क्योंकि वोडाफोन कंप्लेंट नंबर 198 ही है। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि या नंबर बिल्कुल ही टोल फ्री नंबर है यानी कि आप बिल्कुल फ्री में अपना शिकायत वोडाफोन से कर सकते हैं और इसके साथ साथ आप इस नंबर पर कभी भी और कहीं से भी कॉल लगा सकते हैं क्योंकि यह नंबर हमेशा चालू रहता है।
Vodafone net balance check number
दोस्तों अगर आप भी वोडाफोन की जो जड़ है और इस्तेमाल करते हैं तो आपको कभी ना कभी यह जानने की जरूरत जरूरत पड़ी होगी कि आपके नेट में से कितना खत्म हो गया है और अभी कितना बाकी है। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि आप नेट ज्यादा यूज कर लेते हैं जिसके चलते हैं आपका नेट खत्म हो जाता है और आप जो जरूरी काम है उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं। हालांकि जब आप का 50 परसेंट डेट खत्म होता है अभी 90 पर्सेंट नेट खत्म होता है तो वोडाफोन के द्वारा आप पर मैसेज दिया जाता है कि आपकी अकाउंट का 50 परसेंट या फिर 90 परसेंट नेट खत्म हो चुका है।
लेकिन फिर भी अगर आप उस बात को नजरअंदाज कर देते हैं तो हम आपको एक ऐसा नंबर बता रहे हैं जिस नंबर के माध्यम से आप कभी भी अब पता लगा सकते हैं कि आपके नेट अकाउंट में कितने रेट बच्चे हैं और कितने बचे हुए हैं और वह कब तक वैलिड है।
अगर आप कॉल करके अपना नेट बैलेंस जानना चाहते हैं तो आप *111*6# पर कॉल करके आप कभी भी और कहीं से भी पता लगा सकते हैं कि आप के नेता अकाउंट में कितना नेट बचा है और कितने यूज़ हुआ हैं। हम आपको बता दें कि यह नंबर भी बिल्कुल टोल फ्री नंबर है या नहीं किया आप बिल्कुल फ्री में यह जान सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितने नेट बच्चे हैं और कितने खत्म हुए हो गया कब तक वैलिड है मतलब या कब तक मान्य है।
इसे भी पढ़े:
>Vodafone customer care Number
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताया कि आप किस नंबर पर कॉल करके वोडाफोन सिम में अपने बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं हमने आपको यह भी बताया कि आप किस नंबर पर मैसेज करके अपने बैलेंस के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा हमने आपको यह भी पता है कि आप किस नाम से कॉल करके अपना नेट बैलेंस जान सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी।
तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया जैसे whatsapp, facebook, instagram पर भी शेयर करे। ताकि आपसे जुड़े सभी व्यक्तियों को इस के बारे में पता चल जाए।
अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताए।
1 thought on “Vodafone Balance Check करने का नंबर”