USA में जॉब कैसे पाये? (2024)

क्या आप भी USA/अमेरिका में Job करना चाहते हैं और आप ढूंढ रहे हैं कि USA/अमेरिका में जॉब कैसे करें तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इसमें हम आपको बताएंगे कि आप USA में जॉब कैसे कर सकते हैं और USA में जॉब करने के क्या-क्या रास्ते हैं और आप उन रास्तों की तलाश किस तरीके से करेंगे

अगर आपके पास किसी भी प्रकार की qualifications या आप किसी क्षेत्र विशेष के बहुत ज्यादा जानकार हैं तो आपकी जॉब अमेरिका मैं बहुत आसानी से लग जाएगी क्योंकि अगर आपके पास टैलेंट है तो आप USA मैं आसानी से जॉब कर सकते हैं क्योंकि USA की कंपनियां टैलेंट को बहुत ज्यादा मौके देती है मगर इसके लिए आपके अपने टैलेंट को पहले present करना होगा अगर हम अमेरिका की भाषा की बात करें तो आपको इंग्लिश आना compulsory है क्योंकि इंग्लिश भाषा अमेरिका की बोलचाल में लिए जाने वाली आम भाषा है अगर आपको वहां रहना है और काम करना है तो आपको इंग्लिश आना बहुत ज्यादा जरूरी है

और अगर आपके पास किसी भी प्रकार की क्वालिफिकेशन नहीं है और आप फिर भी USA में जॉब करना चाहते हैं तो आप भी USA में जॉब कर सकते हैं और वह आप किस तरीके से करेंगे वह हम आपको आगे बताते हैं

Qualifications or Talent के जरिए अमेरिका में जॉब के रास्ते

USA mai job kese mile

दोस्तों अगर आपको अमेरिका में जॉब करना है तो आपको अपने फील्ड का एक्सपर्ट होना बहुत ज्यादा जरूरी है और अपनी क्वालिफिकेशन को आपको बहुत ज्यादा मजबूत करना होगा

ताकि जब आपका इंटरव्यू लिया जाए तो आप क्वालीफाई कर सके और अगर आप क्वालीफाई कर जाते हैं तो आप बहुत आसानी से H1-B Visa प्राप्त कर सकते हैं अगर आप qualified हैं और अपने फील्ड के एक्सपर्ट भी हैं और आप अमेरिका में जॉब करना चाहते हैं तो अब आपको ऐसी कंपनियों की तलाश करनी होगी जो कि अमेरिका में जवाब दे रही हैं और वह आपके फील्ड से रिलेटेड है अगर आप इस तरह की कंपनियों को ढूंढना चाहते हैं तो इस तरह की कंपनियां हमेशा न्यूज़पेपर में एडवर्टाइज करती हैं और इस डिजिटल जमाने में आप ऑनलाइन जाकर वेबसाइट से इस तरह की कंपनियों को खोज सकते हैं जो कि अमेरिका में जॉब प्रोवाइड करवाती हैं

इन कंपनियों को खोजना बहुत आसान है हमने आपके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट्स और ऐप को खोजा है जिनसे अपने लिए जॉब्स को ढूंढ सकते हैं

LinkedIn.in

LinkedIn.in एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको जॉब्स के लिए ऑफर किया जाता है आप इस पर अपना अकाउंट बनाएं और अपने जॉब्स के लिए यहां पर सर्च करें LinkedIn का एक ऐप भी आता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं

timesjobs.com

timesjobs.com पर भी लोग जॉब्स के ऑफर देते हैं यह भी एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप अपने लिए जॉब्स को फाइंड कर सकते हैं इसमें भी आपको अकाउंट बनाना होगा और आप अपने लिए जॉब ढूंढ सकते हैं

naukri.com

यह भी एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप बहुत आसानी से अपने लिए जॉब को फाइंड कर सकते हैं इसमें भी आपको साइन अप की प्रोसेस करनी होगी और आप उसके बाद आप अपने लिए जॉब्स को फाइंड कर सकते हैं

m.timesjobs.com

यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसेसे आप अपने लिए जॉब्स को फाइंड कर सकते हैं केवल अमेरिका में ही नहीं पूरे विश्व में अगर कोई जॉब की रिक्वायरमेंट होती है तो यह वेबसाइट उन जॉब्स के पोस्ट अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करती है

और आप गूगल में भी डायरेक्ट सर्च कर सकते हैं और आपको वहां पर बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देंगी जिनमें जाकर आप अपने लिए जॉब्स को ढूंढ सकते हैं मगर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी वेबसाइट पर जाएं पहले उसके बारे में रिसर्च कर ले कि वह एक trusted वेबसाइट है या नहीं है

बिना किसी क्वालिफिकेशन के अमेरिका में जॉब कैसे प्राप्त करें

यह बहुत आसान तरीका है और इसी तरीके से बहुत सारे लोग हर साल अमेरिका में जॉब प्राप्त करते हैं इसके लिए आपको अपने आसपास किसी रिक्रूटर को ढूंढना होगा जो कि आपको अमेरिका में जॉब दिलवाएगा और आपके रहने खाने-पीने वीजा और आपके इंटरव्यू में भी आपकी मदद करेगा यह वह दूसरा तरीका है जिसके द्वारा आप अमेरिका में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आपको उस रिक्रूटर को कुछ पैसे देने होंगे जिसके बदले वह आपको अमेरिका में जॉब दिलाएगा मगर इसके लिए भी आपको अंग्रेजी आना जरूरी है क्योंकि अगर आप अमेरिका में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं अंग्रेजी भाषा को बोलना आना चाहिए क्योंकि अंग्रेजी भाषा ही वहां की बोलचाल में ले जाने वाली आम भाषा है

Types Of Visa जिसके द्वारा आप अमेरिका में जॉब के लिए जा सकते हैं

अगर आप अमेरिका में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वीजा की जरूरत पड़ेगी और अमेरिकन सरकार विदेशी लोगों को काम पर रखने के लिए उनको कुछ कैटेगरी में डिवाइड करती है और वह यह कार्य वीजा के द्वारा करती है आपके पास जैसा वीजा होगा आप वहां पर उसी तरह का काम कर सकते हैं

H-1B work visa :

H-1B work visa को आवेदन करने के लिए आपके पास कम से कम एक मास्टर/हायर डिग्री होना जरूरी है। साथ ही H-1B वर्क वीजा फॉर्म को भरने के लिए आप की कमाई 60,000 Dollar सालाना होनी चाहिए। और यह वीजा उन लोगों को दिया जाता है जो कि highly qualified होते हैं और वहां पर डॉक्टर इंजीनियर आदि पोस्टों पर होते हैं

H-2B work visa :

H-1B work visa के आवेदन के लिए आपको श्रम-विभाग से approved होना जरूरी होता है और यह सीजनल या टेम्पोरेरी जॉब्स के लिए जारी किया जाता है। क्योंकि अगर आप वहां पर मजदूरी जैसे कि खेतों में काम आदि काम करने जा रहे हैं तो आपको श्रम विभाग की मंजूरी लेना आवश्यक होता है

H-3 work visa :

H-3 work visa ट्रेनी वर्कर्स के लिए जारी किया जाता है मतलब वह लोग जो किसी ट्रेनिंग के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं वह इस फॉर्म को भरने के लिए आवेदन कर सकते हैं

H-4 work visa

किसी भी तरह के H Visa को रखने वालों लोगों पर आश्रित लोगों के लिए इस वीजा को जारी किया जाता है। H वीजा वाले लोगों से मिलने या उनका साथ देने के लिए जो लोग अमेरिका जाते हैं, यह वीजा उनके लिए होता है। और इस तरह के वीजा वाले लोगों को वहां पर काम करने की इजाजत नहीं होती है

L-1 work visa

अगर आप किसी इंटरनेशनल कंपनी में काम करते हैं और आपका ट्रांसफर अमेरिका में किया जा रहा है तू यह वीजा आपके लिए है

L -2 work visa

यह वीजा उन लोगों के लिए होता है जो की L -1 work visa वालों पर आश्रित होते हैं और इस तरह के वीजा वाले लोगों को वहां पर काम करने का परमिट नहीं दिया जाता है

O work visa (extraordinary ability)

अगर आप अपने किसी फील्ड में extraordinary हैं तो यह वीजा आपके लिए है यह वीजा उन लोगों को दिया जाता है जो किसी क्षेत्र विशेष में एक्सपर्ट होते हैं जैसे – science , education , business , Athletics या फिर Television production

P work visa

अगर आप Athlete , entertainer, Artist है तो आपको वहां पर परफॉर्म करने के लिए यह वीजा दिया जाता है

Q work visa

यह वीजा आपको तब दिया जाता है जब आप किसी इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए यूएस जाना चाहते हैं

इसे भी पढ़े:

Multinational Company में Job कैसे पाये?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या अकाउंटेंट का कोर्स करके USA, Australia में Job मिल सकता है?

हां आप Accountant का Course करके अमेरिका(USA) में जॉब पा सकते हैं इसके लिए आप उन वेबसाइट्स को फॉलो करना होगा जो कि जॉब्स प्रोवाइड करवाती हैं या फिर आप किसी अन्य विधि से अपने लिए वहां पर जॉब को फाइंड करेंगे ।

क्या USA में मुझे पेट्रोल पंप पर जॉब मिल सकती है?

हां दोस्तों आप अमेरिका में पेट्रोल पंप पर काम कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी रिक्रूटर से संपर्क करना होगा और आपको बताना होगा कि मुझे इस तरह का काम करना है तो वह आपके लिए इस तरह की जॉब को फाइंड करेगा और भाई आपका वीजा और इत्यादि चीजें बना कर देगा।

Coca Cola में जॉब करना है इसके लिए क्या करना पड़ेगा?

अगर आप कोका कोला में मजदूरी जैसे काम को ढूंढ रहे हैं तो आपको इसके लिए work visa की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए आप अपने आसपास के किसी रिक्रूटर से संपर्क करना होगा और उसे बताएं कि मुझे कोका कोला कंपनी में जॉब करनी है अगर कोको कोला कंपनी में इस तरह की जॉब का कोई एडवर्टाइज होगा तो आपको वह पूरी डिटेल दे देगा।

USA में जॉब पाने के लिए कोई ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा?

अगर आप वहां मजदूरी के काम के उद्देश्य से जा रहे हैं तो आपका कोई एग्जाम नहीं देना होगा क्योंकि आपका रिक्रूटर आपको वहां पर भेजेगा मगर आपने किसी कंपनी के जॉब के लिए अप्लाई किया है तो उस कंपनी की मांग के हिसाब से आपको ऑनलाइन एग्जाम या इंटरव्यू देना पड़ सकता है अगर उस कंपनी के लिए आपको डायरेक्ट चयनित किया जा रहा है तो आपको किसी प्रकार का ऑनलाइन एग्जाम या इंटरव्यू देना नहीं पड़ेगा।

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment