Union Bank का KYC Form कैसे भरें पूरी जानकारी [2024]

जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी बैंक में चाहे आपको अपना अकाउंट खोलना हो या फिर लोन लेना हो अथवा सोने में निवेश करना हो तो ऐसे में आपसे KYC की मांग की जाती है।

अगर आप लोगों ने पहले कभी किसी बैंक में अकाउंट खोला होगा तो आपने KYC का फ़ॉर्म जरूर भरा होगा और फॉर्म भरने में किसी की मदद जरूर ली होगी।

अगर हम बात करें तो आज की इस ज्ञान भरी दुनिया में भी जहां सब कुछ एक तरफ आसान होता दिखाई दे रहा है वहां पर कुछ लोग जो पढ़े लिखे हैं वह लोग भी किसी भी बैंक के KYC फॉर्म को बिना किसी से मदद लिए नहीं भर पाते हैं।

मैं आपको बता दूं चाहे Union Bank हो या हो एसबीआई किसी भी बैंक का KYC फॉर्म भरना कोई बड़ा मुश्किल काम नहीं होता।

और आज हम आपको Union Bank के KYC फॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही आपको यह बताएंगे कि आप किस तरह से Union Bank के KYC फॉर्म को बिना किसी गलती के आसानी से भर सकते हैं वह भी बिना किसी की मदद लिए।

Union Bank का KYC Form क्या होता है?

चलिए सबसे पहले बात करते हैं कि KYC फॉर्म क्या होता है।

KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer यानी अपने ग्राहक को पहचानना होता है।

तो यह तो हुआ KYC के बारे में। चलिए हम आपको बताते हैं कि Union Bank का KYC फॉर्म क्या होता है।

अगर आप Union Bank में खाता धारक हैं या फिर किसी अन्य तरीके से आप Union Bank के सुविधाओं का लाभ उठाते हैं तो आपको KYC फॉर्म भरना जरूरी होता है।

KYC फॉर्म के जरिए आप Union Bank को अपनी पहचान बताते हैं जिससे बैंक को आप को पहचानने में आसानी होती है।

KYC फॉर्म के जरिए आपसे आपके कुछ दस्तावेज की मांग की जाती है जिसके जरिए आप की आसानी से पहचान हो सके।

इस प्रकार से Union Bank का KYC फॉर्म भरकर आप बड़े ही आसानी से बैंक को अपना पहचान दे सकते हैं जिससे बैंकों की पहचान करने में आसानी होती है और आप भविष्य में कभी भी बैंक से कोई भी काम ले सकते हैं।

Union bank का KYC Form क्यों भरा जाता हैं?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि KYC का मतलब ही होता है अपने ग्राहक को।

Union Bank KYC फॉर्म के जरिए बैंक आपकी पहचान पुष्टि करता है और साथ ही यह कंफर्म करता है कि आप इस बैंक के अनेक लाभों में से कोई भी लाभ उठा सकते हैं।

चलिए हम बात करते हैं उन लोगों के बारे में जो कि आप इस KYC फॉर्म को भरने से उठा सकते हैं।

Union Bank का KYC Form भरने के फायदे।

अगर आप Union Bank में अपना एक खाता खोलना चाहते हैं या फिर अगर आप Union Bank में खाता धारक हैं और किसी और कारण वर्ष आपका खाता बंद हो गया है।

तो आप Union Bank के KYC फॉर्म को भर कर आसानी से नया खाता खोल सकते हैं या फिर अपने बंद खाते को खुलवा सकते हैं।

या फिर अगर आपको म्युचुअल फंड खरीदना हो ऑनलाइन म्यूच्यूअल फंड खरीदना हो या फिर सोने में निवेश करना हो तो आप Union Bank KYC फॉर्म के जरिए बड़े ही आसानी से सारे काम कर सकते हैं।

साथी अगर आप अपने सेविंग अकाउंट की सीमा बढ़ाना चाहते हैं तो आप KYC फॉर्म के जरिए वह भी अपग्रेड कर सकते हैं।

और इसी के साथ KYC फॉर्म भरकर आप अपनी सेविंग अकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

इतना ही नहीं अगर आप घर बैठे हैं पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप KYC फॉर्म भर कर इस सेवा का भी लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

Union Bank में KYC के लिए कौन से दस्तावेज(Documents) आवश्यक हैं?

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Union Bank में KYC के लिए कौन से दस्तावेज या Documents आवश्यक होते हैं।

जैसे की KYC अपने ग्राहक को जानने का एक सीधा जरिया होता है।

और इसी KYC फॉर्म में आपसे कुछ दस्तावेज की मांग की जाती है।

तू ऐसे में लोग अक्सर यह सवाल पूछते है कि आखिर ऐसे कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं किसी भी बैंक या फिर यूं कहें Union बैंक में KYC के लिए।

तो चलिए हम आपको बताते है कि अगर आप Union bank के खाताधारक हैं तो आपको KYC करने के लिए इनमें से एक दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है:

  1. Passport
  2. Voter ID Card
  3. Driving license
  4. Aadhaar letter/Card
  5. NREGA Card
  6. PAN card

तो दोस्तों यही है कुछ दस्तावेज जिनके मदद से आप Union Bank में KYC फॉर्म भर सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं।

ऊपर दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज में से अगर आपके पास कोई भी दस्तावेज मौजूद है तो आप बड़े ही आसानी से Union bank में KYC कर सकते हैं।

Union Bank का KYC फौर्म भरने का तरीका Step by Step | घर बैठें Union Bank KYC फॉर्म कैसे भरे

यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से Union Bank का KYC फॉर्म बड़ी आसानी तरीके से भर सकते हैं और वह भी घर बैठे।

तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी Union Bank जाकर एक KYC फॉर्म ले आए और फिर उसके बाद नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक और नियम पूर्वक पालन करें।

Step 1: Union Bank KYC फॉर्म के सबसे ऊपर आपको अपना पूरा नाम लिखना है।

Union Bank का KYC Form कैसे भरें पूरी जानकारी [2024]

ध्यान रहे कि आप अपना वह नाम ही लिखे जो आपकी आईडी प्रूफ में दिया गया है और साथ ही पूरा नाम आपको बड़े और साफ अक्षरों में लिखना है।

Step 2: फिर अपने नाम के ठीक नीचे आपको अपने पिता का नाम लिखना है और husband को cutt कर देना है।

और अगर आप एक शादीशुदा महिला है तो वहां आपको पिता के जगह पर पति का नाम लिखना होगा और father को cutt कर देना हैं।

Step 3: नाम लिखने के बाद आपको नीचे अपना customer id लिखना है जो आपको अपने पास बुक के ऊपर लिखा मिल जाएगा।

और यदि आपके पास अपना customer id नहीं है तो आप उस कॉलम को खाली छोड़ सकते है।

बगल में अपना अकाउंट नंबर लिख दे।

Union Bank का KYC Form कैसे भरें पूरी जानकारी [2024]

Step 4: नीचे आपको अपना पूरा पता लिख देना है।

और पते में आपको अपना पूरा एड्रेस साथ ही पिन कोड, शहर का नाम और स्टेट यानी राज्य लिख देना है।

Union Bank का KYC Form कैसे भरें पूरी जानकारी [2024]

Step 5: पता के बाद नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर लिख देना है और साथ ही डेट ऑफ बर्थ भी लिख देना है जो आपकी आईडी प्रूफ में दिया गया है।

और ध्यान रहे आप अपना डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि दिन, महीना और साल के सीरीज में लिखना है।

Union Bank का KYC Form कैसे भरें पूरी जानकारी [2024]

Step 6: नाम पता सब कुछ लिखने के बाद नीचे आपको अपना पैन नंबर लिख देना है।

और उसी के साथ नीचे आपको अपना email  एड्रेस लिखना होगा।

Step 7: उसके नीचे आपको आपके अकाउंट के बारे में पूछा जाएगा तो अगर आप का सेविंग्स अकाउंट सिर्फ आपके द्वारा ही चलाया जाता है तो आप इंडिविज्यूल पर टिक लगा दे।

Step 8: और ठीक उसके नीचे आपको अपना व्यवसाय(occupation) के बारे में लिखना है अगर आप एक बिजनेसमैन हैं तो वहां बिजनेस लिख सकते हैं अथवा अगर आप एक employer हैं तो employee लिख कर आगे बढ़े।

और उसके बगल में आपको अपना देश का नाम या नहीं इंडिया या भारत या जहां भी आप रहते हो लिख देना है।

Step 9: proof of documents में आपको अपना एक दस्तावेज जमा करना है जो आप की आइडेंटिटी यानी पहचान की पुष्टि करता हो!

जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड और एक पासपोर्ट या फिर वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से जो भी आपके पास मौजूद है वो।

जिसमें पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य है।

Step 10: और इन सब के बाद नीचे आपको अपना कमाने का जरिया बताना है।

अगर आप एक बिजनेसमैन है और अगर आपका कमाने का तरीका बिजनेस है तो आप फेसबुक पर पिक लगा दें अन्यथा जो आपका काम है उस पर टिक लगाएं और आगे बढ़े।

Step 11: फिर आपको अपना सालाना इनकम देखना है।

Step 12: और इन सब चीजों को भरने के बाद नहीं चाहिए आपको एक बार फिर से अपना नाम और अकाउंट नंबर लिखना है।

और साथ ही उसके नीचे आपको अपना एक फूल signature करना है ध्यान रहे कि आप वही सिग्नेचर करें जो आपके बैंक में है और एक फोटो चिपका कर फॉर्म को पूरा करना है।

और इसी के साथ आपका Union Bank का KYC फॉर्म कंप्लीट हो जाता है।

KYC फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद आपको अपना फॉर्म Union Bank में जमा करना है।

जिसके साथ आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड और आपने जो भी दस्तावेज के बारे में फॉर्म में बताया है उसकी फोटो कॉपी या जेरोक्स कॉपी जमा करना है।

इसी के साथ आप का Union Bank का KYC पूर्ण होता है।

Union Bank Of India KYC Form PDF Image Download

Download Pdf

लोग यह भी पूछते हैं। (FAQ)

क्या मैं KYC ऑनलाइन Union Bank में जमा कर सकता हूँ? Can I Submit KYC Online to Union Bank?

हा अगर आप चाहे तो Union Bank के official वेबसाइट पर जाकर kyc ऑनलाइन जमा कर सकते है।

KYC का फुल फॉर्म क्या हैं?

KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer जिसका मतलब अपने ग्राहक को पहचाना होता है।

How can I update my KYC in Union Bank? | मैं Union Bank में अपना KYC कैसे अपडेट कर सकता हूं

आप अपनी किसी भी दस्तावेज के जरिए Union Bank में अपना KYC अपडेट कर सकते हैं जिसमें पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूरी है।

मैं Union Bank में अपने KYC status की जांच कैसे कर सकता हूं? | How can I check my KYC status in Union Bank?

अपनी Union Bank की KYC स्टेटस जांच करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर जाकर अपना ईमेल आईडी और पैन नंबर देना है और फिर आप बड़े ही आसानी से अपने Union Bank के KYC स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

मैं Union Bank में KYC Fastag का उपयोग कैसे कर सकता हूं? | Can I use the KYC fastag in Union Bank?

Union Bank में KYC Fastag का उपयोग करने के लिए आपको अपनी KYC फॉर्म के साथ अपने वाहन का दस्तावेज भी जमा करना होगा।

निष्कर्ष

तो यहां पर हमने आपको बताया कि आप कितने आसान तरीकों से घर बैठे ही KYC कर सकते हैं Union Bank में।

हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो।

और यदि आपको कोई भी कठिनाई हो किसी भी स्टेट में तो आप हमें बता सकते हैं हम जितनी हो सके उतनी आपकी सहायता करने की कोशिश करेंगे।

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment