Sonu Sood से Help कैसे मांगे [Contact Number, WhatsApp Number]

नमस्कार दोस्तो।

फिल्मों का विलन जब असल जिंदगी में हीरो बनकर लोगों की मदद करता है तो हर कोई हैरान रह जाता है।ऐसा ही काम पिछले कई महीनों से फिल्मों में विलेन के लिए मशहूर रह रहे सोनू सूद कर रहे हैं।

सोनू सूद ने इस कोरोना काल में बहुत से लोगों की मदद की है।उन्होंने प्रवासी मजदूर से लेकर छात्रों तक सभी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।और आज हम आपसे उस शख्स के बारे में ही बात करने जा रहे हैं जो पर्दे पर तो एक विलेन की तरह दिखता है पर पर्दे के पीछे निजी जिंदगी में वह किसी हीरो से कम नहीं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि किस तरह से सोनू सूद ने बहुत से लोगों की मदद की है, वह कौन है।और यदि आप भी कोरोना काल में कहीं फंसे हुए हैं और अपने घर जाना चाहते हैं तो आप उनसे मदद किस तरह से ले सकते हैं ,उनका व्हाट्सएप नंबर और उनका पता।

Sonu Sood कौन है 

सोनू सूद कौन है जो बताने से पहले चले हम आपको एक बात बताते हैं।आपने अक्सर देखा होगा कि रास्ते में पड़ी गंदगी को देखकर बहुत से लोग चिल्लाने लगते हैं लेकिन ऐसे बहुत कम लोग ही होते हैं जो उसे उठाकर कूड़ेदान में डालते हैं।

और आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि फिल्मी पर्दे पर जो आपको एक विलेन की तरह दिखते हैं लेकिन असल मायने में हीरो क्या होता है यह उन्होंने ही दुनिया को दिखाया।जी हां सही समझे हम बात कर रहे हैं सोनू सूद की जिन्होंने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया है विक्की बाबू आही आज पूरा देश कर रहा है।

और अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है क्या बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए क्योंकि मैं आपको यहां इस महान हीरो के बारे में सब कुछ बताने जा रहा हूं।सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में MOGA नाम के एक शहर में हुआ था जो कि पंजाब में है।

और उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने का बड़ा ही मन था।लेकिन कौन जानता था कि फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाला इंसान असल जिंदगी में हीरो से भी बड़ा होगा।

Corona में Sonu Sood का हेल्प क्यों लें 

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि हम सोनू सूद से मदद क्यों ले तो चलिए हम आपको इसका सीधा जवाब देते हैं।जहां लोकडौन में बहुत से लोग अपने घर जाने को परेशान हो रहे थे, वहां सरकार उन्हें कई तरह की मदद पहुंचाने में लगी हुई थी।

कुछ लोगों तक मदद ना पहुंचता देखकर सोनू सूद इकलौते ऐसे शख्स हैं जिन्होंने बहुत से लोगों की निस्वार्थ भावना से और बिना किसी पैसे कमाने की मंशा से मदद की।बहुत से लोग इन्हें भगवान का दर्जा भी दे चुके हैं।इसलिए लॉकडाउन में सिर्फ आप सोनू सूद से ही मदद ले सकते हैं।

Sonu Sood lockdown में क्या हेल्प कर सकते है

sonusood se help kaise le

भारत में लॉकडाउन लगे हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी बहुत से लोग अपने घर से दूर फंसे हुए हैं।और ऐसे में आपने लॉकडाउन के बीच ऐसी बहुत सी कहानियां सुनी होंगी कि लोग मजबूरी में ही मिलु का सफर पैदल तय कर कर अपने घर जाते नज़र आये।

उनके पैरों में छाले थे ,भूख से तड़प रहे थे लेकिन करते भी तो क्या ना काम धंधा चल रहा था और ना ही खाने पीने के लिए पैसे थे।ऐसे में जाहिर सी बात है क्यों नहीं अपना घर दिखाई दे रहा था और घर जाने के लिए होली के कदम बढ़ाए जा रहे थे।

कोई पैदल ही दिल्ली से यूपी तक का सफर तय कर रहा था और कोई बिहार तक का।जो कि हमारे भारत में बहुत से मजदूर यूपी और बिहार के ही हैं।इस चीज को देखते हुए सरकार ने बहुत से मुहिम चलाई जिसमें उन्होंने कहा कि वह ऐसे मजबूर लोगों का मदद पहुंचाएंगे।

लेकिन आपको अगर सच बताएं तो उनकी मदद पहुंचने चाहिए थी उनका की मदद पहुंची ही नहीं।तो जहां एक तरफ हजारों की तादाद में लोग सोने के लिए मजबूर हैं सैकड़ों की तादाद में सड़क पर चल रहे थे और कई लोग इस महामारी के महामारी के दौरान मर भी रहे थे।और आगे पता नहीं कितने ही लोग भूख से मारे जाते हैं।

तो ऐसे में एक ऐसा इंसान निकल कर आया जो कहने पर नहीं करने पर विश्वास रखता है हां भले ही उसने कई सारी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया होलेकिन देखा जाए तो असल जिंदगी में हीरो किसे कहते हैं यह उसने ही हमें सिखाया।जी हां हम बात कर रहे हैं सोनू सूद की जोकि नागपुर बहुत बड़े एमपी या एमएलए हैं जन का यह फर्ज बनता है कि वह अपने आसपास रह रहे लोगों की मदद करें।

और ना ही सोनू सूद कोई बहुत बड़े बिजनेसमैन है जिनके पास अरबों खरबों रुपए रोज आते हो।लेकिन ऐसे में भी उन्होंने बहुत ही बड़े बड़े कारनामे कर दिखाएं।सोनू ने हमें बताया कि अगर आप में मदद करने का जज्बा है तो आप किसी भी हद तक जा सकते हैं।

सोनू सूद ने एडमिनिस्ट्रेशन से बात करके अब तक तकरीबन 12000 से भी ज्यादा लोगों को उनके घर पहुंछाया है।इतना ही नहीं बस में बैठने से पहले उन्होंने उन लोगों को खाना भी खिलाया और रास्ते में जाने के लिए खाना भी दिया ताकि वह लोग भूखे सफर ना करें।और साथ ही उन्होंने बस के ड्राइवर को इतना तक कह दिया कि वह हर एक शख्स को उसके घर के दरवाजे तक छोड़ कर आए।

और यह सभी काम सोनू सूद ने बिना किसी से पैसे लेकर फ्री में किया जहां उन्होंने इस पूरे मामले में पूरा पैसा खुद लगाएं।लेकिन जहां एक दम हीरो अपना काम करने में लगा हुआ था वहीं कुछ मस्तीखोर लोग एंपियर की भी मस्ती लेने लगे।

किसी ने सोनू सूद से मदद के नाम पर प्लेस्टेशन मांगा और किसी ने कार।अभी हाल ही में एक फैन ने सोनू सूद को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि उसे एक आईफोन चाहिए और वैसा 20 बार कह चुका है।जिसका जवाब सोनू सूद ने भी काफी मजेदार तरीके से दिया।उन्होंने कहा कि मुझे भी एक आईफोन चाहिए और मैं इसके लिए 21 बार ट्वीट कर सकता हूं।

लेकिन यह तो हुई कुछ मस्ती वाली बातें।अगर बात करें कि आप सोनू सूद से किस तरह की मदद ले सकते हैं लॉक डाउन में।तो अगर आप भी इस लॉकडाउन में अपने घर से दूर कहीं फंसे हुए हैं तो आप भी सोनू सूद से मदद ले सकते हैं।और अपने घर जा सकते हैं।और ध्यान रहे कि आप भी बाकियों की तरह कुछ अजीबोगरीब डिमांड न करें।

इसे भी पढ़ें

इसे भी पढ़ें

>Lockdown के दौरान ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

>सोनू सूद का Good Worker App

>मेरे पापा का नाम क्या है 

Sonu Sood से Help कैसे मांगे Step By Step

अब सुनो फिर से कई अनेक तरीकों से मदद ले सकते हैं।सोनू सूद से मदद लेने के लिए आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे टि्वटर, फेसबुक ,व्हाट्सएप ,इत्यादि।इन सबके अलावा आप सोनू सूद के मोबाइल नंबर के जरिए इन से डायरेक्ट मदद भी ले सकते हैं।

नीचे मैं आपको तरीके के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से सोनू सूद से मदद ले सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आप twitter पर अपन एक account बन ले।

Step 2: Twitter खुलते किस्मत फिल्म नीचे आपको tweet का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

Step 3: उसके बाद आपको जो भी मदद चाहिए वह संक्षेप में लिखें।

और अपनी परेशानी लिखने के बाद आपको @sonusood ऐसा लिखना हैं।

Step 4: @Sonusood लिख दिया तुमने बहुत से नाम का एक लिस्ट आ जाएगा।

और वहां आपको पहले नाम जिसके बगल में सही का निशान है उसपर क्लिक करना है जो कि सोनू सूद का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट है।

Step 5: इतना करने के बाद आपको सीधा इसे डिलीट कर देना है और ट्वीट करने से पहले नीचे आपको अपना नाम और पूरा पता नंबर लिख देना है।

और उसके बाद आपका काम नहीं खत्म होता है।ऐसा करते हैं यह मैसेज सीधा सोनू सूद तक पहुंच जाएगा और वह आपकी मदद कर पाएंगे।इनके अलावा और भी बहुत से अन्य तरीके हैं जिससे आप सोनू सुद से मदद ले सकते हैं।

सोनू सूद का व्हाट्सएप नंबर [Helpline Number]

सोनू सूद का घर का पता

605/606, Casablanca Apartment, Yamuna Nagar, Oshiwara, Andheri (West) , Mumbai.

23 thoughts on “Sonu Sood से Help कैसे मांगे [Contact Number, WhatsApp Number]”

    • Sonu sood sir hum ko ek bussinus investor ka jarurat hai mera pass dream 11 sai v accha game hai Lakin dream 11 ka thra investor nahi hai nahi to hum v per day 10 cr kama kar dikha sakta hai agar koi investor ho to sie please mera help Kariya sir

      Reply
  1. Hmare Jha pdos me ek admi ki tang bhut khrab ho gi h vo sara din us khrab tang k karan rota h or aa…nt bhi khrab h hmne ganv me pese ikthe kiye h uske liye lekin koi ilaj ni ho pa rha un peso se uske bche shote h bhut unko vhi smblta tha ab ghr se beghar ho gya sir pls pls help him……

    Reply
  2. सोनू सूद जी मेरा घर बहुत छोटा-सा है, 35 गज में चार कमरे बने हुए है, डबल स्टोरी है। यानि एक 13-16 गज में है जिसमें एक कमरे में ही सोना, उसी में बैठना बाथरूम, टाॅयलेट और किचन सब एक कमरे में है और मेरे दो बच्चे एक लड़की 6 साल की और एक लड़का 1 साल का है और उनकी उम्र के साथ वह भी बढ़ रहे हैं। इसलिये मैने जैसे तैसे प्राईवेट बैंक से लोन लेकर जमीन$मकान बनाने के लिए लिया है उसमें भी मुझे सिर्फ 8 लाख का लोन पास हुआ है जिसमें से 6 लाख जमीन, बैंक फिस और रजिस्ट्री में लग गये हैं। अब मेरे पास मात्र 5 लाख बचे हैं और मेरे मकान का काम 9 लाख में पुरा होना है।
    अब दुविधा यह है कि में बाकि के 4 लाख का इंतजाम नहीं कर पा रहा हूं और जो लोन में जमीन ली है उसकी किश्तों में और घर खर्च में वेतन खत्म हो जाता है।
    अब मुझे उस मकान को बनाना है, ताकि में अपने बच्चों को व्यवस्थित रूप से रख सकूं। इसलिए मुझे आपसे 5 लाख रूपए की बिना ब्याज के पैसों की जरूरत है जो मैं आपको हर माह 1 से 2 हजार रूपए करके चुका दूंगा। क्या आप मेरी मदद करेंगे ?

    Mobile No. 9694202891, 8890510945
    Ajmer (Raj.) sanjay0423@yahoo.com

    Reply
  3. Sonu sood sir mujhe tv serial mein kaam karna hai hum middle family se hai plz sir mujhe TV serial mein kaam karna hai😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭

    Reply
  4. Sir mai apane bhai ko sunita hospital me admitt keya hu aur sir private hospital hai sir mai kisi that’s hospital me 10 din se hu sir deva se laker doctor tak kul 101000 rupay ho rahe hai sir please sir mere madat kare dejye sir kqu ki hum padhana chatye hai sir

    Reply
  5. Namste sonu sir
    Muje aapse paiso ki help chahiye
    Hum bahut HI garib hai
    Meri mumy bahut bimar raheti hai
    Unke pass dawai k paise bhi nahi hai
    Unke uper bahut karja hai
    Jo wo chuka nahi sakti
    Unko bahut Sari pareshani hai
    Agar aap unko 300000 lakh ki help karte ho to unko taklif dur ho jayegi
    Sir unke dawai lene k paise bhi Bach jayege
    Please sir help kijiye

    Reply
  6. Sir, I am student and my name is gourav kumar.. My age is 18 years old.. My adress is jamshedpur jharkhand, east singhbhum (basti-jo jo bera, near-shiv mandir) and my contact no is 8298141443 .. Please sir meet me and help me.. And sir my second point .. Sir mera dream tha ki mein 10th ke baad me actor banu Or sabka help karun Or isliye meine kuch Casting director walo ko online audition bhi diya hun is month Or mera selection bhi hogaya tha but casting walo ne hum se 5000,4000 rupee Or mere papa ke pass itna paise nai tha is waza se meine request ki casting walo se but unhone mera audition cancel kar diya.. So i request to you sir please aap mujhe mumbai bula lo Or mera audition karwa do sir taki meri mom dad ka bhi sapne pura kar saku kiyu ki woh bhi yahi chate hai ki me actor banu Or sabka help karun.. Please i am waiting for your reply…. Sir please

    Reply
  7. good work sonu sood i sent you a mail about two young girls and their brother who live in andheri east a I dire trouble n need the want to come to new delhi I can help them here but they have their money aadhar card n other documents n cant travel I have been supporting them for 2 years I m a senior citizen with little spare money on me can you help

    Reply
  8. sir namaste me deepak kumar himachal ka rehne wala hu me bhut jyada paresan hu meri ek 2 saal ki ladki bhi h me ek private job krta hu jisme mujhe 15000 rs milte h me us paise se apne kamre ka kiraya bhi deta hu jiska kiraya 7000 h mere father and mother bhi h jo budhe h unki bhi me is salary me ache se dekhbhal nhi kar pata hu sir apse me hath jodkar ek hi help mangta hu ki mujhe ek achi si job dila dijiye taki me apne ghar ki ache se dekhbhal kr saku or apne maa baap ki seva kr saku.

    Reply

Leave a comment