SBI KYC Form Kaise Bhare (स्टेप बाय स्टेप हिंदी में) पूरी जानकारी [2024]

SBI KYC Form Kaise Bhare (स्टेप बाय स्टेप हिंदी में) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें

Table of Contents

तो दोस्तों क्या आपको भी SBI बैंक का KYC फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है? और आप जाना जानना चाहते हैं की SBI Bank KYC Form Kaise Bhare?

तो आज मैं आपसे इस बारे में बात करने जा रहा हूं जैसे आप बड़े ही आसानी से SBI बैंक का KYC फॉर्म अच्छी तरह से भर सकते हैं।

इन सबके अलावा मैं आपको यह भी बताने की पूरी कोशिश करूंगा कि SBI बैंक KYC फॉर्म क्या है, क्यों है ,और इसे भरना क्यों जरूरी है।

और इन सब के साथ मैं आपको SBI KYC फॉर्म के बारे में जितनी हो सके उतनी जानकारी देने की कोशिश करूंगा।

SBI Bank का KYC Form क्या होता है

SBI का KYC फॉर्म क्या होता है यह जाने से पहले चलिए हम आपको यह बताते हैं कि KYC क्या होता है।

KYC यानी Know Your Customer जिसे हिंदी में ग्राहक को पहचानना कहते हैं। 

KYC बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में use होने वाला सबसे प्रचलित term हैं।

आपको बता दें कि किसी भी बैंक या कंपनी अपने ग्राहक को KYC के द्वारा पहचानती है।

KYC की प्रक्रिया में कंपनी या बैंक द्वारा आपसे कुछ डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है। और वो डॉक्यूमेंट कि आपका KYC कहलाता है।

अब आइये हम सब जानते हैं कि कोई भी बैंक या कंपनी हमसे KYC की मांग कब करती है।

जब हम नया बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, म्यूचुअल फंड, ऑनलाइन म्यूच्यूअल फंड खरीदते हैं तब हमसे KYC की डिमांड की जाती है ।

जहां हमसे अलग-अलग डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है।

इन सबके अलावा अगर आपका बैंक अकाउंट किसी वजह से निष्क्रिय हो जाता है तब आपसे KYC की डिमांड की जाती है ।

जिसके जरिए आपका पुराना अकाउंट फिर एक बार ही open हो जाता है।

SBI KYC फॉर्म भी उन्हीं में से एक है।

अगर आप SBI बैंक के खाताधारक हैं या फिर आप नया अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपसे KYC की डिमांड की जाती है।

या फिर किसी वजह से अगर आपका अकाउंट बंद हो गया है तो उसे फिर से चालू करने के लिए आपसे KYC की डिमांड की जा सकती है।

जहां पर आप से अलग अलग डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है और एक फॉर्म दिया जाता है जिसे KYC फॉर्म कहते हैं।

SBI बैंक का KYC फॉर्म क्यों भरा जाता है

आप जब कोई बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तो बैंक आपको KYC करने के लिए कहती है।

सवाल यह है कि आखिर KYC फॉर्म क्यों भरा जाता है?

आपको बता दें कि बैंक में अकाउंट खोलने में ,म्यूचुअल फंड अकाउंट खुलवाने में, ऑनलाइन म्यूचुअल फंड खरीदने में तथा सोने में निवेश करने के लिए आपको KYC की जरूरत होती है।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया KYC का मतलब होता है अपने ग्राहक को पहचाना ।

और इसी फोन के जरिए कोई भी कंपनी या बैंक अपने ग्राहक को पहचानती है।

SBI का KYC फॉर्म इसलिए भरना जरूरी होता है क्योंकि अगर आप इसमें अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं या फिर अपने अकाउंट से संबंधित कोई भी काम करना चाहते हैं तो वैसे मैं आपके द्वारा दिया गया सारा डॉक्यूमेंट KYC के रूप में आपकी ही मदद करता है।

KYC फॉर्म के द्वारा दिए गए सारे डाक्यूमेंट्स आपके पहचान में और आईडेंटिटी में मदद करते ।हैं।

और इसी KYC के मदद से बैंक कर्मचारी आप को पहचान कर आप के ऊपर सही तरीके से कोई भी कार्यवाही कर सकते हैं।

SBI बैंक का KYC फॉर्म भरने का फायदा

SBI बैंक KYC फॉर्म भरने के अनेक फायदे हैं।

चलिए हम आपको उनमें से कुछ मुख्य फायदों के बारे में बताते हैं।

आसानी से अकाउंट खोलें

SBI बैंक का KYC फॉर्म भरकर जमा करने के साथ ही आप आसानी से उसमें अकाउंट खोल सकते हैं।

और साथ ही बैंक के अनेक फायदों का लाभ भी उठा सकते हैं।

बंद अकाउंट ओपन करें

आपको बता दें कि अगर आप SBI के पुराने खाताधारक हैं और किसी कारणवश अगर आपका अकाउंट बंद हो गया है तो आप SBI के KYC फॉर्म को जमा करके आसानी से अपना पुराना अकाउंट वापस से ओपन कर सकते हैं।

और बड़े ही आसानी से use कर सकते हैं।

Online म्यूच्यूअल फंड खरीदें

SBI के KYC फॉर्म के तहत आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन म्यूच्यूअल फंड खरीद सकते हैं।

Gold में निवेश

अगर आप चाहें तो SBI का KYC फॉर्म भरकर आप गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं।

Mobile Banking

अगर आप एक बार KYC फॉर्म भरकर जमा कर देते हैं तो आप SBI के मोबाइल बैंकिंग का भी लाभ उठा सकते हैं।

जैसे घर बैठे ही मोबाइल से किसी को भी direct bank account में पैसे भेज सकते हैं ,BHIM अथवा UPI use कर सकते हैं और घर बैठे ही अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Netbanking लाभ

इन सबके अलावा अगर आप SBI के नेट बैंकिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप KYC फॉर्म के तहत वह भी आसानी से कर सकते हैं।

तो यह है कुछ मुख्य फायदे SBI KYC फॉर्म भरने के।

SBI में KYC के लिए कौन से दस्तावेज(Documents) आवश्यक हैं

चलिए अब हम जानते हैं कि SBI में KYC के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं।

जैसा की KYC का मतलब नहीं होता है अपने ग्राहक को जानना जिसके जरिए कोई भी बैंक या कंपनी अपने ग्राहक को पहचानती है।

तू ऐसे में यह सवाल उठना जरूरी है कि आखिर ऐसे कौन से डॉक्यूमेंट आवश्यक होते हैं किसी भी बैंक या फिर यूं कहें कि SBI बैंक में KYC के लिए।

तो हम आपको बता दें कि अगर आप SBI के खाताधारक हैं तो आपको KYC करने के लिए या फिर अपना KYC अपडेट करने के लिए इनमें से एक दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है:

  1. Passport
  2. Voter ID Card
  3. Driving license
  4. Aadhaar Card
  5. NREGA Card
  6. PAN card

ऊपर दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज में से अगर आपके पास कोई भी दस्तावेज मौजूद है तो आप बड़े ही आसानी से SBI में KYC कर सकते हैं।

और इन सबके अलावा अगर आप SBI में खाता धारक हैं और अगर आपकी उम्र 10 साल से कम है तो आप आधार कार्ड या फिर कोई भी अपना एक आईडी प्रूफ के जरिए आसानी से KYC कर सकते हैं।

जिससे कि आपका एड्रेस वेरिफिकेशन और बाकी सारी चीज आराम से हो जाए।

SBI बैंक का KYC फॉर्म भरने का तरीका Step By Step | घर बैठे SBI बैंक KYC फॉर्म कैसे भरें 

यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से घर बैठे हैं SBI बैंक का KYC फॉर्म बड़े ही आसान तरीके से भर सकते हैं।

और ध्यान रखें कि यहां हम सारी बातें आपको Step by Step बताने वाले हैं तो हर एक स्टेप जरूरी है ।

और आप से अनुरोध है कि आप किसी भी Step को Skip ना करें और सारे Step को ध्यान से और नियम पूर्वक पालन करें।

सबसे पहले आप अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर एक KYC फॉर्म ले आए।

Step 1: KYC फॉर्म के सबसे ऊपर में अपने शाखा या फिर यूं कहें ब्रांच का नाम डालें।

ध्यान रहे कि आप उसकी शाखा का नाम डालें जिस शाखा में आपका बैंक अकाउंट है।

Step 2: उसके बाद नीचे आपसे आपका नाम पूछा जाएगा वहां आप अपना पूरा नाम लिख दे।

ध्यान रहे आप वैसा ही नाम डालें जैसा आपके ID Proof में है।

अगर आप अपने नाम के आगे कोई भी prefix जैसे श्री /श्रीमान/ श्रीमती इत्यादि ऐसा कुछ लगाते हैं तो prefix वाले सेक्शन में आप वही लिख दे।

Step 3: नीचे अकाउंट नंबर के सामने आप अपना अकाउंट नंबर डालें।

Step 4: नीचे आते ही आपको resident का एक सेक्शन मिलेगा वहां पर आप resident individual पर tick/ सहि का निशान लगा दे और आगे बढ़े।

Step 5: Resident के नीचे आपको occupation type लिखा मिलेगा वहां पर आपसे आपके व्यवसाय के बारे में पूछा जा रहा है।

वहां पर आपका जो भी व्यवसाय है उसके सामने सही का निशान लगा दें और आगे बढ़े।

और यदि आप अभी तक पढ़ाई कर रहे हैं ,तो आप सीधा student पर सही का निशान लगाकर आगे बढ़े।

Step 6: नीचे जहां Annual income लिखा हुआ है वहां आपसे आपके सालाना इनकम के बारे में पूछा जाएगा।

तो आपका जो भी सालाना इनकम है वह आप वहां लिख दे।

और अगर आप एक student हैं तो आपको वहां कुछ भी लिखने की जरूरत नहीं है।

Step 7: अब हम लोग KYC फॉर्म के अगले सेक्शन में पहुंच चुके हैं जहां पर आपसे आपका Identification information पूछा जाएगा।

वहां आपको अपना आधार नंबर जो कि जरूरी है वह लिख देना है और साथ ही PAN नंबर डाल देना है।

Step 8: बात करते हैं अगले 16 की तो वहां पर आपको अपना कोई भी एक डॉक्यूमेंट जमा करना होता है जहां पर आपको निम्नलिखित ऑप्शन मिलते हैं:

  1. Passport
  2. Voter ID
  3. Nrega job card
  4. Driving licence
  5. Letter issued by the national population register.

तो आपके पास इनमें से जो भी दस्तावेज मौजूद है आप उस पर सही का निशान लगाकर नीचे उसका दिया गया नंबर लिख कर आगे बढ़े।

Step 9: नीचे आपसे आपका एड्रेस पूछा जाएगा।

तो आपके पास जैसा भी एड्रेस है आप उस पर सही का निशान लगा दे।

और साथ ही आपको उस एड्रेस का एक प्रूफ जमा करना होगा तो आपके पास जो भी प्रूफ मौजूद है उस पर सही का निशान लगा कि उसका नंबर नीचे लिख दें और आगे बढ़े।

Step 10: Permanent और correspondence address भरने के बाद आपसे आपका contact details पूछा जाएगा।

जहां आपको अपना e-mail और मोबाइल नंबर दिए गए स्थान पर लिख देना है।

Step 11: इन सबके बाद नीचे आपको डेट फिल अप करना है किस डेट पर आप इस फॉर्म को जमा करने जा रहे हैं।

और साथ ही स्थान का नाम लिखना है जहां से भी आप इस फॉर्म को भी लिख कर जमा करने जा रहे हैं।

Step 12: तो इन सारी चीजों को भरने के बाद नीचे आपको अपना signature करना है और सबसे ऊपर एक पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाकर फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है।

और हां ध्यान रहे इस KYC form के साथ आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की Xerox कॉपी भी बैंक में जमा करनी होगी।

और इसी के साथ आप का KYC Update हो जाएगा।

SBI KYC Form PDF Download

PDF Download

ऊपर दिएगए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करके आप SBI KYC Details Updation Form Pdf को डाउनलोड करसकते हैं।

अगर आप ये आर्टिकल को मोबाइल में पढ़ रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए इमेज के ऊपर प्रेस करके save as के ऊपर क्लिक करके अपने फोन में save करसकते हो। और यदि कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते हैं तो right click करके करसकते हो।

लोग ये भी पूछते हैं(FAQ)

क्या मैं केवाईसी ऑनलाइन एसबीआई में जमा कर सकता हूं? | Can I submit KYC online to SBI?

हां अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग किट लिया हुआ है तो आप ऑनलाइन केवाईसी जमा कर सकते हैं।

KYC का फुल फॉर्म क्या है?

KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer होता है जिसका मतलब अपने ग्राहक को पहचानना।

How can I update my KYC in SBI? | मैं एसबीआई में अपना केवाईसी कैसे अपडेट कर सकता हूं?

आप एसबीआई बैंक से केवाईसी फॉर्म लेकर उसे पूरी तरह से भरकर कर बैंक में जमा करके अपनी केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

मैं एसबीआई में अपनी केवाईसी status की जांच कैसे कर सकता हूं? | How can I check my KYC Status in SBI?

दिए गए लिंक पर ऑनलाइन जाकर आप अपना पैन नंबर और ईमेल आईडी देखकर अपने केवाईसी की स्थिति जांच कर सकते हैं।

मैं SBI में KYC FASTag का उपयोग कैसे कर सकता हूं? | How can I use KYC FASTag in SBI?

एसबीआई में केवाईसी FASTag का उपयोग करने के लिए आपको अपने वाहन को पीओएस में लेकर जाना होगा और उसके बाद बैंक में केवाईसी जमा करने के साथ-साथ आपको अपने वाहन के दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

इसे भी पढ़े:

>Union Bank का KYC Form कैसे भरें 

>Bank of India का KYC Form कैसे भरें

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment