Paytm से लोन कैसे लेते हैं, यह है तरीका Paytm से Personal Loan प्राप्त कर, अब घर बैठे Paytm Personal Loan Le?

Paytm Personal Loan Kaise Le: Paytm से Personal Loan कैसे ले, अब घर बैठे प्राप्त कर पायेगे Paytm Personal Loan?

Paytm से लोन कैसे लेते हैं: नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज हम इसमें यह जानेंगे कि पेटीएम से लोन कैसे ले सकते हैं और इसके तरीके फायदे नुकसान एवं हर तरह की चीजें इस पोस्ट में जानेंगे।

तो दोस्तों आज तक जहां हम यह जानते थे कि पेटीएम से सर पैसो का ट्रांजैक्शन किया जा सकता था एवं रिचार्ज जैसे छोटे-मोटे काम करते थे वही आज पेटीएम से हम लोन ले सकते हैं।

आज यह भी जानेंगे किक इन व्यक्ति को लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा एवम् बहुत तरह की बातें आज हम इस पोस्ट में जानेंगे।

तो बने रहिए हमारे इस पोस्ट पर अंत तक और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कीजिए।

Paytm से Loan क्यों लेना चाहिए

दोस्तों आजकल के ऑनलाइन जमाने में जहां लोगों के पास समय की बहुत ही कमी  होती है और इस पर से कभी पैसों की अचानक आवश्यकता हो जाए तो लोगों के पास कोई भी विकल्प सामने नहीं आता।

इसी सभी समस्याओं को देखते हुए पेटीएम की तरफ से एक नई पहल जारी की गई है जिसमें आप पेटीएम के द्वारा लोन ले सकते हैं।

कई लोगों के फोन में यह ऐप ना होने के कारण बहुत तरह की समस्याएं सहन करनी पड़ती हैतो आप इस समस्या का हल करें पेटीएम ऐप डाउनलोड करें उससे आप रिचार्ज पैसों का ट्रांजैक्शन एवं नई सुविधा के अनुसार लोन भी ले सकते हैं तो देर किस बात की दोस्तों जाइए और अभी डाउनलोड कीजिए अपने एप्पल स्टोर या प्ले स्टोर से।

Paytm से Loan लेने के फायदे

Benefits of taking loan from Paytm
Benefits of taking loan from Paytm

पेटीएम से लोन लेने के बहुत सारे फायदे हैं अगर आप ध्यान से देखें तो आपको घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं एवं बहुत सारे अन्य फायदे हैं।

जिसे हम आपको  विस्तार पूर्वक फायदों की जानकारी देंगे ।

  • Paytm पोस्टपेड लोन लेने पर आपको 0% ब्याज दर देनी होगी.
  • पेटीएम पर आप पोस्टपेड लोन लेते हैं वहां पर आपको 0% ब्याज दर देनी होगी इसका मतलब आपको किसी भी तरह का ब्याज देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • पेटीएम पोस्टपेड लोन लेने के लिए आपको किसी भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी
  • पेटीएम पोस्टपेड लोन लेते हैं तो उसमें आपको कोई भी कागज कार्रवाई या डॉक्यूमेंट की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
  • पेटीएम पोस्टपेड के साथ जुड़ते ही आप को ₹50 का बोनस मिलेगा
  • पेटीएम पोस्टपेड के साथ जुड़ते ही आपको ₹50 तक का बोनस मिल जाएगा।
  • पेटीएम पोस्टपेड लोन लेना काफी ज्यादा आसान और सरल है और यह डिजिटल रूप में काम करता है।

Paytm से Loan लेने के नुकसान

दोस्तों जहां पर आपको बहुत सारी फायदे मिलते हैं वहीं कुछ नुकसान भी होता है तो आज हम यह भी जानेंगे कि पेटीएम से लोन लेने के क्या नुकसान है।

1. अगर आप पेटीएम से लोन ले रहे हैं तो आपको कुछ terms and conditions को एग्री करना होगा

2. जब आप पेटीएम के द्वारा दिए गए सभी कंडीशन को एग्री करते हैं। तो आपके पास कितने रुपए लेने हैं उसका ऑप्शन आता है।

3. एवं उन रुपयों पर आपको कितने ब्याज दर लगेंगे यह भी आपको वहां पर दिखाया जाएगा

4. अगर आपको वह अमाउंट जो ब्याज के रूप में कटेंगे वह रेट आपको सही लगता है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

अन्यथा दोस्तों आप अपने बैंक से ही लोन ले नहीं तो पेटीएम तो आपके लिए बहुत ही कम समय में बहुत जल्द ही लोन की व्यवस्था तो करा ही रही है एवं इसके बारे में और जानकारी के लिए हमारे साथ आगे बढ़ते रहें।

Paytm से Loan लेने के लिए क्या क्या document और Eligibility चाहिए

दोस्तों पेटीएम से लोन लेने के लिए बहुत ही सरल तरीके है जिनसे आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं इनमें लगभग कोई भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता ना के बराबर होती है यह है कुछ जरूरी तथ्य जिससे आप लोन लेने के formality पूरा कर सकते हैं।

*अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका अकाउंट तो वेरीफाइड होना चाहिए ।

*आपके पेटीएम के अंदर पूरी तरह से केवाईसी होनी चाहिए।

*आपका पेटीएम अकाउंट बैंक से जुड़ा होना चाहिए।

*उन सब से पहले भी एक बात अवश्य ध्यान में रखें क्या आपका पेटीएम एप्लीकेशन अपडेटेड होना चाहिए तब जाकर आप इन सभी विषय वस्तु को पूर्ण रूप से पूरा कर पाएंगे।

*इन सभी formality को पूरा करने के बाद यूजर आईडी एवं पासवर्ड देकर लॉगिन कर सकते हैं।

पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन | Paytm से Loan कैसे लेते हैं Step By Step Process

पेटीएम लोन अप्लाई करने के लिए आपको सारे प्रोसेस को ऑनलाइन तरीके से करना होगा।

इसके लिए कुछ प्रोसेस क्रमशः आपको हम बताएंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं प्रोसेस की ओर।

1. अगर आपके पास कोई भी स्मार्टफोन है तो आप उसमें एप्पल स्टोर या प्ले स्टोर से सबसे पहले पेटीएम ऐप को डाउनलोड करें।

2. पेटीएम एप डाउनलोड करने के बाद आप पेटीएम में जाकर बिजनेस लोन को चुने।

3. इतने के बाद आपका एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको लोन की जानकारी एवं अमाउंट भरना होगा।

4. लोन के अमाउंट को भरने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपको ब्याज एवं कितने महीने पर कितने रुपए जमा करने होंगे इसकी जानकारी आपको उस पेज पर मिलेगी।

Paytm से Personal Loan क्या है 

डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस की शुरुआत की है। पेटीएम की यह सर्विस 24X7 उपलब्ध होगी यानी साल के 365 दिन लोन ले सकते हैं। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 2 मिनट में लोन मिलेगा। पेटीएम की इस सर्विस के जरिए 2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है।

Paytm से Business Loan क्या है 

Paytm से business loan आप अपने बिजनेस के लिए लेकर अपने बिजनेस में लगा सकते हैं पेटीएम ने मार्च, 2021 तक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग को 1,000 करोड़ रुपये लोन देने की योजना बनाई है. Paytm इन उद्यमियों को लोन देगी जिन्हें रोजगार शुरू करने के लिए रेग्युलर बैंक से लोन नहीं मिल पाता है।

Paytm EMI Loan क्या है 

 पेटीएम में आप ईएमआई के तहत भी लोन ले सकते हैं जिसमें आपको कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर लोगों के लिए इंस्टैंट पर्सनल लोन की सुविधा को पेश किया है. यह सेवा पूरे साल 24X7 उपलब्ध रहेगी, जिसमें छुट्टियां और वीकेंड भी शामिल हैं. इसमें लोन मिलने में दो मिनट से भी कम समय लगेगा. इसमें लोन का भुगतान करने के लिए 18 से 36 महीनों का समय लगता है और उसी मुताबिक EMI का आकलन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:

>Paytm कस्टमर केयर से बात करने का नंबर

>DakPay क्या है?

लोग ये भी पूछते हैं(FAQs)

Paytm से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा?

पेटीएम में 2 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है, वेतन धारियों को या बिजनेसमैन को यह लो बहुत ही आसान तरीके से मिल जाएगा।

Paytm से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है

पेटीएम से लिए गए लोन की अवधि अधिक से अधिक 18 से 36 महीने के अंतराल में होता है इस बीच आपको पेटीएम से लिए गए लोन को चुका देना होगा।

Paytm Instant Loan कितना ब्याज लेता है

Paytm instant loan 0% ब्याज लेता है।

Paytm लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?

पेटीएम लोन हम बिजनेस एवं छोटे-मोटे व्यापार के लिए ले सकते हैं।

Paytm Loan Customer Care Number क्या है 

पेटीएम कस्टमर केयर लोन के लिए एवं बैंक से जुड़े हर एक काम के लिए आप इस नंबर को प्रयोग कर सकते हैं जो यहां नीचे दिया गया है, 011 3399 6699 इस नंबर के माध्यम से आप कौन से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment