नमस्कार दोस्तों
आज बात करेंगे अपने इस पोस्ट में की पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कैसे करें तो चलिए जानते बिना देर किए हुए पेटीएम फिक्स डिपाजिट कैसे करें।
तो मित्रों हो जहां तक बात आती है पैसों की बचत एवं उसका उपयोग के बारे में तब हमारे अंदर जो बात आती है वह फिक्स डिपाजिट।
जी हां मित्रों फिक्स्ड डिपॉजिट यह शब्द है जो हर एक फैमिली देखती है या याद करती है कि कब उनके फिक्स्ड डिपॉजिट डबल होंगे जब तक उनकी डिपाजिट मैच्योर होगी तब वह अपने सपनों को शुरू करते हैं और उन डिपाजिट के माध्यम से वह अपनी लाइफ को बैटर करता हैं।
तो उसी फिक्स डिपाजिट के बारे में जानेंगे कि बस डिपॉजिट पेटीएम से कैसे होता है।
मित्रों जब भी हम फिक्स्ड डिपॉजिट बैंक में कराने जाते हैं तुम हां बहुत ही टाइम लग जाती है और हमारी एनर्जी पूरी तरह से खत्म हो जाती है अपने समय को बचाइए और ए पेटीएम के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट कीजिए।
आइए मित्रों हम जानते हैं कि पेटीएम से फिक्स डिपाजिट कैसे करें एवं उसके बहुत से तथ्य जानेंगे आज इसी पोस्ट पर तो बने रहिए अंत तक हमारे साथ।
Paytm का Fixed Deposit क्या है
तो मित्रों हम जानते हैं कि बेटियों में का फिक्स डिपाजिट क्या है पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने एफडी के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है। इससे पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक इंडसइंड बैंक के सहयोग से 100 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधा की पेशकश कर रहा है।
एवं हम पेटीएम के द्वारा अब न्यूनतम राशि सिर्फ ₹100 से अपने एफडी की शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम राशि आप जितना चाहे।
Paytm में Fixed Deposit करने का फायदा
मित्रों बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि अगर हम बैंक के बजाए पेटीएम से फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी करवाएं तो उसके क्या-क्या फायदे होंगे।
तुम मित्रों आज के इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे कि पेटीएम से एफडी कराने के क्या-क्या फायदे हैं वह भी विस्तार पूर्वक तो बने रहे हमारे साथ अंत तक इस पोस्ट पर।
1. मित्रों पहली बात तो यह कि आपकी एफडी सिर्फ ₹100 से स्टार्ट होगी एवं आप अधिकतम राशि जितना चाहे उतना ले जा सकते हैं।
2. आपकी एफडी ऑटोमेटिक रिन्यू हो जाएगी इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।
3. एफडी मैच्योर होने में आप को कम से कम 13 महीने लगेंगे।
4. मैच्योरिटी के बाद आपको 6 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा।
5. एफडी की न्यूनतम अवधि 7 दिनों की है।
Paytm में Fixed Deposit करने का नुकसान
तुम मित्रों जहां पर इतने फायदे हो वहां पर कुछ नुकसान तो होना लाजमी है तो आइए जानते हैं क्या मैं पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कराने पर कि क्या क्या नुकसान सहना पड़ेगा।
1. सबसे पहली बात कि आपकी एफडी मैच्योर होने के बाद सिर्फ आपको फीसदी ब्याज ही मिलेगा।
2. दूसरी बात तो यह है की एफडी मैच्योर होने में 13 महीने जो कि एक बहुत बड़ा समय है वह लग जाएगा।
3. अगर आपकी एफडी तुड़वाने की समय आ जाए जबकि आपने एफडी 7 दिन से पहले ही करवाया हो तब आपकी एफडी खुलवाने पर कोई भी ब्याज दर आपको नहीं मिलेगा।
तुम मित्रों यही कुछ नुकसान थे जो मैंने आपको बताएं पर जहां आपको इतनी फायदे मिलेगी वहां तो आपको कुछ नुकसान तो झेलना ही पड़ेगा।
Paytm में Fixed Deposit कैसे करें Online Step by Step
आइए हम जानते हैं कि patym में फिक्स डिपॉजिट कैसे करें पूरी प्रोसेस
1. सबसे पहले हमें पेटीएम की ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा।
2. ऐप डाउनलोड करके उसकी आईडी बनाकर एवं उसमें रजिस्टर कर आपको अपनी सारी जानकारी वहां देनी होगी तब आपका पेटीएम अकाउंट बन जाएगा।
3. उसके बाद आपको फिक्स डिपाजिट का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. वह फाइल खोलने के बाद आपको वहां दी गई सारी जानकारी को भरकर जमा कर देना है।
5 और क्या वहां आपको दी गई सारी जानकारी को भरकर सारे कागजात जमा कर आपका फिक्स्ड डिपॉजिट तैयार है मैच्योर होने के लिए।
Paytm Fixed Deposit Customer Care Number
मित्रों और भी जानकारी के लिए हमेशा आपको पेटीएम कस्टमर केयर नंबर दे रहे हैं यहां पर कॉल कर आप फिक्स डिपाजिट से रिलेटेड सारी जानकारी पूछ सकते हैं। 0120-4456-456. यह नंबर पेटीएम कस्टमर केयर नंबर है जोकि फिक्स डिपाजिट से रिलेटेड बातें बताते हैं।
इसे भी पढ़ें:
>Google Pay से Loan कैसे लेते हैं
>Aadhar Card से लोन लेने वाला एप्प
>Bank से Loan लेने के लिए क्या करना पड़ता है
Paytm Fixed Deposit Interest Rate
दोस्तों यहां पर मैं आपको बता दूं कि पेटीएम का फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट 7% है जोकि 7 दिनों से पहले फिर जो को तोड़ने पर आप हो या इंटरेस्ट रेट नहीं मिलेगा यह मैच्योर होने के बाद ही आपको मिलेगा।
निष्कर्ष
तो मित्रों आज हमने जाना हमारे पोस्ट पर की पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कैसे करते हैं एवं पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट कितना है और तो और उसके फायदे नुकसान एवं हर तरह की बातें आज हमने जाना तो आपको कैसी लगी हमारी जानकारी। और भी ऐसी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे पोस्ट पर अंत तक।
1 thought on “Paytm में Fixed Deposit कैसे करें [Step By Step Guide]”