Multinational Company में Job कैसे पाये?

बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि वह किसी Multinational Company में काम करें क्योंकि इस तरह की Companies आपको High Salary Package पर रखती हैं, और इस तरह की Companies में आपको बाहर देशों में जाकर भी काम करने का मौका मिलता है ।

तो हम आपको आज बताएंगे कि आप कैसे किसी Multinational Company में काम कर सकते हैं, और Multinational Company क्या होती है? और भारत में किस-किस तरह की Multinational Companies उपलब्ध है? और मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब किस तरीके से पाएं? अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए ।

Multinational Company क्या है?

Multinational Company का मतलब होता है जो एक देश में व्यापार ना करके बहुत सारे देशों में व्यापार करती है इस तरह की Companies को हम Multinational Company कहते है। अगर एक Company देश के साथ साथ दूसरे देशों में भी कारोबार कर रहा है, इसलिए वह Company एक Multinational Company हो गई।

India में कौन कौन सी Multinational company है?

  1. Apple
  2. Microsoft
  3. Google
  4. Amazon
  5. IBM (International Business Machines corporation)
  6. Papsi
  7. The Coca Cola
  8. Mahindra group
  9. Samsung
  10. Procter & Gamble
  11. Sony corporation
  12. TATA Group
  13. Nestle
  14. Infosys
  15. Aditya birla group
  16. Accenture
  17. Dell
  18. Hp (Hewlett Packard)
  19. Unilever
  20. Citi group
  21. Nike
  22. Johnson & Johnson
  23. Adidas
  24. LTI

इनमें से कुछ Companies वस्तुओं का उत्पादन करती हैं और कुछ Companies Engineering, Technical, Expert सेवाएं प्रदान कराती हैं।

Multinational Company में Job पाने का तरीका ?

देखिए अगर आप Multinational Company में Job करना चाहते हैं तो आपके पास किसी ना किसी प्रकार की Degree का होना जरूरी होता है, और Degree के साथ-साथ आपके पास किसी ना किसी प्रकार की Skills का होना जरूरी है ।

अब हम बात करते हैं कि आप Multinational में Job कैसे पा सकते है Multinational Company में Job पाने के बहुत सारे तरह के माध्यम हो सकते हैं मगर हम उनमें से कुछ माध्यमों के बारे में बात करेंगे ।

1. Online मैं W करें

हां आप Online Website के माध्यम से Multinational Company में Job पा सकते हैं इसके लिए आपको उन Website को ढूंढना होगा जिन Website पर आप इन Jobs को find करेंगे इसके लिए आपको इन Website पर अपनी Profile बनानी होगी ।

Profile बनाने वक्त ध्यान रखें कि आप अपने profile पर किसी भी गलत तरह के information को ना भरे क्योंकि जब आप इन Jobs के लिए apply करेंगे तो आपको वहां पर Original Certificate दिखाने होंगे ।

आप ध्यान रखें कि इस तरह की Website पर बहुत ज्यादा ही Fraud होते हैं मगर आपको यहां पर Job मिलने की संभावना भी होती है क्योंकि Companies यहां पर Jobs को Post करते रहती हैं ।

इस तरह की Website पर जाकर अगर आप किसी Form के लिए Apply करते हैं और उस Form को भरने के लिए कोई Fees मांगी जाती है तो आप उस Fees को ना दें, क्योंकि वह एक Fraud हो सकता है। क्योंकि इस तरह की Companies Apply करने का कोई Fees Charge नहीं करती हैं ।

इन website पर आप इस तरह की job को find कर सकते हैं।

  1. timesjobs.com
  2. LinkedIn.in
  3. naukri.com

और आप Google में भी direct search कर सकते हैं और आपको वहां पर बहुत सारी website दिखाई देंगी जिनमें जाकर आप अपने लिए jobs को ढूंढ सकते हैं, मगर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी website पर जाएं पहले उसके बारे में Research कर ले कि वह एक trusted website है या नहीं है।

2. Consultancy agency के द्वारा

दोस्तों आप Consultancy agency के द्वारा भी इन jobs को find कर सकते हैं, इसके लिए आपको इन agency से संपर्क करना होगा ।

उन्हें बताना होगा कि मैं इस तरह की graduation कर रखी है और मुझे इस तरह की कंपनी में job करनी है, तो यह लोग आपके लिए उन job को find करेंगे और उसको find करने के बाद आपको बताएंगे ।

और इसके बदले वह आपसे कुछ कमीशन चार्ज करेंगे, फिर से ध्यान रखिएगा दोस्तों इस तरह की बहुत सारी एजेंसी Fake होती है । इसलिए आपको पहले इन एजेंसी के बारे में पूरी जानकारी निकाली होगी और फिर उसके बाद इनसे संपर्क करना होगा।

3. Newspaper Advertisement के द्वारा

दोस्तों अगर आप न्यूज़पेपर पढ़ते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि जब भी इस तरह की मल्टीनेशनल कंपनी में वैकेंसी निकलती है और न्यूज़पेपर वाले उसे कवर जरूर करते हैं।

आपको बस ध्यान देना होगा कि इस तरह की वैकेंसी कब कब निकल रही है । और जब भी उस तरह की कोई वैकेंसी निकले तो आप उसके लिए अप्लाई करें।

ध्यान रखें कि आपसे किसी तरह की फीस ली जाए तो आप उस तरह की फीस को ना दे क्योंकि आप किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में अगर फॉर्म को अप्लाई करते हैं तो वहां पर आप से किसी भी प्रकार का फीस चार्ज नहीं किया जाता है।

4. Whatsapp groups के द्वारा

हां दोस्तों आप बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जो कि इसी तरह की जॉब के बारे में अपडेट कराती हैं आपको इस तरह के व्हाट्सएप ग्रुप्स को ढूंढना होगा और इनमें Join करना होगा।

Salary and package

दोस्तों मल्टीनेशनल कंपनी की जो खास बात है वह यह है कि यहां पर सैलरी आपको हजारों रुपए से लेकर करोड़ रुपए तक मिल सकती है, यह डिपेंड करता है कि आपके पास किस तरह की स्किल्स है या आप प्रेशर हैं या नहीं और आपका एक्सपीरियंस किस प्रकार का है।

और ये भी देखा जाता है कि आपने पहले किसी कंपनी के लिए जॉब करा है या नहीं सैलरी डिसाइड करने से पहले इन सभी चीजों का ध्यान रखा जाता है उसके बाद आप को सैलरी दी जाती है।

अगर आप प्रेशर हैं तो आपको कम सैलरी ही मिलेगी, मगर एक्सपीरियंस के हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ जाएगी। अगर आप Experienced है तो उसके हिसाब से आपके एक्सपीरियंस को वह लोग देखेंगे और उसके बाद आपकी सैलरी डिसाइड होगी।

और इन कंपनियों में जॉब करने का सबसे बड़ा फायदा है कि यह आपको जॉब करने के लिए बाहर भी भेज सकती हैं और जब आप बाहर जाएंगे तो आपकी सैलरी इंडिया के मुकाबले बहुत ज्यादा हो जाएगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

How to get job in top MNC companies?

दोस्तों अगर आप टॉप MNC कंपनी में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस का होना जरूरी है।

How to get job in MNC without degree?

यह आपके स्किल्स पर डिपेंड करता है कि आप MNC कंपनी में जॉब करेंगे या नहीं आपके अगर आपके अंदर स्किल्स है तो आप बिना डिग्री के भी MNC मैं जॉब कर सकते हैं।

After working in like small IT company, can I get a job?

हां उसके लिए वह कंपनियां आपके एक्सपीरियंस और नॉलेज दोनों देखेंगे उसके बाद आप वहां पर जॉब कर सकते हैं।

How to get job in MNC company after completing Btech in EEE?

ये डिपेंड करता है कि आप प्रेशर हैं या आप पहले किसी कंपनी के लिए जॉब कर चुके हैं।
अगर आप किसी कंपनी के लिए जॉब कर चुके हैं तो इन कंपनी में जॉब पाना आप के लिए आसान हो जाता है, मगर आप प्रेशर है तो आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल रहेगा और आपको जॉब आपके स्किल्स के हिसाब से मिल जाएगी।
हमारे ऊपर दिए गए माध्यमों का प्रयोग करके आप इन कंपनियों में जॉब कर सकते हैं.

How can I find a job in MNC if I am a fresher?

बहुत सारी कंपनियां फ्रेशर्स को हायर करती है मगर उसके लिए आपके अंदर कोई ना कोई स्किल्स होना जरूरी है जो कि उन कंपनियों की need है अगर आपके अंदर कोई ऐसी स्किल है जिसकी जरूरत बड़ी MNC कंपनियों को होती है तो आप प्रेशर उस कंपनी के लिए काम कर सकते हैं.

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment