Jio mart से shopping कैसे करें?

इस विकास के दौर में सभी चीजें online आ रही हैं इसमें भारतीय Company jio किसी से पीछे नहीं है। हर जगह jio अपना परचम लहराना चाहती है.mobile sector के बाद Jio ने अब Jio mart नाम से एक App lunch किया है यह एक Grocery store है` jio mart से आप अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुओं को खरीद सकते हैं.

यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो लोग नौकरी करते हैं और उन्हें बाहर जाकर सामान आदि खरीदने का समय नहीं रहता है। यहां पर मिलने वाली वस्तुएं बहुत सस्ती है.

यह आपको Free home delivery भी उपलब्ध करवाते हैं. और आप जानना चाहते हैं. कि Jio mart से shopping कैसे करें तो इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे. कि आप किस प्रकार jio mart से shopping कर सकते हैं.

Jio mart से shopping कैसे करें?

JioMart Online Shopping App
JioMart Online Shopping App
Price: To be announced

Jio mart में आप दो प्रकार से shopping कर सकते हैं. इनके द्वारा दिए गए app के माध्यम से, और दूसरा इनकी website के माध्यम से इन दोनों में shopping करने की प्रक्रिया समान है.

अगर आप इनकी वेबसाइट के माध्यम से shopping करना चाहते हैं. तो आप इनकी website www.jiomart.com पर visit करें.

अगर आप इनके App के माध्यम से shopping करना चाहते हैं तो आप इनके app को Play store या ios store से डाउनलोड करें.

App NameJioMart-Official App
Rating4.3
App Size13M
Operating SystemAndroid, iOS

Step 1: सर्वप्रथम अगर आप वेबसाइट के माध्यम से shopping कर रहे हैं तो आप इनकी website पर visit करें या तो आप इनके app को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें.

Jio mart से shopping-step-1

Step 2: app को open करें, और अब आपसे आपके pin code को डालने के लिए कहा जाएगा. आप अपने pincode को डालें और verify करें यह आपके location को verify करेगा, और देखेगा की आपके यहां पर इनकी service है या नहीं.

Jio mart से shopping-step-2

Step 3: इसके बाद आपको यहां पर अपना account बनाना होगा। इसके लिए आप ऊपर दिए गए 3 line पर click करना होगा.

Jio mart से shopping-step-3

Step 4: अब आपसे sign in या sign up के बारे में पूछा जाएगा और आप sign up पर click करें.

Jio mart से shopping-step-4

Step 5: और अब आप से यहां पर आपके मोबाइल नंबर को Enter करने के लिए कहा जाएगा और आप अपने मोबाइल नंबर को Enter करें.

Jio mart से shopping-step-5

Step 6: Mobile number add करने के बाद आप एक next पेज पर पहुंचेंगे जहां पर आपसे आपका first name, last name, और एक Email id मांगी जाएगी.

Jio mart से shopping-step-6

अब आपके नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा जिसे आप नीचे enter करेंगे और verify करेंगे। Verify होने के बाद आप यहां से shopping कर सकते हैं.

Step 7: अब आप पूरी तरह से तैयार है jio mart से shopping करने के लिए आप जिस भी प्रकार के product को खरीदना चाहते हैं उसे आप ऊपर दिए गए search box में type करें और search करें.

उसके बाद आपको वह प्रोडक्ट नीचे दिखाई देगा, उस product के सामने आपको product को add करने का option दिखाई देगा आप उस option पर click करें.

Jio mart से shopping-step-7

अब आपका product Cart में save हो जाएगा आप इस तरीके से जितनी भी वस्तुएं खरीदना चाहते हैं उसे cart में Add करें.

Step 8: आपके द्वारा add किए, हुए product cart में Save हो चुका है। ऊपर left side में आपको cart का option दिखाई देगा और आपके द्वारा ऐड किए हुए product के number दिखाई देंगे, अब आप उस cart पर click करें.

Jio mart से shopping-step-8

Step 9: Cart पर click करने के पश्चात आप place order page पर पहुंच जाएंगे और आपके product की सभी जानकारी आपको आपके इस पेज पर दिख रही होगी.
अब आप नीचे दिए हुए place order पर click करें.

Jio mart से shopping-step-9

Step 10: अब आप एक Next page पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप से आपके Address की पूरी Detail मांगी जाएगी।

आप जिस भी Address में अपना यह सामान मंगाना चाहते हैं उस Address की पूरी Detail इस page पर fill up कर दें.

Jio mart से shopping-step-10

अब आपको payment करना होगा इसके लिए नीचे दिए हुए make payment option पर click करें.

Jio mart से shopping-step-10a

Step 11: आप यहां पर बहुत सारे माध्यम से payment कर सकते हैं जिसमें आप UPI, Internet Banking, और Cash On Delivery का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Jio mart से shopping-step-11
Jio mart से shopping-step-11a

आप जिस भी माध्यम से payment करना चाहते हैं उस option को चुने और Pay option पर click करें.

Jio mart से shopping-step-11b
Jio mart से shopping-step-11c

आपका Order confirm हो चुका है। अब यह सामान दिए हुए डेट पर आपके Address पर delivered कर दिया जाएगा अगर आप इस सामान को track करना चाहते हैं तो आप इसे track भी कर सकते हैं.

Shopping करने के लिए महत्वपूर्ण बातें

  1. रोजाना आपको यहां पर वस्तुओं पर भारी-भरकम छूट दी जाती है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं.
  2. App या website में आपको सामान की बहुत सारी category दी जाती है जिससे आप बहुत आसानी से shopping कर सकते हैं.
  3. आप जिस भी तरह की वस्तु को खरीदना चाहते हैं. उसकी category पर क्लिक करें तो आपको वहां पर उस से releted बहुत सारे product दिखाई देंगे.
  4. यहां पर आपको बहुत सारी वस्तुओं पर 50% तक का भी discount मिलता है.

इसे भी पढ़े:

>Signal App क्या है, सभी फीचर्स के साथ इसका इस्तेमाल कैसे करें?

>Tiktok जैसे Indian App कौन सा है?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs On Jio Mart)

आप jio mart पर कंप्लेंट करना चाहते हैं तो आप इस नंबर 18001027382 पर call करसकते है।

जैसे कि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त बहुत सारे धोखाधड़ी भी हो रहा है, इसीलिए जिओमार्ट डिलीवरी पे OTP माँगा जाता है। यह एक verification प्रक्रिया होती है।

आपके पास अगर अत्यधिक समय की कमी होती है तो यह आपके समय को बचा सकता है। आपको बस उनके द्वारा दिए गए app में अपना सामान order करना है, और वह आपके स्थान पर भेज दिया जाएगा।

अगर आप jio mart में काम करना चाहते हैं, तो आप उनकी वेबसाइट https://careers.jio.com/ पर जाकर अपने लिए नौकरी पा सकते हैं। जब भी जियो मार्ट में कोई नौकरी निकलती है, वे अपनी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं। और आपको बता दें कि Jio Mart में नौकरी करना आपके करियर के लिए एक अच्छा फेसला हो सकता है।

Jiomart में आपका ऑर्डर डिलीवरी होने के बाद प्रोडक्ट के निचे Return/Refund का ऑप्शन दिखाई देगा, वहापर क्लिक करके आप Jiomart से आपका Refund लेसकते है। आप Refund केलिए Customer Care नंबर 18001027382 पर भी कॉल करसकते है।

1 thought on “Jio mart से shopping कैसे करें?”

Leave a comment