जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई Step by Step Guide [2021]

दोस्तो आपने जनधन योजना का नाम तो जरूर सुने होंगे। इस योजना के तहत वह सभी भारतीय नागरिकों का खाता खोला जाता है। जिनका किसी भी बैंक मे कोई खाता पहले से नहीं है। हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की जनधन योजना क्या है, कब लागू हुआ, अगर आपको इसमें आपने अकाउंट खोलना है तो आप कैसे online आवेदन कर सकते है। तो अगर आप इन सभी प्रश्नों का हल जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ही ऊपर दिए गए सवालों के जवाब आपको मिल पायेंगे।

जन धन खाता क्या होता है 

हम आपको बता दे कि भारत में अभी भी कई ऐसे नागरिक है जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है। जिसके चलते अगर कभी देश में किसी भी प्रकार कि कोई आपदा आती है भारत ये सभी गरीबों के पास सरकार द्वारा भेजा गया पैसा नहीं पहुंच पाता है। 

इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 2014 मे जनधन योजना को लागू किया। इस योजना के तहत भारत के उन नागरिकों का खाता बैंक मे सरकार खुद खोलवती है। जिन नागरिकों अभी तक किसी भी बैंक मे पहले से खाता खुला नहीं है। सरकार यह योजना इसलिए चलाई क्योंकि उसके दिए गए लाभ से कोई भी बंचित ना रहे। 

जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई | How to Apply Jan Dhan Khata

अगर आप जनधन योजना के तहत अपना खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको नीचे कुछ steps बता देते है जिससे आपको अपना जनधन अकाउंट खोलने के लिए आवेदन करने में आसानी होगी। 

  • तो सबसे पहले तो आपको किसी ऐसे बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। जिसकी भारत सरकार द्वारा जनधन खाता खोलने के लिए अनुमति प्राप्त है। अगर आप चाहे तो जनधन के ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते है। 
  • उस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वहा पर Account opening form in Hindi/Account opening form in English का ऑप्शन मिलेगा। आप जिस भाषा में फॉर्म भरना चाहते है उस भाषा में भर सकते है। 
  • उसके बाद आप उस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल ले और अपने नजदीकी बैंक मे जाकर जमा कर दे। 

इतना करने के बाद आपके जनधन खाता खुल जाएगा। और अब आप इस खाता का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। 

जन धन खाता किस बैंक में खुलता है

जनधन खाता आप किसी भी बैंक मे खोलवा सकते है। बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी बैंक ने अपना account खोल रहे है उस बैंक को भारत सरकार द्वारा जनधन अकाउंट खोलने कि अनुमति प्राप्त हो। 

हम आपको नीचे कुछ ऐसे बैंक के नाम बताएंगे जिस बैंक को भारत सरकार से जनधन खाता खोलने के लिए अनुमति दी है। और यह भी बताएंगे आप उन बैंको मे अपना जनधन खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे। 

SBI Bank में जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप जनधन खाता खोलने के लिए SBI Bank में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको नीचे कुछ steps बता दें रहे है जिससे आपको SBI Bank में ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी। 

  • तो सबसे पहले आपको SBI Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
  • उस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वहा पर Account opening form in Hindi/Account opening form in English का ऑप्शन मिलेगा। आप जिस भाषा में फॉर्म भरना चाहते है उस भाषा में भर सकते है। 
  • उसके बाद आप उस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल ले और अपने नजदीकी SBI बैंक मे जाकर जमा कर दे। 
  • इतना करने के बाद आपके जनधन खाता खुल जाएगा। और अब आप इस खाता का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

BOI Bank(Bank of India) में जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप जनधन खाता खोलने के लिए BOI Bank में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको नीचे कुछ steps बता दें रहे है जिससे आपको BOI Bank में ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी। 

  • तो सबसे पहले आपको BOI Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
  • उस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वहा पर Account opening form in Hindi/Account opening form in English का ऑप्शन मिलेगा। आप जिस भाषा में फॉर्म भरना चाहते है उस भाषा में भर सकते है। 
  • उसके बाद आप उस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल ले और अपने नजदीकी BOI बैंक मे जाकर जमा कर दे। 
  • इतना करने के बाद आपके जनधन खाता खुल जाएगा। और अब आप इस खाता का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

PNB Bank में जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप जनधन खाता खोलने के लिए PNB Bank में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको नीचे कुछ steps बता दें रहे है जिससे आपको PNB Bank में ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी। 

  • तो सबसे पहले आपको PNB Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
  • उस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वहा पर Account opening form in Hindi/Account opening form in English का ऑप्शन मिलेगा। आप जिस भाषा में फॉर्म भरना चाहते है उस भाषा में भर सकते है। 
  • उसके बाद आप उस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल ले और अपने नजदीकी PNB बैंक मे जाकर जमा कर दे। 
  • इतना करने के बाद आपके जनधन खाता खुल जाएगा। और अब आप इस खाता का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें

इसे भी पढ़े:

>CID का Full Form 

>Ullu App को फ्री यूज कैसे करें

Bank of Baroda में जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप जनधन खाता खोलने के लिए Bank of Baroda में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको नीचे कुछ steps बता दें रहे है जिससे आपको Bank of Baroda में ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी। 

  • तो सबसे पहले आपको Bank of Baroda के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
  • उस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वहा पर Account opening form in Hindi/Account opening form in Englis का ऑप्शन मिलेगा। आप जिस भाषा में फॉर्म भरना चाहते है उस भाषा में भर सकते है। 
  • उसके बाद आप उस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल ले और अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा मे जाकर जमा कर दे। 
  • इतना करने के बाद आपके जनधन खाता खुल जाएगा। और अब आप इस खाता का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

जन धन खाता ऑनलाइन बैलेंस चेक

अगर आप अपने जनधन अकाउंट का ऑनलाइन balance जानना चाहते है तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जान सकते है। वहा पर आपको आसानी से आपके जनधन अकाउंट के balance की जानकारी मिल जाएगी।

जन धन खाता ऑनलाइन form

अगर आप जनधन खाता के लिए ऑनलाइन फार्म लेना चाहते है तो आपको आप जनधन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते है।

निष्कर्ष 

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की जनधन क्या है, आप किन किन बैंको मे जनधन अकाउंट खोल सकते है। हमने आपको यह भी बताया कि आप इन बैंको में जनधन अकाउंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। तो उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। 

तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया जैसे whatsapp, facebook, instagram पर भी शेयर करे। ताकि आपसे जुड़े सभी व्यक्तियों को इस के बारे में पता चल जाए। 

अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताए। 

6 thoughts on “जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई Step by Step Guide [2021]”

  1. श्रीमान,
    प्रधान मेनेजर सर
    विषय- पुराने खाते को जन धन खाते मे चेंज करवाने हेतू प्राथना पत्र!
    विषय- आप से निवेदन हे की मेरे पुराने सविंग एकाउंट को जन धन खाते मे बदलने की कृपा करे!
    धन्यवाद

    Reply
  2. You have given very good information in this article. Which I have liked very much. your blog is trusted.

    I have a blog finoin.com which always gives correct information about stock market and mutual fund investment.

    Thanks…

    Reply

Leave a comment