ISRO में JOB कैसे पाये? पूरी जानकारी हिंदी में!

दोस्तो अगर आपकी भी चाहत है कि आप ISRO मे काम करे। क्या आप जानना चाहते है कि ISRO मे जॉब पाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा। क्या आप जानना चाहते है कि आखिर ISRO है क्या और इसमें Job करने के लिए आपको क्या करना होगा।

 अगर आप यह सब जानना चाहते है तो कृपया हमारे इस article को अंत तक पढ़िए मै 100% गैरेंटि देता हूं कि आपको ऊपर दिए गए सारे प्रश्नों के उतर मिल जाएंगे और ये आपको बिल्कुल आसानी से समझ में आजाएंगे।

ISRO क्या है?

ISRO का फूल फॉर्म Indian Space Research Origination (ISRO) हैं. इसको हिंदी मे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहा जाता है। यह भारत  का राष्ट्रीय अनुसंधान संगठन है. इसका स्थापना भारतीय सरकार ने 15 अगस्त 1969 मे किया था. इसका मुख्यालय Bengaluru में है.यह पर कम करने वाले कर्मचारियों कि संख्या लगभग 17,000 से भी ऊपर है।

इसका मुख्य काम यह है कि ये भारत के लिए अंतरिक्ष से संबंधित जानकारियां प्राप्त करता है. इसको Vikram Sarabhai ने स्थापित किया था. इसका space agency Lucknow में है. ISRO के वर्तमान अध्यक्ष का नाम Kailasavadivoo Sivan है. ये 1982 मे ISRO से जुड़े थे।

ISRO में जॉब कैसे पाये?

अगर आप ISRO मे job पाना चाहते है तो आपको ISRO के official वेबसाइट पर ही आवेदन करना चाहिए. कहने को मतलब है की आपको https://www.isro.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आप इसके official वेबसाइट पर जाकर job की भर्ती को सूचना प्राप्त कर सकते है।

>NASA में जॉब कैसे पाये?

>Multinational Company में जॉब कैसे पाये?

आपको ISRO मे job पाने के लिए 12th मे विज्ञान के विषय से पढ़ना होगा और विज्ञान के विषय से ही आपको स्नातक करना होगा. उसके बाद आपको B-Tech भी करना पड़ सकता है। तब जाकर आप इसके फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते है।

आपको इन सब के अलावा Post Graduate होना पड़ेगा तथा इसके साथ साथ आपको काम करने जा थोड़ा बहुत अनुभव रहे तो अच्छा रहेगा।

ISRO में Scientist कैसे बने?

अगर आप साइंटिस्ट बनना चाहते है तो बनिए लेकिन उससे पहले ये जान जाइए कि साइंटिस्ट कहते किसको है? 

तो दोस्तो जो व्यक्ति विज्ञान के किसी एक या एक से अधिक विषयो का ज्ञान अच्छे तरीके से हो। तो हम उस साइंटिस्ट या वैज्ञानिक कह सकते है।

अगर आपको ISRO मे job करना है तो आपको Indian Institute Of Space Technology (IIST) मे ऐडमिशन लेना होगा क्योंकि इसके सारे बच्चों को डायरेक्ट ही ISRO मे साइंटिस्ट का काम मिल जाता है. इसके लिए हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि 12th और ग्रेजुएशन मे आपको किस विषय से पढ़ना है और क्या क्या करना है. अगर आप बताए गए सभी बातों पर अमल करते है तो आप निश्चित ही ISRO मे job पा सकते है. 

ISRO में नौकरी करने के लिए तैयारी कैसे करें- 

हमने आपको ऊपर इस आर्टिकल मे कुछ डिग्रियों के बारे में बताया है. उस डिग्री के साथ साथ आपके पास किसी सरकारी मान्यताप्राप्त कॉलेज की भी डिग्री होना जरूरी है. उसके अलावे आपको ITI , MTC , MSC की भी डिग्री लेनी पड़ेगी. आपके पास टेक्निकल असिस्टेंट के लिए इंजीनियरिंग से डिप्लोमा करना जरूरी है. इतना कुछ करने के बाद ही आप ISRO मे job ले सकते हैं. 

ISRO में नौकरी करने के फायदे

ISRO मे नौकरी करने से आपको बहुत सारा फायदा है. आपको अगर किसी से दुश्मनी है और आप ISRO मे काम करते है तो वो आपका चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता है. क्यों की ISRO के वैज्ञानिकों को भारत सरकार ने सिक्योरिटी भी प्रदान करता है.

SRO मे काम करने से यह भी फायदा है कि आपको ISRO इतना पेमेंट देता है कि आपको कभी भी कोई चीज़ कि दिक्कत नहीं होगी. साथ ही ISRO मे काम करने वाले लोगो के परिवार के लिए भी रहने का बंदोबस्त सरकार ही करती है. 

तो दोस्तो आप जान चुके होंगे कि ISRO में काम करना आपके लिए कितना फायदेमंद है और यह कितनी बड़ी बात है.

ISRO सैलरी कितनी होती है?

जब आप शुरू शुरू में ISRO मे ज्वॉइन होते है तो आपका सैलरी 2 लाख रहता है. आप जैसे जैसे इसमें काम करते जाएंगे वैसे वैसे आपका प्रोमोशन होता जाएगा और आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी. 

 अन्तिम शब्द 

दोस्तो आप हमारे ये आर्टिकल पढ़ते पढ़ते यहां तक पहुंच गए है इसका मतलब है कि आपको ऊपर बताई गई सारी बाते समझ में आ गई है. यदि आप ऊपर बताए गए बातों को ध्यान में रख कर पढाई करेंगे तो आप जरूर ISRO में जॉब कर सकते हैं.

अगर आप इस आर्टिकल को पढ़के वाकई खुश है तो हमे कॉमेंट करके बताए की हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा.

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment