इस पोस्ट में आपको IRCTC application के बारे में बताया जाएगा जिसमें आप बहुत है आसानी से अकाउंट बनाकर भारत में कहीं भी ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं।
साथ ही हुम् आपको यह भी बताएंगे कि आप किस तरह से IRCTC में अपना account बनाकर ट्रैन टिकट्स बुक कर सकते हैं।
तो अगर आप इस कमाल के एप्पलीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
IRCTC क्या हैं
IRCTC or Indian Railways Catering and Tourism Corporation Limited जिसे हिंदी मे भारतिय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम केहते है
जिसको 22 सितंबर 1999 को शुरू किया गया था।
IRCTC दुनिया का चैथा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म हैं।
इस प्लेटफार्म के जरिये रोजाना 15 से 17 लाख तक ऑनलाइन टिकट मोबाइल या लैपटॉप द्वारा बुक किये जाते है।
IRCTC रेल मंत्रालय के द्वारा कंट्रोल किया जाता है।
IRCTC की मदद से आप ऑनलाइन आरक्षण और तत्काल टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
IRCTC में Account क्यों बनाये
IRCTC में account बनाने के कई अन्य फायदे है।
IRCTC के बारे में बहुत सी ऐसी बातें हैं जो आपको पता होनी चाहिए, उनमें से कुछ बातें हम आपको बता देते हैं।
यह तो आप सब लोग जानते ही हैं कि IRCTC के जरिये आप रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।
IRCTC टिकट बुकिंग के मामले में एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद प्लेटफार्म हैं।
इतना ही नहीं आप इस प्लेटफार्म के जरिये भारतीय रेलवे से सम्बंधित सभी जानकारी भी पा सकते हैं।
ट्रेन के आने के समय से लेकर उसके जाने का समय तक, सब कुछ आप इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से नान सकते है।
साथ ही आप किसी भी ट्रेन को ट्रैक भी कर सकते है की अभी वो कहा है और कब तक स्टेशन पर आएगी इत्यादि।
IRCTC के जरिए आप टिकट बुकिंग के साथ साथ ट्रेन में खाने की चीज़े भी ले सकते है जैसे पिने का पानी, भोजन, नास्ता आदी।
आप IRCTC के माध्यम से टिकट बुक और टिकट कैंसिल या रद्द भी कर सकते हैं।
इन सबके अलावा आप रेलवे टिकट के साथ हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं IRCTC के मदद से।
अगर आप चाहे तो शादी या फिर बारात में आने जाने के लिए ट्रेन की एक पूरी बोगी या फिर पूरा डिब्बा IRCTC के द्वारा बड़े ही आसानी से बुक कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे में हाल में ही कुछ प्राइवेट गाड़िया भी सुरु हुई हैं अगर आप चाहे तो IRCTC के मदद से उन गाड़ियों की भी बुकिंग कर सकते हैं।
IRCTC आपको बहुत तरह की ऑफर्स और हॉलिडे पैकेज भी देता हैं।
और इन सब में सबसे बड़ी बात यह हैं कि आप बिना स्टेशन जाए घर बैठे ही रेलवे या हवाई टिकट बुक कर सकते हैं।
अगर आप IRCTC के माध्यम से किसी भी रेल टिकट को रद्द या cancel करते हैं तो उसका refund आपको सीधे आपके बैंक में मिल जाता हैं।
अगर आपको रेलवे या उसके किसी कर्मचारी से कोई शिकायत है, तो आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है जिस पर तुरंत रेलवे अपनी तरफ से करवाई करता है।
आप अपने घर से ही IRCTC में account बना सकते है साथ ही घर बैठे टिकट भी बुक कर सकते हैं।
आप IRCTC का उपयोग अपनी smartphone से app के द्वारा और लैपटॉप या कंप्यूटर से वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं।
तो यह थी कुछ विशेष या important बाते जिसे आपको यह तो समझ आ ही गया होगा कि IRCTC में अकाउंट क्यों बनाया।
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से IRCTC में अकाउंट या user ID बना सकते हैं और वो भि बड़े ही आसानी से।
IRCTC में Account कैसे बनाये
यहां पर आप जानेंगे कि IRCTC के वेबसाइट पोर्टल पर जाकर आप किस तरह से उसमें Account बना सकते हैं।
अभी हाल ही में नए साल के मौके पर IRCTC ने अपनी वेबसाइट पोर्टल पर कुछ बदलाव किए हैं।
उन सबको ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएंगे की आप IRCTC में अकाउंट कैसे बना सकते हैं।
Steps शुरू करने से पहले में आपको बता दु की सारे steps जरूरी है। इसलिए आप एक एक step को ध्यान से पढ़े वरना गलती हो सकती हैं।
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या laptop में कोई व एक वे ब्राउज़र ओपन कर लीजिए।
और सर्च बार में IRCTC सर्च कीजिए या फिर आप सीधा www.irctc.co.in पे क्लिक कर के IRCTC के वेबसाइट पोर्टल पर जा सकते हैं।
और ऐसा करते ही IRCTC का OFFICIAL वेबसाइट पोर्टल खुल जएगा।
Step 2: IRCTC के OFFICIAL वेबसाइट पोर्टल का पेज जब खुल जाए तब आप नया account बनाने के लिए “Register” पर क्लिक कीजिए।
Step 3: Register पर क्लिक करते है आपकी सामने नया account बनाने का फॉर्म खुल जाएगा।
वहां अपना user name लिख दीजिये।
ध्यान रहे username आप ऐसा रखे जो आपको याद रहे।
और फिर आप एक 8 अंक का पासवर्ड डाल दीजिए जो आपको हमेशा याद रहे।
Step 4: Account बनाने के अगले section में आपसे आपका नाम , लिंग, भाषा, country इत्यादि पूछा जाएगा।
ध्यान रहे कि आप अपना वह नाम डालें जैसा आपके आधार कार्ड में हैं।
सब कुछ लिखने के बाद आपसे आपका Mobile no. आपसे पूछा जाएगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
Step 5: मोबाइल नंबर डालने के बाद आप अपना email Id भी डाल दे क्योंकि वो व जरूरी है।
Step 6: सारे details भरने के बाद नीचे आकर आपको “i am not a Robot” पर क्लिक कर देना हैं।
उसके बाद आपको प्रूफ करना होगा कि आप robot नही है।
इसके लिए आपको जैसा करने को कहा जाए वैसा कीजिये।
Step 7: Robot verification के बाद आपको निचे क्लिक कर के सारे terms & conditions को accept करना हैं और “Register” पर क्लिक करना हैं।
Register पर क्लिक करने से पहले एक बार आपकी द्वारा दी गयी सारी details को एसीबी तरह चेक कर ले ताकि कोई दिक्कत न हो।
Step 8: Register पर क्लिक करते ही आपकी सामने एक confirmation नोटिस आएगा जहा आपको कहा जाएगा कि आपको अपना email id और mobile no. Verify करना होगा।
“Ok” पर क्लिक कर दीजिए और process को आगे बढाइये।
Step 9 : “OK” पर क्लिक करते है आप देखेंगें की user registered successfully का एक notification आएगा ।
जिसका मतलब है आपका IRCTC में नया account और User ID बन गया है।
तो इस तरह से आप IRCTC में Account बना सकते हैं।
चलिए अब हम आपको बताते है कि आप किस तरह से अपनी User id के मदद से login कर सकते हैं IRCTC पोर्टल में।
इसे भी पढ़े:
>SBI Bank का KYC Form कैसे भरें
IRCTC में Login कोसे करें
तो अब तक अपनी सीखा की आप किस तरह से IRCTC में एक नया Account बना सकते हैं।
अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने नए account से किस तरह login कर सकते हैं।
Step 1: Account बनाने के बाद आप वापस से IRCTC के वेब पोर्टल पर जाकर “Login” पर क्लिक कीजिए।
Step 2: वहां अपना username और password डाले जो आपने account बनाते वक्त डाला था।
Step 3: username और password डालने के बाद आपको एक कोड लिखने को कहा जाएगा जो ऊपर शो हो रहा होगा।
“Type here” section में जाकर आप कोड फइलल कर के वेरीफाई कर दीजिए और sign in परर क्लिक कर दीजिए।
Step 4: Sign in पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया interface खुलेगा जहा आपसे आपका मोबाइल नम्बर और email Id verify करने को कहा जाएगा ।
Step 5: Mobile no. वेरीफाई करने के लिए “verify mobile number with otp” पाय क्लिक करे।
और फिर आपके दिए गए mobile number पे एक 6 digit का Otp code आएगा वो आप दिए गए box म लिख कर अपने mobile no. को verify कर दीजिए।
Step 6: बिल्कुल इसी तरह से आपको अपना email Id भी verify करना होगा।
Step 7: Mobile number और Email Id verify होने के बाद आपको फिर से loging करने को कहा जाएगा ।
और आप फिर से अपना user Id और Password डाल कर Login कर के असानी से रेलवे या हवाई टिकट बुक कर सकते हैं।