नमस्कार दोस्तों।
आज किस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से अपना Instagram अकाउंट प्राइवेट कर सकते हैं।
साथ ही हम आपको Instagram प्राइवेट अकाउंट के सारे एडवांटेज और डिसएडवांटेज यानी फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे।
आज किस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे जरूर होंगे जो कि Instagram और बाकी सारे सोशल मीडिया चलाते होंगे।
तो बस आज इसी के बारे में बात होगी दोस्तों मैं आप को जितना हो सके उतना Instagram प्राइवेट करने के बारे में बताने की कोशिश करूंगा।
और Instagram अकाउंट को प्राइवेट किस तरह से करें यह मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं।
तो अगर आप भी अपना Instagram अकाउंट प्राइवेट करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि प्राइवेट और पब्लिक के अंतर क्या है और प्राइवेट करने से क्या-क्या फायदे और नुकसान हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।
Instagram Private एकाउंट क्या होता हैं
Instagram अकाउंट को प्राइवेट करने का तरीका बताने से पहले चलिए हम बात करते हैं कि आखिर Instagram प्राइवेट अकाउंट होता क्या है।
जैसा किसके नाम से ही जाहिर है Instagram प्राइवेट अकाउंट का मतलब एक ऐसा अकाउंट जो कि सिर्फ और सिर्फ आप ही देख सकते हैं और आपके दोस्त भी देख सकेंगे यानी आपके फॉलोवर्स।
इसका मतलब है यदि आप किसी भी Instagram अकाउंट को प्राइवेट करते हैं तो सिर्फ और सिर्फ उनके फॉलोअर्स ही उसे देख पाएंगे और मैसेज कर पाएंगे और कोई नहीं।
बाकी लोगों को यानी कि जो आपके फॉलोवर्स नहीं है और यदि आपने अपना Instagram अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तो उन लोगों को आपका ना तो स्टोरी दिखेगा ना कोई पोस्ट दिखेगा।
और जो लोग आपको फॉलो करना चाहते हैं वह बस आपका नाम आपकी प्रोफाइल फोटो और आपकी फॉलोअर्स और फॉलोइंग के बारे में जान पाएंगे।
Instagram अकाउंट को यदि आपने प्राइवेट कर रखा है और कोई अगर आपको फॉलो करता है तो आपके पास एक रिक्वेस्ट आएगी और जब तक आप उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करेंगे तब तक वह इंसान आप को फॉलो नहीं कर पाएगा और ना ही आपके कोई भी फोटो ,पोस्ट या स्टोरी देख पाएगा।
Instagram Private करने का फायदा
Instagram अकाउंट प्राइवेट करने के वैसे तो बहुत से फायदे हैं लेकिन चलिए हम आपको उन के कुछ मुख्य फायदों के बारे में बताने की कोशिश करते हैं।
Followers and followings
Instagram अकाउंट को प्राइवेट करने से कोई भी आपके फॉलोवर्स या फॉलोइंग मतलब आपने किस-किस को फॉलो कर रखा है और कौन-कौन आपको फॉलो करते हैं यह चेक नहीं कर।
कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने आप को फॉलो नहीं कर रखा है वह अगर चाहे तो भी यह नहीं देख पाएगा कि आपने किस किस को फॉलो कर रखा है और कौन-कौन आपको फॉलो करते हैं।
सिर्फ वह लोग जिन्होंने आप को फॉलो कर रखा है और जिन्हें आप फॉलो करते हैं बस वही आपके फॉलोवर्स और फॉलोइंग को देख पाएंगे।
Photos Safe
यदि आपने अपना Instagram अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तो हर कोई आपकी फोटोस और वीडियोस को नहीं देख पायेगा।
यानी कि अगर आपका Instagram अकाउंट प्राइवेट है और जिन लोगों को आपने फॉलो कर रखा है सिर्फ और सिर्फ वही लोग आपके फोटो और वीडियोस और आपकी स्टोरी को देख सकेंगे।
तो यह भी एक बहुत अच्छा फायदा है उन लोगों के लिए जो अपना आइडेंटिटी पर अपनी पहचान दूसरों से छुपा कर रखना चाहते हैं और चाहते हैं कि उनकी फोटोस और वीडियोस का गलत इस्तेमाल ना किया जाए।
और अगर आप चाहते हैं कि सिर्फ जिन लोगों को अपने फॉलो कर रखा है और जिन लोगों को आप सब जानते हैं सिर्फ वही लोग आपके फोटोस और वीडियोस को देख पाए तो यह एक बहुत ही बड़ा फायदा है Instagram अकाउंट प्राइवेट करने का।
Choose your Followers
Instagram अकाउंट प्राइवेट करने का यह एक सबसे बड़ा और सबसे अच्छा फीचर है यानी फायदा है मेरे हिसाब से।
अगर आपने अपना Instagram अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तू आप खुद से चुन सकते हैं कि कौन व्यक्ति आपको फॉलो कर सकता है या नहीं कर सकता है।
जिसका मतलब है कि हर कोई आप को फॉलो नहीं कर पाएगा और आप के फोटोस और वीडियोस नहीं देख।
और अगर कोई व्यक्ति आप को फॉलो करना भी चाहेगा भी तो वह आपको फॉलो रिक्वेस्ट भेजेगा और अगर आप उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कीजिएगा तभी वह व्यक्ति आपके फोटोस और वीडियोस को देख पाएगा अन्यथा नहीं देख पाएगा।
तो यह भी एक बहुत बड़ा फायदा हो सकता है जहां आप अपने फॉलोअर्स खुद से चुन सकते हैं कि कौन आपको फॉलो कर सकता है और कौन नहीं कर सकता है और इसके लिए आपको रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना होगा।
तो यह तो हुए Instagram अकाउंट प्राइवेट करने के कुछ फायदे चलिए अब हम आपको बताते हैं Instagram अकाउंट प्राइवेट करने के कुछ नुकसान के बारे में।
क्योंकि जहां फायदे होते हैं वहां नुकसान भी होते हैं।
Instagram account private करने के नुकसान
Instagram अकाउंट प्राइवेट करने के बहुत से नुकसान है और हम आपको यहां उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
हो सकता है यह नुकसान किसी के लिए फायदा हो और किसी के लिए नुकसान ही हो तो चलिए हम आपको बताते हैं और नुकसान के बारे।
Organic Reach
अगर आपने अपना Instagram अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तो आपको ऑर्गेनिक रीच ज्यादा नहीं मिल पाएगी।
इसका मतलब है कि आपके पोस्ट यानी फोटोस और वीडियोस सिर्फ लिमिटेड इंसानों तक ही जाएंगे जिनको आपने फॉलो कर रखा है या फिर जिनकी फॉलो रिक्वेस्ट आपने एक्सेप्ट कर रखी है।
इससे यह घटा है कि जो व्यक्ति आपको जानता भी होगा और आपने उसे फॉलो नहीं कर रखा उसने आपको फॉलो नहीं कर रखा है तो उन तक भी आपकी पोस्ट नहीं जा पाएगी।
ऐसे में आपको ऑर्गेनिक रीच यानी कि पब्लिक तक पहुंचने की चांसेस घट जाती है और इससे आपके फेमस होने की चांसेस भी घट जाती।
तो कहीं ना कहीं यह भी एक नुकसान ही हुआ लेकिन बहुत से लोगों के लिए यह एक फायदा भी है जो लोग अपने प्राइवेसी को सेफ़ रखना चाहते हैं।
Hashtag (#) not Works
Instagram अकाउंट पर यदि आप कोई है hashtag यूज़ करते हैं और अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो आपको यह जानकर दुख होगा कि Instagram प्राइवेट अकाउंट पर hashtag काम नहीं करता है।
क्योंकि आपने अपना Instagram अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तो आप की जितनी भी पोस्ट होगी वह सिर्फ और सिर्फ आपके फॉलोवर्स तक ही सीमित रहेगी।
तो ऐसे में आपकी पोस्ट जिस पर आपने hashtag का इस्तेमाल किया है वह सिर्फ और सिर्फ आपके फॉलोवर्स तक ही सीमित रहेगी और इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आपकी पोस्ट उस hashtag पर रैंक नहीं करेगी।
और अगर आप उस पोस्ट को जिस पर आपने हैशटैग का इस्तेमाल किया है चाहते हैं कि वह रैंक हो पब्लिकली तो उसके लिए आपको अपना अकाउंट पब्लिक करना होगा क्योंकि प्राइवेट अकाउंट पर यह संभव नहीं हैं।
Instagram अकाउंट प्राइवेट कैसे करे Step By Step
तो अब तक हमने आपको बताया Instagram अकाउंट प्राइवेट करने के फायदे और नुकसान के बारे में।
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपना Instagram अकाउंट प्राइवेट कर सकते हैं।
अगर आप अपना Instagram अकाउंट प्राइवेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक और नियम पूर्वक फॉलो करें।
Step 1: सबसे पहले आप अपना Instagram अकाउंट ओपन कर ले अपने Instagram एप पर।
और फिर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें जो कि सबसे नीचे दाएं साइड मौजूद है जहां आपकी फोटो दिखाई दे रही होगी।
Step 2: जैसे ही आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करोगे वैसे ही ऊपर आपको दाएं साइड में 3 लाइन का ऑप्शन दिखेगा और आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Step 3: जैसे ही आप तीन लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करोगे वैसे ही नीचे आपको “settings” का ऑप्शन मिल जाएगा और आपको उस पर क्लिक कर देना।
Step 4: जैसे ही आप सेटिंग्स खोलो गे वैसे ही आपको एक “privacy” का ऑप्शन दिखेगा और आपको उसे ओपन कर लेना है।
Step 5: प्राइवेसी पर क्लिक करते के साथ ही आपको ऊपर में एक “private account” का ऑप्शन दिखेगा और आपको उसे इनेबल कर देना है।
Step 6: जैसे ही आप प्राइवेट अकाउंट पर क्लिक करोगे वैसे ही नीचे में आपसे कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा और आप को switch to private account पर क्लिक कर देना है।
तो बस ऐसा करते ही आपका Instagram अकाउंट प्राइवेट हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:
>Instagram Story पे Song कैसे लगाये
आज आपने क्या सीखा
आज हमने आपको बताया कि आप किस तरह से Instagram अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप।
साथी हमने आपको Instagram अकाउंट के प्राइवेट करने के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया।
हम आशा करते हैं कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए कारगर साबित होगा।