Google Task Mate App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए?

गूगल ने नवम्बर 2020 में Task Mate नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन लंच की हे। जिसमे गूगल आपको कुछ टास्क कम्प्लीट करने को बोलेगा और इसके बदले आप कुछ पैसा भी कमा सकते हैं। 

अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर आपका फ्री टाइम में थोड़ा बहत इनकम करना चाहते हे तो ये अप्प आपको आपके पॉकेट मनी निकालने में मदद कर सकता हे। देखा जाए तो Google अपने Google Map और Google Translate की सर्विस को टास्क मेट एप्प के माध्यम से और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको Task Mate अप्प के बारे में डिटेल्स जानकारी देनेके साथ साथ आप इसको कैसे यूज़ करसकते हे और इसका Referral Code कहाँ से मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Task Mate App क्या है?

App NameTask Mate (Early Access)
Rating4.7
App SizeVaries with device
Operating SystemAndroid, iOS

Task Mate गूगल के द्वारा बनाया गया एक मोबाइल एप्प हे जो की अभी प्लेस्टोर में उपलब्ध हे। यह एक टास्क कम्प्लीट करने वाली एप्लीकेशन है जो की आपको छोटे छोटे टास्क करने के बदले आपका local currency में आपको कुछ पैसा भी प्रदान करता हे, जिसको आप आपके बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर करसकते हो।

इस एप्प का beta version 2020 के नबम्बर महीने में गूगल प्लेस्टोरे में उपलब्ध हुआथा। बहत ही जल्द इसको इंडिया में सभी यूजर इस्तेमाल कर पाएंगे।

अभी आप इसे अपने एंड्रॉइड फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपको रेफरल कोड / इनविटेशन कोड की आवश्यकता होगी। जिसके बारे में हमने आपको नीचे पूरी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़े:

>Tiktok जैसे Indian App कौन सा है?

>Soundcloud क्या है?

>Minecraft Game क्या है?

टास्क मेट(Task Mate) को यूज़ कैसे करें?

इस एप्प का इस्तेमाल करना कोई बड़ी मुश्किल काम नहीं है।गूगल प्लेस्टोरे से इनस्टॉल करके आप इसमें रजिस्टर करसकते हे। हमने निचे इसके बारे में step by step जानकारी दी हे, ताकि आपको रजिस्टर करने में कोई परिसानी न हो।

Install करने की प्रक्रिया

Step 1: Play Store का सर्च बार में Taskmate सर्च करें और एप्प इनस्टॉल करें।

Install Google Task Mate App  Step 1

Step 2: इंस्टॉल होने के बाद ऐप खोलें और आपका Gmail ID चुनके “Get Started” पर क्लिक करें।

Install Google Task Mate App  Step 2

Step 3: अब आपके सामने Google की अवधि और स्थिति दिखाई देगी उसको आप पढ़ सकते हे और “Accept Agreement” पर क्लिक करें।

Install Google Task Mate App  Step 3

Step 4: वह भाषा चुनें जिसे आप सबसे अच्छी तरह जानते हैं, आप एक से ज्यादा भाषा का चयन भी करसकते हे।

Install Google Task Mate App  Step 4

Step 5: अब आप किसी का भी Referral Code डाल दीजिए। याद रहे ! 3 से ज्यादा बार भूल Referral Code डालने से आपका अकाउंट बान होसकती हे।

Install Google Task Mate App  Step 5

Step 6: अब उस भाषा का चयन करें जिसका आप इस एप्लिकेशन में उपयोग करना चाहते हैं

Install Google Task Mate App  Step 6

Step 7: आपका सेटअप पूरा हो चुका है, अब आप आसानी से इस एप्प को यूज़ करसकते हे और थोड़ाबहत पैसा भी कमा सकते हे।

Install Google Task Mate App  Step 7

हमने आपको एंड्राइड एप्प को इनस्टॉल करने की प्रक्रिया बता दी हे और आशा करते हे आपके फ़ोन में अभी उस एप्प इनस्टॉल होचुका हे। अगर इसमें आपको कोई भी डाउट हे तो हमें कमेंट करके जरूर बताए।

इस एप्लीकेशन में और भी बहुत कुछ है जो आपको जानना जरुरी हे, जैसेकि इसमें काम कैसे करते हे, कितने लेवल्स होते हे, invitation code कहाँ मिलेगा, इत्यादि। और आपका सभी प्रश्ना का उतर आपको निचे मिलजाएगी।

Level और Task क्या क्या है?

रजिस्टर करने के बाद जब आप इस एप्प में काम करना सुरु करोगे तो आपको 6 लेवल्स देखने को मिलसकता हे, बसेक, ब्रोंच, सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम और डाइमंड।

जब आप पहली बार यूज करेंगे तो आप बेसिक लेवल पे होंगे। लेकिन जब आप टास्क को अच्छे से कंप्लीट करते जाएंगे, आपका लेवल भी बढ़ता जाएगा। और लेवल के हिसाब से आपको ज्यादा पैसा भी मिलता जाएगा।

जैसे कि आप जानते हैं Task Mate में आप दो तरीके काम करसकते हे एक Sitting Task और दूसरा Field Tasks.

Sitting Task में आप को कुछ सेन्टेन्स का अनुबाद अपने लैंगुएज पर करने जैसा टास्क मिलसकता हे जिसको आप घर पर बैठकर करसकते हे।

Field Tasks में आपका पास में जो जगह हे उनका photos लेना और कुछ लोकेशन का नाम बताना जैसा टास्क मिलसकता हे और येसब करने केलिए आपको बहार जाना होगा।

Task Mate Invitation Code कहाँ से मिलेगा?

Taskmate Invitation Code देने के बारे में गूगल से अभी तक कोई भी official न्यूज़ नहीं आया हे। लेकिन इंटरनेट में कुछ लोग Referral Code दे रहे हे। लेकिन उसका सठिकता का दावा हम नहीं कर रहे हे।

निचे हम आपको कुछ Invitation Code प्रदान कर रहे हैं। आप उन्हें ट्राय कर सकते हैं। एक कोड को सिर्फ 3 बार ही यूज कर सकते हैं।

  • T4KMS7
  • 70HD9N
  • 05KFD9
  • 73BP20
  • ED28JC

यदि ऊपर दिए गए invitation code काम नहीं कर रहा हे तो आप निचे दिएगए बटन पर क्लिक करके हमारे ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हे, किउंकि हमें जैसेही कुछ नई कोड मिलेगा हम ग्रुप में अपडेट करदेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

भारत में Task Mate लॉन्च की तारीख कब है?

हम आपको यह बतादें की नबम्बर 2020 को भारत में Task Mate एप्प लंच हो चूका हे। लेकिन जैसेकि ये अभी Beta Version में उपलब्ध हे इसीलिए ज्यादा लोग इसको यूज़ नहीं कर रहे हे।

यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन हे इसीलिए इसको आप ios, iphone या फिर विंडोज PC में इनस्टॉल नहीं करसकते हे।

जेसिकी आप सभी जानते हे ये गूगल का ही एक प्रोडक्ट हे इसीलिए इसका दूसरा कोई वेबसाइट नहीं हे।

आखरी श्ब्द

हम आशा करते हैं की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको Task Mate के बारे में बहत सारे जानकारी मिलगया होगा।

अगर आप कोई दूसरी देश से हो जैसेकि पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश तो आप इस एप्प का APK फाइल GOGLE Download करके Install करसकते हो।

आपको हमारा लिख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a comment