नमस्कार दोस्तों
आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि गूगल पे से कैसे लोन ले सकते हैं।
दोस्तों आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में समय की बहुत ही कीमत है आजकल के समय में कोई भी व्यक्ति अपनी मूल्यवान समय को गंवाना नहीं चाहता तो इसमें लोन लेने में अपना समय बर्बाद क्यों करें इसलिए आजकल के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अब गूगल पे भी लोन देने के लिए तैयार है।
अब हम गूगल पर की मदद से भी लोन ले सकते हैं जिसमें हमें कुछ कागजी कार्रवाई कर ऑनलाइन के माध्यम से ही या लोन को अप्रूव करवा सकते हैं ।
गूगल पर के माध्यम से लोन लेने पर हमारे समय में बचत होती है एवं बहुत ही कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है और हमें बैंकों के धक्के भी नहीं खाने पड़ते।
तो आज हम जानेंगे गूगल पे से लोन कैसे मिल पाएगा एवं इसके फायदे नुकसान और हर तरह की बातें आज हमें इस पोस्ट में जानेंगे तो बने रहिए आप हमारे साथ अंत तक इस पोस्ट पर।
Google Pay से Loan क्यों लेना चाहिए
दोस्तों गूगल पे पर जहां तक पहले लोग पैसों का ट्रांजैक्शन एवं छोटे-मोटे रिचार्ज तक किया करते थे वहीं अब लोग गूगल पे पर ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मैं आपको बता दूं गूगल पेपर आपको इंस्टेंट लोन पर्सनल लोन बिजनेस लोन यह माय पर भी लोन मिल जाता है।
पर और इस पर कार लोन बाइक लोन एवं आप अपना फोन भी इस पर लोन के माध्यम से ले सकते हैं तो आप देख रहे हैं गूगल पर हमें कितनी सुविधाएं दे रहा है।
तो क्यों ना सुविधाओं का लाभ उठाएं अभी ही गूगल पेपर लोन के लिए अप्लाई करें इसके लिए कुछ सिंपल ट्रिक्स होंगे जो हम आपको इसी पोस्ट पर बताने वाले हैं।
एवं लोन से संबंधित अन्य जानकारी भी हम आपको देंगे बस आपको करना कुछ नहीं हमारे इस पोस्ट पर अंत तक बने रहना है। और पूरी जानकारी प्राप्त करना है
Google Pay से Loan लेने के फायदे
मित्रों गूगल पे पर लोन लेने पर आपको बहुत से फायदे मिलेंगे जिसकी व्याख्या हम आगे करने वाले हैं तो आइए हम एक एक करके सारे फायदों को देखते हैं कि हमें गूगल पे पर लोन लेने पर कौन-कौन से फायदे मिलेंगे।
1. कम से कम पेपर वर्क पर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
2. कम समय में ही एवं कम भागदौड़ पर आपका लोन आसानी से प्रूफ हो जाएगा घर बैठे।
3. आप गूगल पे पर 500000 तक का लोन ले सकते हैं।
4. गूगल पे पर आपको 9.35 %ब्याज दर पर आपको इंस्टेंट लोन मिल जाएगा।
5. गूगल पेपर है लगभग 3 से 6 महीने तक के लिए लोन पर ब्याज फ्री रहता है।
Google Pay से Loan लेने के नुकसान
तो दोस्तों जहां पर हमें इतने फायदे मिलेंगे वहां पर कुछ न कुछ तो नुकसान मिलेगा ही तो आइए और नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं क्या मैं क्या-क्या नुकसान मिलेगा।
1. पहला नुकसान या है कि हमें सिर्फ 500000 का ही लोन मिलेगा।
2. गूगल पे पर हमें 9 . 35% ब्याज दर लगेगा जो कि बहुत बड़ा ब्याज दर है।
3. और तो और हमें सिर्फ चार से छह महीनों के लिए ही लोन पर ब्याज 0% लगेगा उसके बाद हमें 9 . 35% ब्याज दर लगने लगेगा
Google Pay से Loan लेने के लिए क्या क्या document और Eligibility चाहिए
आप को लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह जान लेना आवश्यकता है की लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है।
तो आज के इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे कि गूगल पर से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।
तो आइए जानते हैं कि हमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता बहुत ही महत्वपूर्ण है।
- सबसे पहले तो हमें अपना आईडी प्रूफ देना होगा जिसमें आता है आधार कार्ड पैन कार्ड या वोटर कार्ड।
- दूसरा आपको आप जहां रहते हैं वहां का एड्रेस प्रूफ जैसे कि रेंट एग्रीमेंट या बिजली बिल।
- तीसरा में आता है आपको अपना बैंक स्टेटमेंट देना होगा जैसे कि आपकी बैंक में कितने पैसे हैं आप कितना कमाते हैं इसका सारा व्याख्या आपको देना होगा।
- और एक अंतिम चीज आपको अपनी एक फोटो देनी होगी और आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। बस यही कुछ आसान से डाक्यूमेंट्स आपको लगेंगे लोन के लिए।
Google Pay से Loan कैसे लेते हैं Step By Step Process
तो दोस्तों अब बारी आती है कि हम गूगल पर से लोन कैसे लें तो इसका भी प्रोसेस हम आपको बता रहे हैं ।
Step 1-सबसे पहले आपको Google Pay एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
Step 2- इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
Step 3- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इसके साथ जोड़ देना है।
Step 4- इसके बाद आपको बिज़नेस और बिल वाला ऑप्शन होम पेज पर मिलेगा।
Step 5- इसके बाद आपको उस पेज पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको फाइनेंस वाले ऑप्शन में जाना है।
Step 6- इसके बाद आपको यहाँ पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन मिल जाएगी।
Step 7- इसके बाद आपको इसमें में कोई भी लोन कम्पनी चुन लेना है।
Step 8- इसके बाद इसमें आपको ईमेल डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
Step 9- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाला है।
Step 10- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी है।
Step 11- इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को इसमें डाल देना है।
Step 12- इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी इसमें डाल देनी है।
Step 13- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी डाल देनी है।
Step 14- इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
Step 15- इसके बाद आपको कम्पनी की तरफ से कॉल आएगा।
Step 16- इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा और आपको लोन आपके बैंक खाते में इंस्टेंट मिल जाएगा। अब आप इस लोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
Google Pay से Personal Loan क्या है
जब भी हम अपने पर्सनल काम के लिए लोन लेते हैं तो वह लोन पर्सनल लोन कर रहा था है जिसके लिए हमें गूगल पर 500000 तक का लोन देता है एवं 6 महीने से 5 साल के लिए यह लोन हमें 9.35% के ब्याज दर पर मिलता है।
इसे भी पढ़ें:
>Phonepe से Loan कैसे लेते हैं
>Yono SBI से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं
Google Pay से Business Loan क्या है
जब हम कोई भी बिजनेस स्टार्ट करते हैं या नहीं कुटीर उद्योग या लघु उद्योग तो उसके लिए जब हम लोन लेते हैं वह बिजनेस लोन कहलाता है इसमें भी हमें 500000 तक के लिए लोन मिलता है और 6 महीने से 5 साल तक के लिए लोन मिलता है इस पर भी अभी 9 .35 प्रतिशत का ही ब्याज दर लगता है।
Google Pay EMI Loan क्या है
गूगल पे पर ईएमआई लोन प्राप्त होता है जिसे आप छोटे-छोटे किस्तों में देते हैं उसे ईएमआई लोन कहते हैं इस लोन को भी बाकी सब लोग के ही मुताबिक लोन के अमाउंट एवं ब्याज दर वही लगता है बस आपको यह अमाउंट छोटे-छोटे किस्तों में देना पड़ता है जिसके लिए कुछ महीनों का अंतराल दिया रहता है।
लोग ये भी पूछते हैं(FAQs)
Google Pay से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा
गूगल पे हमें ₹500000 तक का लोन दिलवाने में सहायता करता है।
Google Pay से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है
गूगल पे पर हमें लोन 6 महीने से लेकर 5 साल के लिए मिलता है।
Google Pay Instant Loan कितना ब्याज लेता है
गूगल पेपर हमें इंसटिड लोन पर ब्याज 9.35% के दर से मिलता है
Google Pay लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?
गूगल पे लोन का इस्तेमाल हम अपनी पढ़ाई एवं पर्सनल लोन बिजनेस में एवं अन्य तरह की बहुत ही उपयोगी कार्यों में इसका इस्तेमाल हम करते हैं।
Google Pay Loan Customer Care Number क्या है
गूगल पे लोन कस्टमर केयर का नंबर हम यहां पर दे रहे हैं आप इस नंबर पर कांटेक्ट कर सारी जानकारी और विस्तार पूर्वक से ले सकते
1-800-419-0157
यह नंबर गूगल पे लोन कस्टमर केयर नंबर है।
5 thoughts on “Google Pay से Loan कैसे लेते हैं 2021 [Step By Step Guide]”