घर बैठे Job for ladies in Hindi

दोस्तों जैसा कि आप जान रहे हैं कि हमारे देश की महिलाएं अब पहले जैसी नहीं रही हैं वह अब अपने दम पर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं। आज हमारे देश की लगभग सारी महिलाएं जागृत हो गई है और पढ़ी-लिखी भी हैं जिसके चलते वह काम की तलाश में है ताकि वो अपने पैरों पर खड़ा हो सके। 

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताएंगे जिससे महिलाएं अपने घर बैठकर आसानी से कर सकती है और पैसे कमा सकते हैं। 

तो अगर आप ऐसे कामों के बारे में जाना चाहते हैं जिससे महिलाएं अपने घर बैठे आसानी से कर सके और पैसे कमा सके तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि हमारे इस आर्टिकल को तक पढ़ने के बाद ही आपको यह समझ में आया कि कौन-कौन से ऐसे काम है जिससे महिलाएं घर बैठकर आसानी से कर सकती और पैसे कमा सकते हैं। 

Blogging

हम आपको बता रहे हैं कि blogging एक बहुत ही बढ़िया जरिया है घर बैठे पैसे कमाने का आप इस पर अपना खुद का वेबसाइट बना सकते हैं और आप अपनी वेबसाइट को गूगल पर rank करवा कर पैसे भी कमा सकते हैं इसको काम को आपको अपने घर से ही करना है आप जिस जगह पर है उसी जगह से इस काम को कर सकते हैं आपको इस काम को करने के लिए कहीं ऑफिस में या कहीं दूर नहीं जाना है आप जहां भी हैं वहां से इस काम को आसानी से कर सकते हैं। 

हम आपको बड़ा दे कि अगर आप free मे website बनाना चाहते है तो आप blogger से बना सकते है। लेकिन अगर आपको बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की website बनानी है ती आपको कुछ रुपए खर्च करने होंगे। जिससे आप word press पर अपना वेबसाइट बना सकते है। 

Freelance

हम आपको बता दे कि freelancer एक प्रकार का वेबसाइट है जहा पर दुनिया के तमाम लोग अपना अलग अलग काम लेकर के आते है। अगर आप चाहे ती freelancer पर काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है। 

इसपर हर तरह के काम आते है आपको जिस तरह का काम करना आता है या आपको जिस काम को करना अच्छा लगता है आप उस काम को चूस करके पूरा कर सकते है। इस फील्ड में आपको एक और फायदा भी है की आप जब चाहें तब इस काम से छुट्टी ले सकते है। और अपना पर्सनल काम कर सकते है। 

YouTuber

आप youtube पर भी काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको youtube पर अपना एक channel बनाना होगा। उसके बाद आपको एक फील्ड चूज करना है कि आप किस फील्ड में काम करना चाहते है। जैसे education, coocking, music,  tutorials आदि किसी भी एक फील्ड मे आप काम कर सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है। 

Youtube पर पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर कम से कम हजार subscribe बहुत करना जरूरी है क्योंकि हजार subscribe होने के बाद ही youtube की तरफ से आपको एड दिया जाता है और आपको ऐड मिलेगा तभी आपको पैसे मिलेंगे उसके बाद आपको आपके video पर गए views ke अनुसार आपको पैसे मिलेंगे। 

इसे भी पढ़े:

>घर बैठे कमाने का तरीका।

>Multinational Company में Job कैसे पाये?

Sell Products Online

मार्केट में कई सारी ऐसी कंपनियां है जिन्हें अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन sell के लिए आदमियों की जरूरत है और आप ऑनलाइन प्रोडक्ट aell करना जानते हैं या आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन sell करवा सकते हैं तो आप घर बैठे आसानी से बहुत पैसे कमा सकते हैं। 

क्योंकि आगा आप किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन sell करवाते है तो आपको उस कंपनी द्वारा उस प्रोडक्ट के price का 10% दिया जाएगा जिससे आपको कमीशन के रूप में 10% तो मिलेगा ही साथ में साथ आपको अपना पेमेंट भी मिलेगा। अगर आप चाहे तो offline भी priduct sell कर सकते है और पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको घर से बाहर घूमना पड़ेगा। 

Content writing

अगर आपको लेखनी प्यारी है और आप लिखना जानते हैं तो आप अपने लेखनी की मदद से ही पैसे कमा सकते हैं। आप अगर चाहे तो किसी के वेबसाइट पर आर्टिकल लिख करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं आप जिस चीज को पढ़ रहे हैं यह भी एक प्रकार का आर्टिकल है आपको इसी प्रकार के आर्टिकल्स लिखने हैं जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे और आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

आर्टिकल लिखने के लिए आपको कुछ टॉपिक मिलेंगे अगर आपको उस टॉपिक के बारे में पहले से जानकारी है तो आप अपनी जानकारी को शब्दों में लिख देंगे लेकिन अगर आपको पहले से जानकारी नहीं है तो आप google से या फिर YouTube के माध्यम से उस टॉपिक के बारे में पहले खुद जानकारी ले और उसके बाद आप आर्टिकल के माध्यम से उस जानकारी को दूसरों को दें। 

निष्कर्ष 

हमने आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताया की महिलाए भी घर बैठे किस किस कम को करके आसानी से पैसे कमा सकती है। तो उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी। 

तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिए ताकि आपके दोस्त भी इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी ले सके की महिलाए किस किस काम को घर बैठे आसानी से कर सकती है और पैसे बीएच कमा सकती है। 

अपने दोस्तो के साथ साथ आप इसे अपने सोशल मीडिया जैसे whatsapp, facebook, instagram पर भी शेयर करे। इसके साथ ही आप हमको कॉमेंट करने यह जरूर बताए की आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा। 

Leave a comment