नमस्कार दोस्तों
मित्रों आज के इस पोस्ट में यह जानेंगे कि मोबाइल से गैस बुकिंग कैसे करेंगे।
आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ऑनलाइन या मोबाइल का महत्व तो बहुत है पर आज हम एक ऐसे काम के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें करने में लोगों का बहुत टाइम जाता है।
जी हां मित्रों गैस बुकिंग जैसा कि पहले हम करते थे गैस बुकिंग के लिए लाइनों में लगकर बुक करवाना उसके बाद फिर गैस का इंतजार पैसा नहीं अब हम मोबाइल के सहारे गई गैस बुकिंग कर सकते हैं।
तो मित्रों मोबाइल के जमाने में gas booking अब अपने मोबाइल की ही सहारे से कर सकते हैं आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि मोबाइल से कैसे और किन किन ऐप के थ्रू हम यह काम कर सकते हैं।
तो बने रहिए अंत तक हमारे साथ इस पोस्ट पर और जानिए पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक।
मोबाइल से गैस बुकिंग करने का फायदा
मित्रों जहां तक बात करें मोबाइल से गैस बुकिंग करने का फायदा क्या है।
तो चलिए जानते हैं कि मोबाइल ऐप से या मोबाइल से गैस बुकिंग करने का फायदा क्या-क्या है वह भी विस्तार पूर्वक ।
- दोस्तों सबसे पहली बात तो यह है कि आपको गैस बुकिंग के लिए लाइन में लगना नहीं पड़ेगा।
- आप कई दिनों तक इंतजार करते थे गैस बुकिंग के लिए लाइन में लगकर तब जाकर कहीं आपका नंबर आता था अब वह इंतजार आपको क्या करना है अपना फोन उठाइए और मोबाइल से ही गैस बुकिंग कीजिए।
- एवं दोस्तों अलग-अलग ऐप से गैस बुकिंग करने पर कई तरह की प्रॉफिट नजर आती है।
- मोबाइल से कैसे बुकिंग करने पर आपको कई तरह की छूट एवं कैशबैक भी आता है।
और बहुत सी ऐसी ही फायदेमंद आते हैं जो कि आपको मोबाइल से गैस बुकिंग करने पर मिलेंगे और इसी तरह की बहुत सी जानकारी आपको आगे मिलने वाली है तो बने रहिए अब तक हमारे साथ इस पोस्ट पर।
ऑनलाइन मोबाइल से गैस बुकिंग करने का प्रक्रिया
मित्रों ऑनलाइन मोबाइल से गैस बुकिंग कैसे करें इसकी प्रक्रिया भी हम जानेंगे इसी पोस्ट पर तो बने रहे हमारे साथ अब तक और जानते हैं पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक कि किस प्रकार से हम मोबाइल से गैस बुकिंग कर सकते हैं ।
Step 1 – सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
Step 2 – इस होम पेज पर आपको Place Order Online का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से आपको Online का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 3 – ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस लॉगिन फॉर्म के नीचे Registration Now का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step 4 – लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम , मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
Step 5 – सभी जानकारी भरने के बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा। जिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूज़र नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
Step 6 – लॉगिन करने के बाद आपके सामने डेशबोर्ड खुलेगा। इस पर LPG का लिंक दिखाई देगा ।लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलने पर Book Your Cylinder पर क्लिक करना होगा ।
Step 7 – इसके पश्चात् आपके सामने आगे का पेज खुलेगा उसके बाद online के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।विकल्प पर क्लिक करने के बाद बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा ।फिर सभी जानकारी भरकर Book Now पर क्लिक करे।
Step 8 – बुकिंग होने के बाद बुकिंग नंबर सामने आएगा उसे नोट कर ले ।इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS में आपको बुक होने की जानकारी मिल जाएगी ।
WhatsApp से गैस बुकिंग कैसे करें
मित्रों आपको यह जानकर और भी खुशी होगी क्या व्हाट्सएप से भी गैस बुकिंग कर सकते हैं तो कैसे कर सकते हैं यह भी हम आपको बताएंगे।
तो चलिए जानते हैं क्यों व्हाट्सएप से गैस बुकिंग कैसे करें पूरी विस्तार पूर्वक ।
व्हाट्सएप से गैस बुकिंग कैसे करें इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-
Step 1 – सर्वप्रथम आपको इंडेन गैस बुकिंग का व्हाट्सएप नंबर(7588888824) अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा।
Step 2 – अब आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप खोलना होगा।
Step 3 – अब आपको अपने कांटेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करना होगा।
Step 4 – इसके पश्चात आपको यह सेव किए हुआ नंबर की chat खोलनी होगी।
Step 5 – अब आपको REFILL लिखकर इस नंबर पर भेजना होगा।
Step 6 – इस प्रकार आप व्हाट्सएप के माध्यम से गैस बुक कर पाएंगे।
Step 7 – इसी के साथ आप अपना बुकिंग स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं जिसके लिए आपको STATUS# लिखकर भेजना होगा।
कुछ इसी प्रकार आपको व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा।
SMS से गैस बुकिंग कैसे करें
SMS से गैस बुकिंग कैसे करें यदि हम आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं विस्तार पूर्वक।
Sms से गैस बुकिंग करने की पूरी प्रक्रिया यहां दी गई है ।वह कुछ इस प्रकार है:-
Step 1 – देश के जो नागरिक SMS के ज़रिये गैस सिलेंडर बुक कराना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर SMS Box में जाकर SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > to xxxxxxxxxx. अपने क्षेत्र के गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेज दें ।
Step 2 – बुकिंग स्वीकार होने के पश्चात आपको बुकिंग नंबर आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा ।
Paytm से गैस बुकिंग कैसे करें
पेटीएम से भी हम गैस बुक कर सकते हैं इसके लिए भी हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं तो चलिए जानते हैं विस्तार पूर्वक।
Step 1 – सर्वप्रथम हम पेटीएम ऐप को ओपन कर लेंगे।
Step 2 – स्क्रीन पर नजर आ रहे ‘रिचार्ज और बिल ‘पर क्लिक करें।
Step 3 – उसके ‘book a cylinder’ option पर क्लिक करें।
Step 4 – इसके बाद प्रोवाइडर कर नाम सेलेक्ट करें।
Step 5 – अपना कंजूमर नंबर /मोबाइल नंबर / 17 नंबर का एलपीजी आईडी एंटर करें।
Step 6 – इसके बाद प्रोसेट पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपको सामने स्क्रीन पर जानकारी आ जाएगी। जानकारी सही करने के बाद प्रोजेक्ट टू पर क्लिक करें।
और इसके बाद आपका एलपीजी यानी कि गैस बुक हो जाएगा।
Jio Phone से गैस बुकिंग कैसे करें
अगर आप जियो फोन से गैस बुकिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए एक सिंपल सी तरीके हैं इसका इस्तेमाल कर रहा हूं जियो फोन से गैस बुक कर सकते हैं।
सामान्य इंडियन गैस बुकिंग नंबर है 7718955555। इस नंबर से एलपीजी गैस केवल ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके ही बुक की जा सकती है। यदि ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन गैस रिकॉर्ड में दर्ज है आईवीआरएस 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी से पहचान लेगा और ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी।
इस प्रकार से जिओ फोन से गैस बुक कर सकते हैं।
Amazon से गैस बुकिंग कैसे करें
एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर कैशबैक पाने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद आप अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर का विकल्प चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर दर्ज कराएं. इसके बाद आपको अमेजन पे के जरिए पेमेंट करना होगा. एक बार एक्टिव बुकिंग के लिए पेमेंट होने के बाद आपको गैस डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी की ओर से बुकिंग आईडी मिलेगी. इसका मतलब ये हुआ कि अब एलपीजी सिलिंगड के लिए भुगतान हो चुका है।
इसे भी पढ़ें:
>लघु उद्योग के लिए लोन कैसे अप्लाई करें
>Dhani One Freedom Card Online Apply कैसे करें
Google Pay से गैस बुकिंग कैसे करें
अगर आप गूगल पे से गैस बुकिंग करना चाहते हैं तो हम उसकी पूरी जानकारी आपको दे रहे हैं इस प्रक्रिया को फॉलो करते आप गूगल पे से गैस बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।
Step 1 – सबसे पहले आप सिक्योरिटी पिन डालकर अपना गूगल पे ओपन करें।
Step 2 – इसके बाद न्यू पेमेंट पर टैप करें। यह सबसे नीचे नीले आकल के रूप में दिखेगा।
Step 3 – फिर इसके बाद आपको बिल पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा। वहां पर क्लिक करना है।
Step 4 – फिर आप स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएंगे तो एलपीजी सिलेंडर बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर क्लिक करना होगा।
Step 5 – इसके बाद आपके सामने भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस की लिस्ट सामने आ जाएगी। आपके जिसके भी ग्राहक हों, उसे टैप करें।
Step 6 – आप गूगल पे पर पहली बार अगर गैस बुक कर रहे हैं तो आपको Get Started में क्लिक करने के बाद आपको अपनी अकाउंट डिटेल का लिंक करना होगा।
Step 7 – इसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ एलपीजी आईडी दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको अपना अकाउंट नाम भी भरना होगा। इस तरह से आपकी पूरी डिटेल लिंक हो गई।
Step 8 – इसके बाद अगले पेज में आप वेरीफाई करने के लिए कस्टमर अकाउंट डिटेल देख सकते हैं कि आपने कस्टमर आई डी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सही भरा है या नहीं। आपका रजिस्टर्ड नाम नीचे दिखाई देगा।
Step 9 – अगर आपकी पूरी डिटेल सही है तो लिंक काउंट में जाकर टैप करें। आप जिस गैस एजेंसी के ग्राहक हैं उससे आपका गूगल पे में लिंक हो जाएगा। यह केवल बार भरना होता है। जब आप दोबारा बुकिंग करेंगे तो आपके लिए आसान हो जाएगा।
Step 10 – आपका बिल स्टेटस अगले पेज में दिखेगा। एलपीजी सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट करने के लिए आपको पे बिल के ऑप्शन में जाना होगा। पेमेंट करने से पहले आप बिल की डिटेल भी देख सकते हैं।
Step 11 – फिर इसके बाद आप Proceed to pay पर क्लिक करें और पेमेंट करने के लिए गूगल पे पिन दर्ज करें।
Step 3 – अगर किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको संबंधित एलपीजी के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
ऑनलाइन गैस बुकिंग नंबर
97080 24365 यह ऑनलाइन गैस बुकिंग नंबर है।
ऑनलाइन गैस बुकिंग नंबर
97080 24365 यह ऑनलाइन गैस बुकिंग नंबर है।
भारत गैस बुकिंग ऑनलाइन नंबर
भारत गैस का बुकिंग ऑनलाइन नंबर यह है – 9431156789
इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग
इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग नंबर यह है 7718955555
इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें
Ans:-इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें इसकी प्रक्रिया ऊपर दी गई है एवं इसका बुकिंग नंबर भी दिया गया है इसे पढ़कर एवं प्रक्रिया को फॉलो कर आप बुकिंग कर सकते हैं।
इंडेन गैस बुकिंग नंबर राजस्थान
इंडियन गैस बुकिंग नंबर राजस्थान का यह है-97852 24365
भारत गैस बुकिंग नंबर टोल फ्री
भारत गैस बुकिंग नंबर यह है। –1800224344
उज्ज्वला गैस बुकिंग नंबर
9493823456 यह नंबर उज्जवला गैस बुकिंग नंबर है।