Flash Sale क्या होता है? और कैसे खरीदें,,,

आज कल के दौर में लगभग सभी लोग Smart Phone Use करते है या Smart Phone Use करना पसंद करते है। सभी लोग इसी तक मे रहते है कि कब कोई Smart Phone अपनी Flash Sale निकाले ताकि हम अपने लिए Phone Cheap Price मे ज्यादा Features वाला खरीद सके। 

आप सभी के मन में यह सवाल जरुर उठ रहा होगा कि आखिर Flash Sale है क्या और आप इस Flash Sale से अपना Phone कैसे करे। जब भी किसी Company द्वारा Flash Sale निकाला जाता है तो वो Flash Sale कुछ ही Second मे खत्म हो जाता है। 

तो अगर आप जानना चाहते है कि Flash Sale क्या है और आप इससे अपना Phone सस्ते दामो मे कैसे खरीद सकते है। तो हमारे इस Article को अंत तक पढ़िए मै आपको यकीनन कह सकता हूं कि आपको यह बिल्कुल आसानी से समझ मे आ जाएगा कि Flash Sale क्या होता है और इससे अपना Phone कैसे खरीदे। 

Flash Sale क्या है?

Flash sale एक तरह का online market है। जिसे सभी company अपनी अपनी products को बेचने के लिए लगती है। जैसे readmi, realmi आदि smart phone companies अपना stokes लेकर flash sale मे आती तो है लेकिन का ही ये नहीं बताती की उनके पास कितना stoke है। 

अगर company के पास one lakh stoke है लेकिन खरीदने वालो कि संख्या five lakhs से भी अधिक है तो जाहिर सी बात है कि company का smart phone जल्दी बिक जाएगा। 

अधिकतर देखा गया है कि flash sale मे उन्ही smart phones को बेचा जाता है जिसका दाम कम हो और उसमें features ज्यादा हो। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि लोग ऐसे smart phone को ज्यादा पसंद करते है और लोग इसे जल्दी खरीद लेते है। 

Flash Sale क्यूँ होता है?

आमतौर पर जब किसी कंपनी का smart phone market में कम बिकने लगता है तो अपने ग्राहकों को जाकृत करने के लिए flash sale निकाल देती है। या फिर जब कोई smart phone company अपना कोई new model में launch करती है तो flash sale लगाती है ताकि लोगो को उस company के new model के बारे में पता चल जाएं। 

इसे companies इस लिए market में लाती है ताकि उनका product कम समय मे ज्यादा खरीदा जाए। इससे उनका product भी बिक जाता है और समय भी काफी कम लगता है। इससे companies को कम समय में ज्यादा फायदा होता है। 

Flash Sale से Smart Phone खरीदने से पहले इन बातो का रखे ध्यान – 

जैसे कि आप सभी जानते है कि जब भी कोई company flash sale लगाती है तो उनकी सारे smart phones कुछ ही second में out of stoke हो जाते है और आप flash sale से smart phone नहीं खरीद पाते है। 

तो हम आपको कुछ बाते बताते है जिससे आपको flash sale से अपना smart phone खरीदने के मदद मिलेगी। 

सबसे पहले आपको ऐसी जगह जाना होगा जहा पर आपका internet speed तेज चलता हो क्योंकि internet slow चलने से बने बनाए काम बिगड़ जाते है। 

आप flash sale लगने से पहले ही यह बात ध्यान रखे कि आपको कितना ram और storage का फोन चाहिए और आपको कौन सा colour चाहिए। जिससे आपको सभी फोन को देखना नहीं पड़ेगा। आप डायरेक्ट उसी फोन पर click करे जिसे आपने use किया है। 

अगर आप flash sale से smart phone खरीदने जा रहा है तो आप पहले से ही उसके website को log in कर ले जिससे आपको उस समय उस website को खोलने में कम time लगेगा। 

Amazon और Flipkart से Flash Sale में कैसे खरीदें

अगर आप Amazon और Flipkart के flash sale से अपना smart phone खरीदना चाहते है तो हम आपको नीचे कुछ बाते बताते है जिसकी मदद से आपको Amazon और Flipkart के flash sale से smart phone खरीदने मे आसानी होगी। 

Flipkart और Amazon एक website है जिससे आप online सम्मान खरीद सकते है। इसलिए ज्यादातर smart phone company अपना flash sale इन्हीं website पर निकलती है। 

अगर आप Flipkart और Amazon तो सबसे पहले आपको अपने mobile मे chrome App को खोल लेना है और इसके search box में Flipkart या Amazon search कर लेना है। आप चाहे तो इसे अपने smart phone या laptop मे download भी कर सकते है। 

उसके बाद आपको उसके search box मे जाकर flash sale type करना है उसके बाद आपको वहा पर notify me का option दिखेगा। जिस पर आपको click कर देना है। उसके बाद जब भी flash sale होने वाला होगा तो उसके 20 मिनट पहले आपके पास message आ जाएगा। 

जिससे आप flash sale से अपना smart phone आसानी से खरीद सकते है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

अब हम आपको इससे सबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों के उतर बताएंगे। 

Flash Sale के बाद कितने दिनों में Mobile Phone Market में मिलजाती है?

जब Company अपना नया Model Launch करती है तो वह Flash Sale निकलती है ताकि लोग इसके बारे में जान जाए और उसके तीन से चार दिनों के बाद वह phone market में भी आ जाता है।

Flash Sale में क्या-क्या Problem होती है?

Flash Sale मे सबसे बड़ी Problems ये होती है कि आप जो Phone खरीदना चाहते है वो Phone बहुत ही जल्द Out of Stoke हो जाता है। इसमें ये भी Problem होता है कि आपको पता ही नहीं चलता कि Flash Sale कैसे लगा। 

Flipkart पर 10 Mobile साथ में आर्डर कैसे करे Flash Sale में?

Flipkart पर जब भी Flash Sale लगता है तो आप जैसे ही एक Mobile Order करते है तो उसके बाद फोन Out of Stoke हो जाता है। तो आपको पहले से ही सतर्क रहना होगा।

आपको ऐसी जगह जाना होगा, जहा Internet Speed अच्छी हो आपको ये पहले से तय करना होगा की आपको कितना RAM और Storage के Phone चाहिए। आपके पास इतनी तैयारी रहेगी तब आप जल्दी जल्दी Smart Phone Order कर सकते है।

MI Flash sale में book किया Phone कब आएगा?

Mi flash sale पर बुक किया फोन आपके पास दो से तीन दिनों के आंदर आ जायेगा। 

निष्कर्ष 

आज हमने आपको इस Article मे बताया कि आप कैसे Flash Sale क्या होता है, आप इससे अपना Phone कैसे खरीद सकते है, हमने आपको कुछ बाते ऐसी भी बताई जिससे आपको Flash Sale से Phone खरीदने मे आसानी हो। 

तो अगर आपको ये article अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ share करें और आप इसे अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram पर भी share कर सकते है। 

अगर आपको हमारा ये Article अच्छा लगा तो हमे Comment करके जरूर बताए। 

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment