आप सभी लोग यह बात लगभग जान रहे होंगे कि whatsapp के नए वर्शन के आने से कई लोग खुस नहीं है. जिसके कारण वे लोग टेलीग्राम जैसे app से जुड़ने लगे है.
लेकिन हम आपके लिए आज इस आर्टिकल मे टेलीग्राम से भी अच्छा और सुरक्षित app लेकर आए है. उस app का नाम delta chat app है.
हम आपको बता दे कि टेलीग्राम app को आप जैसे ही अपने स्मार्ट फोन मे इंस्टॉल करते है तो telegram उन सब लोगो तक यह message पहुंचा देता है कि आप telegram के यूजर है गए है.
लेकिन एक बात है यह उन्ही लोगो के यह मैसेज पहुंचाता है जिसके पास आपका नंबर पहले से है.
लेकिन हम जिस app के बारे में हम आपको बताने जा रहे है ये email id से लॉगिन करने वाला app है. और यह बहुत सुरक्षित app है.
तो अगर आप delta chat app के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे उस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस app के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Delta chat app क्या है?
App Name | Delta Chat |
Rating | 4.2 |
Size | 53MB |
Operating System | Android & iOS |
Updated | 9 days ago |
Offered by | Merlinux |
1.सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन कर लेना है. उसके बाद आपको उसके सर्च बॉक्स में delta chat app लिखकर सर्च करना है. उसके बाद जो आपको सबसे पहला ऐप दिखे उसको उसपर क्लिक करना है.
2.उसके बाद वहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3.आप जैसे ही डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही यह डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही देर में आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाएगा और आप इसका उपयोग आसानी से कर पाएंगे.
4.अगर आप चाहे तो इस ऐप को क्रोम ब्राउजर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप chrome ब्राउज़र से इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आपको क्रोम ब्राउज़र से इस ऐप को डाउनलोड करने में आसानी होगी.
1.सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउज़र खोल लेना है.
2.उसके बाद उसका सर्च बॉक्स में डेल्टा चैट ऐप लिखकर सर्च करना है.
3.उसके बाद आपके सामने जो सबसे पहला वेबसाइट आएगा उस वेबसाइट पर क्लिक करके ओपन कर लेना है.
4.उसके बाद वहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
आप जैसे ही डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वैसे ही यह आपके स्मार्ट फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. और कुछ ही देर के बाद यह आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाएगा और आप इसका उपयोग भी कर पाएंगे.
इसे भी पढ़े:
डेल्टा चैट app का उपयोग कैसे करे?
दोस्तों इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. आप इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन फिर भी अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल अच्छे तरीके से नहीं कर पा रहे हैं तो घबराइए मत हम आपको बताते हैं कि आप इस ऐप का उपयोग कैसे कर सकते हैं.
आप जैसे ही इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपके फ्रेंड लिस्ट में एक भी फ्रेंड नहीं होंगे जिसके लिए आपको दूसरों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी होगी.
अगर आप इस पर अपना फोटो लगाना चाहते हैं बिल्कुल डीपी की तरह तो आपको ऊपर थ्री डॉट्स पर क्लिक करने हैं. उसके बाद आपको वहां पर साइड में कुछ आदमी की तरह का दिखेगा जैसे आप को व्हाट्सएप में दिखता है जब कोई डीपी नहीं लगाया रहता है तो। वैसा ही आपको वहां पर दिखेगा.
आप उस पर टच करके अपना डीपी लगा सकते हैं. और आपका डीपी वहीं केवल वहीं देख पाएगा जिसे आप दिखाना चाहते हैं और कोई नहीं देख पाएगा.
अन्तिम शब्द
आप हमारे इस आर्टिकल को यहां तक पढ़े इसके लिए हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में बताई गई सारी बातें आपको बिल्कुल ही अच्छे से समझ में आ गई होगी.
इसके साथ ही आप डेल्टा चैट ऐप के बारे में सब कुछ जान गए होंगे तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें.
अगर आप चाहे तो इसे अपने instragrame, facebook और व whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं इससे आप से जुड़े सभी व्यक्तियों को इसके बारे में पता चल जाएगा.
अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
3 thoughts on “Delta chat app क्या है?”