Clubhouse App क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

आजकल लोग content को पढ़ने से ज्यादा सुनने में रूचि रखते हैं, जो content audio का format में होता है उसको Podcast बोलते है। ऐसे ही एक Social media app जिसका नाम Clubhouse App है।

आज हम आपको हाल ही में Elon Musk के द्वारा Tweet किएजाने वाला app Clubhouse के बारे में बिस्तृत जानकारी देनेवाले है। लिखने से पहले हम आपको वादा करते हैं की इस article को पूरा पढ़ने के बाद आपको Clubhouse audio cha‪t‬ application के बारे में और कोई भी संदेह नहीं रहेगी।

Clubhouse App Kya Hai?

‎Clubhouse
‎Clubhouse
Price: Free

Clubhouse App एक Audio Based social network platform है, जिसको हर कोई Join नहीं करसकता! इसको इस्तेमाल करने के लिए किसी दोस्त से invite link लेना जरुरी है। और अभी के समय पर ये app सिर्फ Apple App Store में ही उपलब्ध है। मुझे इसका सबसे अच्छा चीज ये लगा की यह किसी का भी डाटा और ऑडियो अपने server में स्टोर करके नहीं रखता।

अपने बहुत सारे social media application चलाया होगा और आजकल Phone Call से ज्यादा लोग चैटिंग करना पसंद करते है। लेकिन Clubhouse एक ऐसा app हे जिसमे आप अपने voice के जरिए चाट करने के साथ साथ दूसरों की बार्तालाप भी सुनसकते है।

Clubhouse App Elon Musk Tweet

इसे भी पढ़े:

>Tiktok जैसे Indian App कौन सा है?

>Soundcloud क्या है

>Minecraft Game क्या है

Clubhouse App Kisne Banaya Hai ?

Clubhouse App को Google में काम कर चुके Rohan Seth और Pinterest में काम करचुके Paul Davison’s ने बनाया है।

क्या Clubhouse App safe है?

हा यह app आपके लिए बहुत ही safe है क्युकी ये आप आपके किसी भी personal data को चुराती नहीं है। ये आपके सारे details को safe रखती है।

कोई भी व्यक्ति बिना आपके मर्जी से आपका data इस app से नहीं निकल सकता है। यह तक की अगर आप भी अपना password भूल जाते है तो आपको अपना ही data जानने मे कठिनाई होगी।

तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि यह app अपने users को कितना security प्रदान करता है।

Club House app features in hindi

Lockdown के समय में कुछ लोगो द्वारा इस पर online chat होना शुरू हुआ और धीरे धीरे यह बढ़ता गया अभी यह आगे बढ़ ही रहा था कि इलों mask ने आपने इस interview में इसका नाम ले लिया और ये और ज्यादा गति से आगे बढ़ने लगा। और आज इसके लगभग दस करोड़ users है।

इसमें काफी ज्यादा features भी है। जैसे कि आप इसमें अलग अलग तरह कि category बना सकते है। आप इसमें किसी से भी चैट से या ऑडियो से direct बात कर सकते है। इसके साथ और भी कई features इस app मे है।

clubhouse app download कैसे करे?

दोस्तो आप इस app का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब app इसे अपने Phone मे या अपने computer मे download कर लेंगे।

तो चलिए अब हम आपको नीचे कुछ steps बताते है जिसकी मदद से आप आसानी से clubhouse app को अपने फोन या laptop मे download कर सकते है।

अगर आप अपने फोन मे इस app को download करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने फोन मे app store को ओपन कर ले।

उसके बाद आप इसके search box मे club House लिखकर के search करे।

उसके बाद आपको clubhouse app मे जाना है वहा पर आपको download का option दिखाई देगा उस पर click कर के आपको इसे download कर लेना है।

अगर आप इस app को अपने laptop मे download करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने laptop के blue stack को ओपन कर लेना है और इसके search box मे club House लिखकर search करना है।

उसके बाद आपको clubhouse के option पर click करना है और उसके बाद आपको download का option दिखेगा। आपको उस पर click कर के इसे डाउनलोड कर लेना है।

इतना करने के बाद निश्चित ही ये app आपके फोन या laptop मे download हो जाएगा और आप इसका आसानी से उपयोग भी कर सकते है।

Club House app पर अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तो अगर आप इस app का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इस app पर अपना account भी बनाना होगा। आपको इस पर आपका account बनाने के लिए किसी दूसरे user से आपको अपने आप को invite कराना होगा। तभी जाकर आप इस app पर अपना account बना सकते है।

आपको इसपर अपना account बनाने के लिए आपको अपना email id या फिर अपना mobile number देना होता है।

Club House app कैसे Use करे?

इस आप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप जैसे ही इस app पर अपना account बना लेते है तो आप club या किसी खास व्यक्ति से चैट कर सकते है।

आप पहले से बने chat room मे जाकर उस रूम में होनेवाली गतिविधियों को जान सकते है। उस रूम में चकनौ वाले topics के बारे में आप सुन सकते है और उसमे हिस्सा भी ले सकते है।

Computer या laptop मे club House का उपयोग कैसे करे?

आप चाहे तो इस app का उपयोग अपने computer या laptop मे भी आराम से कर सकते है।

इस आप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप जैसे ही इस app पर अपना account बना लेते है तो आप club या किसी खास व्यक्ति से chat कर सकते है।

आप पहले से बने चैट रूम मे जाकर उस रूम में होनेवाली गतिविधियों को जान सकते है। उस रूम में चकनौ वाले topics के बारे में आप सुन सकते है और उसमे हिस्सा भी ले सकते है।

अंतिम शब्द

आप हमारे इस article को यहां तक पढ़े इसके लिए मै आपका आभारी हूं। मै आशा करता हूं कि इस आर्टिकल मे मैंने क्लब हाउस के बारे में जो भी जानकारी आपको दी है जैसे क्लब हाउस क्या है? आप इसे कहा से और कैसे download कर सकते हैं? आप इसका यूज कैसे करे? आपको बिल्कुल अच्छी तरह से समझ मे आ गया होगा।

तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि आपके दोस्त भी क्लब हाउस app के बारे में जान जाए। अगर आप चाहे तो इसे अपने सोशल मीडिया जैसे whatsapp, facebook, instagram पर भी शेयर कर सकते है ताकि आपसे जुड़े सभी लोगो को इस बेहतरीन app के बारे में पता लग जाए।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताए।

5 thoughts on “Clubhouse App क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a comment