दोस्तों अगर आप रोज अखबार पढ़ते हैं या न्यूज़ देखते हैं तो आपने CID का नाम जरूर सुना होगा। तो आपको यह भी जानने का मन किया होगा कि आखिर CID होता क्या है और CID का फुल फॉर्म क्या है। तो दोस्तों अगर आप यह नहीं जानते हैं तो घबराइए मत क्योंकि हम आज आपको इस आर्टिकल के मदद से इन सारे प्रश्नों के हल देंगे।
तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि CID क्या है, CID का फुल फॉर्म क्या है CID का काम क्या है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद ही आप CID के बारे में सब कुछ अच्छी तरह जान पाएंगे।
CID का Full Form | सीआईडी का पू रा नाम
दोस्तों अगर आपने CID का नाम सुना है तो आपको CID का फुल फॉर्म जानने का भी मन जरूर किया होगा। ज्यादा तर लोग CID का नाम तो जानते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि CID का फुल फॉर्म क्या है।
अगर आप जानते हैं कि CID का फुल फॉर्म क्या है तो ठीक है लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं कि CID का फुल फॉर्म का है तो घबराइए मत हम आपको बता दें कि सीआईडी का फुल फॉर्म है crime investigation dipartment।
CID क्या होता है
दोस्तो जब आप CID और CID का फुल फॉर्म को जान गए तो आपके मन में एक और सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह सीआईडी है क्या?
तो दोस्तों हम आपको बता दें कि CID एक पुलिस जैसी है लेकिन फर्क इतना है की पुलिस ऑन ड्यूटी रहकर यह काम करती है और सभी को दिखता है कि वह पुलिस है आई है काम कर रही है लेकिन CID उसी काम को गुप्त तरीके से करती है और अपराधियों को ढूंढती है और उसे कोर्ट में पेश करके CID ही साबित कर देती है कि वह अपराधी है या नहीं है।
ज्यादातर वह केश CID के पास पहुंचता है जो केस पुलिस को सॉल्व करने में थोड़ी दिक्कत होती हो वही केश CID तक पहुंचता है ताकि CID अपने गुप्त तरीके से उस केश के यह तक जाकर अपराधी को पकड़े और केश कि खत्म करें।
इसे भी पढ़े:
CID की तैयारी कैसे करे
दोस्तों अगर आप भी CID की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि cid एक को बहुत ही बड़ी क्राइम डिपार्टमेंट है आपको अगर इसमें काम करना है तो आपको कड़ी मेहनत के साथ ही आपको अपनी पढ़ाई भी अच्छे से करनी होगी।
सबसे पहले तो आपको ट्वेल्थ पास होना जरूरी है उसके बाद आपको यूपीएससी का एग्जाम भी देना पड़ेगा उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट भी होगा अगर आप इन सब चीजों में फिट निकलते हैं तो आपको जरूर CID में काम करने का मौका मिलेगा।
तो दोस्तों अगर आप CID में काम करना चाहते हैं तो आप इन सारी चीजों की तैयारी अच्छे से करें ताकि जब भी आप को मौका मिले CID का फॉर्म भरने का तो आप सिर्फ फॉर्म भर कर ही नहीं रहे आप इसका का नौकरी भी प्राप्त कर लें।
सीआईडी का Phone नंबर क्या है
अगर आप किसी मुश्किल में पड़ गए हो और आप पुलिस को कॉल कर रहे है और नहीं लग रहा है तो आप CID को कॉल करके भी बुला सकते हैं जब CID का फोन नंबर नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता रहा हूं कि सीआईडी का फोन नंबर क्या है?
तो दोस्तो CID का phone number 18003456270 है। आप इस number पर कॉल करके कहीं भी कभी भी CID को बुला सकते है। हम आपको यह भी बता दे रहे है कि यह number toll-free number है। यानि कि आपको इस नंबर पर कॉल करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई balance नहीं लगता है।
CID और CBI में क्या अंतर है?
मै आपको बता दू कि CID के पास जो भी मामले आते है उनकी जिम्मेवारी राज्य सरकार या हाईकोर्ट लेती है। लेकिन CBI के के पास जो भी मामले आते है। उनकी जिम्मेवारी केंद्र सरकार या फिर सुप्रीम कोर्ट लेता है।
CID का अन्य फुल फॉर्म
हम आपको बता दे कि cid का full form crime investigation dipartment तो होता ही है साथ साथ इसके और भी कई फुल फॉर्म होते है। तो मै आपको CID के सारे full form को बता रहे है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताया कि CID क्या है? CID का फूल फॉर्म क्या है? आप CID मे कैसे भर्ती हो सकते है। तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको बिल्कुल अच्छे से समझ में आ गई होगी।
तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया जैसे whatsapp, facebook, instagram पर भी शेयर करे। ताकि आपसे जुड़े सभी व्यक्तियों को इस के बारे में पता चल जाए।
अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताए।
1 thought on “CID का Full Form | CID Meaning in Hindi”