दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आज पूरे भारत में आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में उभरा है। भारत के अधिकतम लोग इस कार्ड का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि भारत में लगभग सभी जगहों पर किसी भी कार्य को करने के लिए इस कार्ड का होना आवश्यक है चाहे वह सरकारी कार्य हो या फिर गैर सरकारी कार्य हो।
तो दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप पहले कभी adhar card बना चुके हैं और आपने जिस Mobile number को उस आधार कार्ड में mobile number भूल चुका है या फिर वह mobile sim सहित गुम हो चुका है या किसी भी वजह से वह mobile number आपके पास नहीं है या आपको पता नहीं है कि आपने किस mobile number को अपने adhar card से link करवाया है तो आप निश्चिंत हो जाइए।
Adhar card में कौन सा mobile number registered है, कैसे पता करे?
क्योंकि हम आज आपको इस article में बताएंगे कि आप यह कैसे पता लगाएं कि आप कौन से mobile number को अपने Card से लिंक करवाए हैं। तो यह जानने के लिए हमारे इस article को अंत तक पढ़े मैं आपको यकीनन सकता हूं कि यह article को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा। और आप इस article को पढ़ने के बाद आसानी से पता लगा सकते है कि आप ने अपने adhar card मे अपना कौन सा mobile number दिया है।
दोस्तों जैसा कि आप सभी जान रहे हैं कि आज भारत में adhar card पहचान पत्र के रूप में उभरा है पर किसी भी कार्य को करने जा रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है चाहे वह कोई banking का काम हो या फिर आपको नया सिम लेना हो या फिर अन्य कोई भी काम के लिए आपके पास adhar card होना अति आवश्यक है।
तो अगर आपको पता है कि आपने कौन सा mobile number अपने आधार कार्ड से लिंक करवाया है तो आप आसानी से घर बैठे आधार कार्ड से संबंधित कार्य कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है तो आपको थोड़ी सी परेशानी होती है adhar card से संबंधित कार्य को करने में।
अगर आपने अपना कोई भी नंबर अपने adhar card से नहीं जोड़ा है तो आप अपने नजदीकी adhar center से आसानी से जोड़ सकते है। आज भारत में लगभग 90% लोगो ने अपना adhar card बनवा लिया है। इससे आप पता लगा सकते है कि ये कितनी जरूरी document है।
तो चलिए हम आपको नीचे कुछ steps बताते है जिसके मदद से आप आसानी से यह पता कर सकते है की आपने कौन सा mobile number अपने आधार कार्ड मे link करवाया है।
- सबसे पहले आपको अपने mobile में chrome browser को खोल लेना है। अगर आपके mobile में chrome browser नहीं है और आप इसे download करना चाहते हैं तो आप इसे google play store से download कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको google के search box मे adhar card लिखकर search करना है। उसके बाद आपको उसके official website पर जाना है। उस website का नाम है https://uidai.gov.in आप इसे भी google के search box मे search कर सकते है।
- website ओपन होने के बाद आपको इस के होम page पर adhar enrolment का option दिखेगा आपको उसमे जाना है।
- उसमे आपको download adhar का option मिलेगा। आपको उस पर click कर देना है।
- जैसे ही आप download adhar पर click करेंगे तो आपके पास एक नया page खुल जाएगा। आपको उसमे आपने सारे adhar details भर देने है।
- उसके बाद आपका जो mobile number adhar card से link है उस number का अंतिम चार अंक आपको दिख जाएगा।
उसके बाद आपको पता लग जाएगा कि आपने कौन सा mobile number adhar card मे link करवाया है। अगर आपका कोई भी number adhar card से link नहीं है तो आपके पास उस चीज़ कि भी आ जाएगी।
उसके बाद अगर आप अपना number बदलना चता है या अपना number जोड़वाना चाहते है ती आप अपने नजदीकी adhar center मे जाकर अपना मो mobile number जोड़वा सकते है या बदलवा सकते है।
इसे भी पढ़े:
अन्तिम शब्द
आपने हमारे इस article को अंत तक पढ़ा इसके लिए हम आपको तहे दिल से शुक्रिया करते है और उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये article पसंद आया होगा और इसके साथ साथ आपको ये भी पता चल गया होगा कि आप यह कैसे पता लगा सकते है कि आपने अपना कौन सा mobile number आधार कार्ड से link करवाया है।
तो अगर हमारा ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ share करे और इसके साथ साथ आप इसे अपने social media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram पर भी share करे।
ताकि आपके सारे दोस्त इस महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल कर ले। अगर हमारा ये article आपको अच्छा लगा तो हमे comment करके जरूर बताए।
1 thought on “Adhar card मे कौन सा mobile number है कैसे जाने”