Battlegrounds Mobile India Game Download, Release Date, Teaser, Registration पूरी जानकारी

तो दोस्तों जिस चीज़ का हम सबको बेसब्री से इंतज़ार था आखिर वो आ ही गया!

आज हम आपसे बात करने वाले है Battlegrounds mobile India या यूं कहें PUBG Mobile India की जो कि officially कन्फर्म हो ही चुका है और गेम बस आने ही वाला हैं।

Pubg Mobile India को लेकर बहुत सी ऐसी चीज़ें है और सवाल है जो हमारे सामने निकल मर आयी है।

तो आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये Pubg Mobile India से जुड़ी सारी चीज़ें बताने की कोशिश करेंगे और आशा करेंगे कि आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाये।

Battlegrounds Mobile India क्या है?

Battlegrounds Mobile India
Battlegrounds Mobile India
Developer: KRAFTON, Inc.
Price: To be announced
Game NameBattlegrounds Mobile India
SizeVaries with device
Operating SystemAndroid, iOS, & Windows
Release DateUpdate Soon
Pre Registration DateUpdate Soon

पिछले साल september में भारत सरकार द्वारा 100 से भी अधिक chinese अप्प्स को ban किया गया था। जिसकी वजह user privacy protection बताया गया था। उनमें से एक था हम सब का प्यारा दुलारा PUBG Mobile जिसका नाम भी उस लिस्ट में शामिल था।

PUBG Mobile एक चीनी mobile गेम था जिसने भारत समेत कई और देशों में भी अपना नाम बना लिया था। अगर आप भी एक PUBG Player हो तो आपको भी इस गेम का महत्व अच्छे से पता होगा । कोई फर्क नई पड़ता आप noob हो या pro हो।

भारत सरकार द्वारा PUBG मोबाइल को ban किये जाने पर बहुत से लोगो की निजी जिंदगी में भी फर्क पड़ा। क्योंकि बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस मोबाइल game के दम पर अपना एक अलग पहचान बना लिया था ।

साथ ही साथ PUBG Mobile ई-sports गेम में भी शामिल हो चुका था। जहां इस गेम को लोग international level पर खेल कर अपने देश को प्रदर्शित करते थे और इनाम में मोटी रकम जीतते थे।

इतना ही नहीं बहुत से ऐसे लोग भी थे जिन्होंने PUBG मोबाइल को Youtube और कई अलग platforms पर खेल कर पैसे भी कमाए थे और अपना घर चला रहे थे। लेकिन PUBG Mobile के ban किये जाने के बाद उन लोगों की भी कमाई बंद हो गयी।

तो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बहुत से लोगों ने PUBG Mobile के Indian Version की मांग की। जिस पर Pubg corporation ने शुरुआत में अपनी तरफ से कोई response नहीं दिखाई। लेकिन हाल ही में PUBG corporation ने Pubg Mobile India को लेकर एक काफी अच्छा response दिखाया है।

अभी कुछ दिनों पहले ही PUBG Mobile के निर्माता company Krafton inc ने अपने official website PUBG mobile India को announced किया है जहां इस गेम का नाम Battlegrounds Mobile India बताया गया है।

आपको बता दें कि इस announcement में कहीं पर भी PUBG Mobile का या फिर Tencent का जिक्र नहीं है। जो कि एक अछि बात है। क्योंकि PUBG एक South Korean video game company Krafton inc. का बनाया game है।

और क्योंकि इस game को Tencent जो कि एक chinese company है उसका support था जिस वजह से उसे भारत सरकार द्वारा बैन किया गया था।

अलग शब्दों में कहे तो यहां पर Krafton inc ने एक नया battle royale गेम लांच करने का जिक्र किया है जिसका नाम Battlegrounds mobile India रखा गया है।

और सबसे अच्छी बात यह है कि उस announcement में यह भी कहा गया है कि इस गेम को user privacy को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो कि एक अच्छी बात है।

आपको बता दें कि Youtube पर जो PUBG Mobile India का official चैनल है उसका नाम भी बदल कर battlegrounds Mobile India कर दिया गया है। जहा पर इस गेम का एक 10 सेकंड का टीज़र भी निकल कर आया हैं।

तो ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द ही PUBG Mobile का एक Indian Version, Battlegrounds Mobile India के नाम से आने वाला है।

Battlegrounds Mobile India Game को download और install कैसे करे?

अगर आप भी मेरी तरह Battlegrounds और PUBG के फैन हैं तो मैं दावे के साथ कह सकते हूँ कि आप भी जल्दी से जल्दी इस GAME को DOWNLOAD कर के खेलना चाहते हैं।

लेकिन अफसोस! अभी तक इस GAME का बस announcement और एक 10 सेकंड का teaser रिलीज हुआ है officially।

मैं आपको बता दूं कि अभी तक तो इस गेम को officially लांच नहीं किया गया है। जिस वजह से आप फिलहाल तो इस game को download या install नही कर सकते।

लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि, battlegrounds Mobile India के official announcement में कहा गया है कि इस game का pre-registration बहुत जल्द ही शुरू किया जाएगा।

और game के official teaser में भी आप साफ साफ coming soon लिखा हुआ देख सकते है। जिसका मतलब है , अभी तो नहीं लेकिन हां Battlegrounds Mobile India बहुत जल्द ही officially रिलीज किया जाएगा। तब आप उसे आराम से अपने smartphone या iphone में download कर के खेल पाएंगे।

Battlegrounds Mobile India Game में क्या क्या फीचर्स हैं?

Battlegrounds Mobile India

अगर हम बात करें इस गेम के फीचर्स की तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गेम भी PUBG Mobile की तरह ही हमें देखने को मिल सकता हैं। क्योंकि battlegrounds Mobile India अब तक officially release नहीं हुआ है तो ऐसे में इसके exact features तो बता पाना मुश्किल हैं।

ऐसे में हम अनुमान लगा सकते है कि ये गेम भी हमारे PUBG Mobile की तरह एक battle royale गेम होगा। जहा आपको 100 लोगो के साथ एक 8 X 8 साइज के मैप में उत्तर कर अपने लिए हथियार और बाकी जरूरी चीज़े लेनी होगी और अपने दुश्मनों को अपने हथियारों से मार गिराना होगा।

और जो भी लास्ट तक बचा रह जाएगा वो ही winner winner chicken dinner का हक़दार होगा। जब ये game release हो जाएगा तब शायद हमे इसकी फीचर्स कुछ इस तरह से देखने को मिल सकते हैं:-

आसानी से Mobile में चलाये

क्योंकि ये एक mobile game है तो आप इसे आसानी से अपने किसी भी smartphone/tablets/iphone/IPad में चला सकेंगे।

कम storage में भी चलेगा

क्योंकि यह गेम अव नई release होने वाला है तो chances यह भी है कि यहां game आप अपने phone में कम storage होते हुए भी चला पाएंगे।

फिलहाल तो हम आपको battlegrounds Mobile India game के इतने ही फीचर्स बता सकते हैं।

Battlegrounds Mobile India Game का system requirements क्या क्या है?

अभी क्योंकि यह game अब तक officially release नही किया गया हैं, तो इसके system requirements बता पाना थोड़ा मुश्किल हैं।

क्योंकि यह गेम अभी न्यू Release होने वाला हैं और सबसे बड़ी बात की कुछ नामचीन लोग इससे PUBG Mobile का ही एक Indian version बता रहे हैं।

तो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए battlegrounds Mobile India के system requirements कुछ इस तरह के हो सकते हैं:-

Operating SystemAndroid 6 या उससे ज्यादा/iOS कोई भी
Processor ChipsetSnapdragon 660 उससे ज्यादा(Android)/ या फिर A10 fusion chip या उससे बडा(iOS)
RAM3GB या अधिक
ROM32 GB या अधिक

Battlegrounds Mobile India Game को कैसे खेलें?

अब तक की जैसा game के official टीज़र और announcemennt म बताया गया हैं उस हिसाब से देखे तो।

आप battlegrounds Mobile India अपनी किसी सी phone, tablet या I Pad पर बड़े है आसानी से खेल सकते है।

अगर हम बात करें कि इस गेम के नियम क्या होंगे और आप इसे कैसे खेल सकते है तो, इस गेम के teaser को देखकर लगता है कि ये game भी PUBG मोबाइल की तरह है होगा।

और आप इस game को भी PUBG मोबाइल की तरह खेल सकते है और इसके सारे नियम PUBG मोबाइल जैसे ही होंगे।

Battlegrounds Mobile India Game को PC में कैसे खेलें | Battlegrounds Mobile India For PC

वैसे तो इस game के नाम से ही साफ पता चलता है कि ये एक मोबाइल game होने वाला है।

और अब तक इस game के निर्माता Krafton inc द्वारा इसके PC में लांच किये जाने की कोई बात सामने नहीं आई है officially।

तो ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आप इस गेम को PC में नहीं खेल सकते।

लेकिन है अगर आप चाहे तो इस गेम को अपने PC में खेल सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको एक android आ emulator की जरूरत पड़ेगी।

और जब battlegrounds Mobile India officially release हो जाए तब आप उसे अपने PC में Android emulator के मदद से खेल सकते हैं।

Battleground Mobile India का सभी Social Media Links

InstagramClick Here
FacebookClick Here
TwitterClick Here
YouTubeClick Here

Battleground Mobile India Video, Teaser

लोग ये भी पूछते हैं | FAQs On Battlegrounds Mobile India Game

Battlegrounds Mobile India Game का founder कौन हैं?

Krafton Inc. जो कि एक South Korean video game company है ।

क्योंकि Krafton Inc. ने इस गेम का निर्माण किया है जो कि एक South Korean है, Battlegrounds Mobile India game भी South Korea देश का हैं।

अब तक इस battlegrounds Mobile India Game की ना तो preregistration शुरू हुई है और ना ही इस game की कोई official release date आयी है।

लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की Battlegrounds Mobile India Game अगले महीने या फिर जुलाई तक भारत में लांच किया जा सकता है।

अब तक battlegrounds Mobile India Lite जैसी game के बारे में कोई official announcement नहीं आई हैं। कुछ अपडेट आने के बाद हम यहाँ आपको बता देंगे और आप इसको डाउनलोड करसकते हो

Battleground Mobile India का official website www. battlegroundsmobileindia.com है जो की अभी Live है आप इसको visit करसकते हो।

जैसे की आप जानते हैं PUBG Mobile 610 MB का है, Battleground Mobile India भी अभीतक लंच नहीं हुआ लेकिन लगभग 600 से 700 MB का होसकता है।

जैसे ही Battlegrounds Mobile India का Beta Version लंच होगा आपको हमारा वेबसाइट में उसका डाउनलोड लिंक मिलजाएगा। आप हमारा इस पेज को Bookmark करसकते हैं ताकि Battlegrounds Mobile India का Beta Version लंच होते ही आपको पताचले।

इसे भी पढ़ें

> PUBG Mobile Lite अपडेट कैसे करें

> सबसे अच्छा गेम कौन सा है 2021

> मल्टीप्लेयर वीडियो गेम

निष्कर्ष

अपने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर हमारे इस post को पढ़ा मतलब आप भी मेरी तरह एक बड़े PUBG Lover हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे कि Battlegrounds Mobile India Game के बारे में। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा Post पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा पोस्ट पसन्द आयी हो तो आगे शेयर करे।

4 thoughts on “Battlegrounds Mobile India Game Download, Release Date, Teaser, Registration पूरी जानकारी”

  1. Really the best post..battlegrounds मोबाइल इंडिया को इससे अच्छा कोई और नही समझा सकता। किसने लिखा है क्या आप please हमे बता सकते हैं। में भी एक creator हु मुझे भी ऐसे writer की जरूरत हैं।

    Reply

Leave a comment