Bank of India का KYC Form कैसे भरें | Bank of India KYC Update Online (2024)

आज के जमाने में हमें बैंक की अक्सर जरूरत पड़ती रहती है।

अब चाहे हमें बैंक से लोन लेना हो या एक नया अकाउंट खोलना है या फिर और कोई अन्य काम है तो ऐसे में बैंक ही हमारी सहायता के लिए हमेशा खड़ा रहता है।

इन सबके अलावा अगर आप को बैंक से किसी भी तरह का काम लेना हो तो उसके लिए आपको KYC की आवश्यकता पड़ती है।

चाहे आपको अपने बैंक में एक नया खाता खुलवाना है या फिर सोने में निवेश करना हो या म्यूचुअल फंड खरीदना है आपको KYC फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ती ही है।

लेकिन बात तब आकर यहां रुक जाती है कि आखिर KYC फॉर्म को भरा कैसे जाएं बिना किसी गलती के?

ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत से पढ़े लिखे लोग भी हमको करते वक्त गलती कर ही देते हैं।

तो आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि आप Bank of India का KYC फॉर्म किस तरह से घर बैठे ही बड़े आसान तरीकों से भर सकते हैं।

Bank of India का KYC Form क्या होता है ?

बैंक ऑफ़ इंडिया KYC फॉर्म क्या होता है इसे जाने से पहले चलिए हम आपको बताते हैं कि KYC क्या होता है।

KYC का फुल फॉर्म know your customer यानी अपने ग्राहक को पहचानना होता है।

किसी भी KYC फॉर्म के जरिए चाहे वह Bank of India का हो या किसी और कंपनी या बैंक का हो बैंक या कंपनी अपने ग्राहक को पहचानती है और उसकी पहचान करती है।

Bank of India का KYC फॉर्म भरकर आप बैंक को अपनी पहचान बता सकते हैं।

KYC फॉर्म के जरिए Bank of India आपसे आपकी कुछ दस्तावेज की मांग करता है जिससे आपकी पहचान की पुष्टि की जा सके और जिससे बैंक को आप को पहचानने में आसानी हो।

Bank of India का KYC फॉर्म क्यों भरा जाता है

Bank of India KYC फॉर्म आखिर क्यों भरा जाता है?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया KYC का मतलब ही होता है अपने ग्राहक को पहचानना।

तो सीधी सी बात यहां पर यह निकल कर आती है कि बैंक ऑफ Bank of India KYC फॉर्म अपने ग्राहकों से इसलिए भरवा ता है क्योंकि उससे अपने ग्राहक को पहचानने में आसानी होती है।

KYC फॉर्म भरने के बाद आप बैंक के अनेक लाभ उठा सकते हैं।

इन सबके अलावा KYC फॉर्म भरने के बहुत से फायदे भी होते हैं जो कि हम आपको नीचे बताएंगे।

Bank of India का KYC फॉर्म भरने का फायदा

यहां हम आपको Bank of India की KYC फॉर्म भरने की अनेक फायदों में से कुछ फायदा के बारे में बताएं।

Bank of India का KYC फॉर्म भरने के अनेक फायदे हैं और जी रहे उनमें से कुछ मुख्य फायदे जिसका लाभ आप KYC फॉर्म भरकर उठा सकते हैं।

ग्राहक को पहचानने में आसानी

बैंक ऑफ़ इंडिया KYC फॉर्म भरने के साथ ही बैंक की पहचान की पुष्टि करता है जिससे उसे आप को पहचानने में आसानी होती है।

और साथ ही आप बैंक से बहुत से फायदों के लाभदायक भी बन जाते हैं।

अकाउंट खोलने यारी recover करने में आसानी

अगर आप Bank of India KYC फॉर्म भरते हैं तो आप आसानी से इसमें अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

और अगर आप पहले से ही Bank of India के खाता धारक हैं और किसी कारणवश आपका अकाउंट बंद हो गया है तो आप Bank of India का KYC फॉर्म भरकर अपने बैंक अकाउंट को फिर से reopen करवा सकते हैं।

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में आसानी

Bank of India का KYC फॉर्म भरकर जमा करने के साथ ही आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी आसानी से कर सकते हैं।

चाहे घर से आपको अकाउंट टू अकाउंट पैसा भेजना हो या फिर ऑनलाइन म्यूच्यूअल फंड खरीदना हो आप सभी काम KYC फॉर्म भरकर आसानी से कर सकते हैं।

आसानी से सोने में निवेश करें

KYC फॉर्म भरने से आप आसानी से सोने में निवेश भी कर सकते हैं।

आसानी से लोन पाएं

अगर आप Bank of India के पुराने ग्राहक हैं और लोन लेना चाहते हैं बैंक से तो आप KYC फॉर्म पूरा करके आसानी से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

तो यह थे कुछ मुख्य फायदे बैंक ऑफ़ इंडिया KYC फॉर्म भरने के।

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Bank of India में KYC के लिए आपको कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।

और हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आप जब KYC फॉर्म भर रहे हो तब आप यह सारे दस्तावेज अपने साथ रखें।

Bank of India में KYC के लिए कौन से दस्तावेज(Documents) आवश्यक हैं?

यहां हम आपको बताएंगे कि आप को किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी Bank of India में KYC फॉर्म भरते वक्त।

KYC का मतलब ही होता है अपने ग्राहक को पहचानना तो ऐसे में आपको हर वह दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है जिससे बैंक द्वारा आपकी पहचान की पुष्टि की जा सके।

आगे बढ़ने से पहले हम आपको यह बता देते हैं कि इनमें से 2 दस्तावेज यानी पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है KYC के लिए ।

इसके अलावा आपके पास इनमें से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है:

  1. Passport
  2. Voter ID Card
  3. Driving license
  4. Aadhaar letter/Card
  5. NREGA Card
  6. PAN card

ऊपर दिए गए हैं दस्तावेजों में से पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया।

और उन दो दस्तावेज के अलावा ऊपर दिए गए 6 दस्तावेज में से कोई एक होना अनिवार्य है।

तभी आप Bank of India में अपनी KYC पूरी तरह से कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप की उम्र 10 साल से कम है और आप Bank of India में खाता धारक है या खाताधारक बनना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपने एक आधार कार्ड और कोई भी एक पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है।

जिससे कि आपका एड्रेस वेरिफिकेशन और बाकी चीजें करने में आसानी हो।

Bank of India का KYC फॉर्म भरने का तरीका Step By Step | घर बैठे Bank of India का KYC फॉर्म कैसे भरें 

तो ये तो हुई कुछ बातें Bank of India के KYC फॉर्म के बारे में।

अब हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से बड़े ही आसानी से Bank of India में अपनी KYC फॉर्म को भर कर जमा कर सकते हैं और वह भी बिना किसी गलती के।

तो Bank of India में KYC फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए एक एक स्टेप को आप ध्यान से और नियमपूर्वक पालन करें।

सबसे पहले आप अपने नजदीकी bank of India के ब्रांच में जाकर एक KYC फॉर्म ले आए।

Step 1: सबसे पहले KYC फॉर्म के ऊपर में आपको अपना पूरा नाम लिखना है।

और हां ध्यान रहे वहां पर तीन लाइन दिया हुआ है तो आप तीनों में अपना नाम नहीं लिखे।

आप सिर्फ जहां 1 लिखा हुआ है वहां अपना पूरा नाम लिखें।

और अगर आपके साथ कोई और भी जॉइंट अकाउंट में है तो दो और तीन में अब उनका नाम लिखें अन्यथा उसे खाली छोड़ कर आगे बढ़े।

Step 2: नीचे आप अपना पूरा एड्रेस यानी पता लिख दें जिसमें आपके शहर का और आपके राज्य का नाम अच्छे से लिखा हुआ होना चाहिए।

और नीचे अपने पते का पिन कोड लिख कर आगे बढ़े।

Step 3: पिन कोड के बगल में आपको अपना डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि लिखना है जैसा आपकी आईडी प्रूफ में दिया गया है।

ध्यान रहे कि यहां आप अपना वही डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि लिखे जो आपके दस्तावेज में दिया गया है।

Step 4: इन सब चीजों के बाद नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर और email एड्रेस लिखना है।

ध्यान रहे कि आप अपना वही मोबाइल नंबर लिखें जय जो कि आपके बैंक में रजिस्टर्ड है।

पर अगर आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो आप अपना नया नंबर लिखे जो आपके पास हो और KYC फॉर्म के ऊपर में मोबाइल नंबर चेंज ऐसा लिख कर आगे बढ़े।

Step 5: मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरने के बाद नीचे आपको अपना अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी लिख देना है।

अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी दोनों ही आपके बैंक के पासबुक में आपको मिल जाएंगे तो बस उसे लिख दें और आगे बढ़े।

और कस्टमर आईडी लिखते पर आप हो या ध्यान रहे कि आप सिर्फ और सिर्फ पहले बॉक्स में ही अपना कस्टमर आईडी लिखें दूसरे और तीसरे बॉक्स में आपको लिखने की जरूरत नहीं है वह बैंक खुद लिख देता है।

Step 6: नीचे जहां mode of operation लिखा हुआ है वहां आपको अपने अकाउंट के बारे में बताना है।

अगर आप उसका अकाउंट के अकेले खाताधारक है तो self पर सही का निशान लगा दें और आगे बढ़े।

और अगर आप का जॉइंट अकाउंट है तो joint & survivor पर सही का निशान लगाकर आगे बढ़े।

Step 7: इन सबके बाद नीचे आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपका देना है और फोटो के नीचे जहां signature लिखा हुआ हो वहां आपको अपना पूरा सिग्नेचर करना है।

ध्यान रहे कि आप अपना वही सिग्नेचर करें जैसा आपने अपने बैंक में कर रखा है।

और अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो आपको अपने साथ-साथ आप के बगल में अपने ज्वाइंट अकाउंट होल्डर का भी फोटो चिपकाना और उसका सिग्नेचर लेना अनिवार्य है।

Step 8: इन सब के बाद अब आपको अपने किसी भी दो दस्तावेज को जमा करने की मांग की जाएगी।

नीचे आपको दो लिस्ट दिखाई देती जहां पर आपको दोनों लिस्ट में कुछ दस्तावेज के नाम लिखे हुए दिखाई देंगे।

ध्यान रहे कि आपको उनमें से किसी ने भी कुछ भी टिक या सही का निशान नहीं लगाना है वह बैंक खुद कर लेता है।

आपको बस उनमें से आपको कोई भी दो दस्तावेज की फोटोकॉपी/Xerox अपने KYC फॉर्म के साथ जमा करनी है।

और इसी के साथ आपका Bank of India का KYC फॉर्म खत्म होता है और अब आपको बस अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर इसे जमा करना है।

इसे भी पढ़े:

>Union Bank का KYC Form कैसे भरें 

>SBI Bank का KYC Form कैसे भरें

Bank of India KYC Form PDF Image Download

PDF Download

लोग ये भी पूछते हैं(FAQs)

क्या मैं KYC ऑनलाइन Bank of India में जमा कर सकता हूं? | Can I submit KYC Online Bank of India?

हां अगर आप चाहे तो Bank of India के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना KYC फॉर्म जमा कर सकते हैं।

KYC का फुल फॉर्म क्या है

KYC फुल फॉर्म Know Your Customer जिस का हिंदी अर्थ अपने ग्राहक को पहचानना होता है।

How can I update my KYC in Bank of India? | मैं Bank of India में अपना KYC कैसे अपडेट कर सकता हूं?

Bank of India में अपना KYC अपडेट करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच से जाकर KYC अपडेट का फॉर्म ले आए और उसे भरकर दस्तावेज के साथ जमा करते हैं और इससे आपका KYC अपडेट हो जाएगा।

मैं Bank of India में अपनी KYC Status की जांच कैसे कर सकता हूं? | How can I check my KYC status in the Bank of India?

Bank of India ने दो नंबर जारी किए हैं जिससे आप अपने KYC की स्टेटस या अपने अकाउंट के बारे में मोबाइल से जान सकते हैं।

1.9266135135
2.9015135135

दिए गए इन दो नंबर में से किसी भी एक नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर आप अपने KYC की या फिर अपने अकाउंट की स्टेटस जान सकते हैं।

मैं Bank of India में KYC FASTag का उपयोग कैसे कर सकता हूं? | How can I use KYC FASTag in Bank of India?

Bank of India में KYC FASTag का उपयोग करने के लिए आपको KYC फॉर्म के साथ अपने वाहन के दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थी कुछ बातें बैंक ऑफ़ इंडिया KYC फॉर्म से जुड़ी हुई।

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट के द्वारा आप अपनी KYC को अच्छी तरह से पूरी कर सकेंगे और साथ ही बिना किसी गलती के उसे जमा कर सकेंगे।

अगर आपको फॉर्म भरने के दौरान कहीं भी दिक्कत होती है तो आप निसंदेह हमसे संपर्क कर सकते हैं।

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment