Bank में JOB कैसे पाए? पूरी जानकारी हिंदी में!

दोस्तो क्या आप भी Bank मे Govt. या Private job की तैयारी कर रहे है,क्या आप भी bank में job करना चाहते है, क्या आपका भी सपना है कि आप bank के किसी बड़े post पर काम करे। अगर आप ने भी सोचा है कि मुझे banking से अपना career बनाना है तो आप हमारे इस article को अंत तक पढ़िए मै यकीनन यह कह सकता हूं की आपको bank की job पाने में यह जानकारी उपयोगी साबित होगी।  

इस article में हम आपको बताएंगे कि आपको bank में job पाने के लिए क्या क्या करना है, आपको bank में job पाने के लिए आपके पास कितनी जानकारी होनी चाहिए, bank के job से आपको क्या क्या फायदे होंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात की इसका form कब निकलता है।

Bank में नौकरी कैसे पाए?

दोस्तो वर्तमान समय मे job पाने के लिए हर जगह काफी competition हो रही है। चाहे वह कोई भी क्षेत्र ही हर क्षेत्र में आपको को competition पास करने के बाद ही job मिल सकता है। ऐसे में बात आती है bank में job की तो दोस्तो bank में job करना जितना आसान लगता है उतना आसान है नहीं। क्योंकि बैंक के क्षेत्र में भी काफी ज्यादा competition देखने को मिल रही है।

दोस्तो वर्तमान समय मे job पाने के लिए हर जगह काफी competition हो रही है। चाहे वह कोई भी क्षेत्र ही हर क्षेत्र में आपको को competition पास करने के बाद ही job मिल सकता है। ऐसे में बात आती है bank में job की तो दोस्तो bank में job करना जितना आसान लगता है उतना आसान है नहीं। क्योंकि बैंक के क्षेत्र में भी काफी ज्यादा competition देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़े:

>NASA में job कैसे पाये?

>Multinational Company में job कैसे पाये?

हालाकि bank में job पाना आसान नहीं है लेकिन impossible भी नहीं है। आप अपने मेहनत के बल पर bank मे job जरूर पा सकते हैं।

आपको bank में job पाने के लिए काम से कम 12th तक कि पढ़ाई करनी होगी। उसके बाद जैसा पद होगा वैसी शिक्षा मांगी जाती है। 

आपको bank में job के लिए IBPS का exam पास करना होगा। इसी exam से ही bank में खाली जगहों की पूर्ति के लिए नए कर्मचारी appointment किए जाते है। अगर आप इस exam को pass कर लेते है तो आपके bank में job मिल जाएगी। 

Bank में Job करने के फायदे –

दोस्तो Bank में job करने से आपको बहुत सारे फायदे है आइए कुछ फायदे के बारे में हम आपको नीचे बताते है – 

  1. Bank के Job में आप हमेशा secure रहते है। आप पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं रहता है। आपको job के काम से बहुत कम ही कहीं जाना पड़ता है। इस job मे ज्यादातर आपको bank मे ही रहकर अपने काम को करना है।  
  2. Bank के Job में आपको सैलरी भी सारी Job के मुकाबले अच्छा मिलता है। 

 3.  इस Job मे आप परीक्षा दे कर आगे भी बढ सकते है। जिसके लिए इस क्षेत्र में हमेशा form निकलता रहता है। 

4. आपको हम यह भी बता दे कि सब कुछ पैसा ही नहीं होता है। इस Job मे इज्जत भी है। इस जॉब मे ना आपको किसी से ज्यादा बहस करनी है और नाही किसी प्रकार की कोई मारपीट करनी है। 

bank mein job kaise pae

Private Bank में Job कैसे पाये?

हमारे देश मे कई सरकारी तथा Private bank है जिसमे लगभग  2 – 3  महीने के अंतराल पर Vacancy निकलती रहती है। इसमें Job पाने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद आपका Interview लिया जाएगा। अगर आप मे भी Interview पास हो जाते है तो आपको Job मिल जाएगी।  

Bank Exam के लिए योग्यता – 

Bank Exam के लिए कम से कम आपको 12th pass होना चाहिए और अगर आप Graduation तक पढ़ाई किए है तो और अच्छा है। उसमे भी आपको English के विषय में pass रहना होगा तब ही आप Bank के Job के लिए Form भर सकते है। 

Bank में Job पाने की Preparation कैसे करें?

अगर आप Bank के Exam के लिए apply करने जा रहे है तो उससे पहले आप अपना एक लक्ष्य निर्धारित करनी होगी। जब आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तो उसके बाद आपको उस लक्ष्य के अनुसार तैयारी भी करनी होती है। इस Exam मे आने वाले सवालों का भी आपको ध्यान रखना होगा। 

 Bank में Career कैसे बनाये?

अगर आप 12th पास है तो आप Clerk, assistant , Data Entry आदि की Job, आसानी से मिल सकती है लेकिन इसके लिए आपको Computer की शिक्षा आनी चाहिए। यह Job लेने के बाद आप इसी क्षेत्र में और आगे Exam pass कर के आप अपना career आप बना सकते है।  

Bank Manager बनने के लिए क्या करना चाहिए?

सबसे पहले आपको अपने State के Govt. Board से 12th पास करना होगा। 12th मे आप कोई भी Subject ले सकते है। ये आपके ऊपर निर्भर करता है। 

उसके बाद आपको Graduation कि Exam pass करके उसका Degree लेना होगा। उसके बाद आपको Bank PO (Probationary Officer)exam की तैयारी करनी होगी। आपको PO कि Interviewके लिए Training भी करनी होगी ताकि आप Interview पास हो। 

उसके बाद आप Bank मे Assistant Manager और फिर Manager के पद के लिए Form भर कर Exam देकर आप Bank Manager का Post पा सकते है। 

Bank में कौन कौन सी Post होती है?

Bank मे निम्नलिखित Post होते है – 

  • Information Technology Officer
  • Agriculture Field Officer
  • Marketing Officer
  • Official लैंग्वेज Officer
  • प्रामाणिकृत अधिकारी 
  • PWD के लिए सहायक 
  • Second Divisional Officer
  • शाखा प्रमुख और सहायक अधिकारी 
  • मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी 
  • Assistant Clerk

Bank का Form कब निकलता है?

Bank का Form ज्यादातर October से January तक के महीने में निकलता है। आमतौर पर Bank का Job तब निकलता है Job Bank को कर्मचारियों कि जरूरत होती है। लेकिन ज्यादातर देखा गया है कि Bank का Form October से January के महीने में ही निकलता है।

अगर आपको और जानकारी चाहिए तो आप IBPS केWebsite पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते है। आपको जिस Bank मे Job चाहिए आप उस Bank के Official Website पर भी यह पता कर सकते है की उसका Form कब निकलेगी। 

 Bank में Job पाने के लिए जरूरी बातें – 

अगर आपको Bank मे Job पानी है तो आपको कुछ बातों कब्ध्यान भी रखना होगा वे बाते निम्न है – 

  • आप संकल्प ले की हमे Bank मे Job लेकर ही रहना है। 
  • आपको इस काम के प्रति अपने आप को समर्पित करना होगा। 
  • आपको संयम रखना होगा। 
  • आपके अंदर सहनशीलता रहनी चाहिए। 
  • आप इस काम को निरंतर करते रहिए जब तक कि आपको आपका लक्ष्य ना मिल जाए। 
  • आपको त्याग करना होगा। 
  • आपको हर समय अनुशासन मे रहना होगा। चाहे वह कोई भी काम हो उस काम  को आपको अनुशासन मे रहकर ही करना है। 

अन्तिम शब्द 

आपको हम इस आर्टिकल मे Banking के बारे में लगभग सभी जानकारी दे दिए है। आप यहां तक आए है इसका मतलब है कि आपको सब कुछ समझ में आ गया है। अगर आपकी हमारा ये Article पसंद आया तो Comment करके हमे जरूर बताए। 

मेरा नाम विवेक नामा हैं और में Hindi Bali का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Technology की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि Technology हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकि है।

Leave a Comment