नमस्कार दोस्तों
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे ऐप के बारे में जो हमें बहुत ही कम से कम समय कम कागजी कार्रवाई बहुत से फायदे के साथ हमें लोन देगा।
तो दोस्तों हम बात करने वाले हैं आज जिसे आपके बारे में उस ऐप का नाम है धनी एप इस ऐप के माध्यम से हम आसानी से लोन ले सकते हैं एवं कम से कम कागजी कार्रवाई कम समय में।
तो जैसी कि हम सभी जानते हैं लोन लेने में हमें कितनी भागा दौड़ी करनी पड़ती है वही आपका लोन आने में भी समय लगता है एवं बहुत से कर्मचारी आपको बहुत ही तंग करते हैं।
पर इस ऐप के माध्यम से आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से इस ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Dhani App से Loan क्यों लेना चाहिए
दोस्तों जहां तक बात आती है कि हमें दे धनी एप से लोन क्यों लेना चाहिए तो मैं आपको बता दूं किस पर आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगी एवं कम से कम समय में एवं कम से कम कागजी कार्रवाई करनी पड़ेगी।
एवं बहुत से ऐसे फायदे हैं जो इस ऐप पर हमें मिलने वाली है तो बने रहे हमारे साथ अंत तक इस पोस्ट पर और हम जानेंगे सारी बातें विस्तार पूर्वक।
हमें इस ऐप पर कम ब्याज दर एवं आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है ज्यादा महीनों के लिए लोन मिलता है कम ब्याज दर पर।
तो इसके बारे में सारी जानकारी हम आज इस पोस्ट पर जानेंगे हमें यहां इसके फायदे नुकसान एवं लोन लेने में कौन-कौन सी डाक्यूमेंट्स लगती है एवं कौन-कौन से लोन होते हैं पर्सनल लोन बिजनेस लोन किस तरह के एवं जो भी लोग सवाल करते हैं उन सब का जवाब भी हम आज इस पोस्ट पर देंगे तो बने रहेंगे हमारे साथ इस पोस्ट पर अंत तक।
Dhani App से Loan लेने के फायदे
तो दोस्तों हम यह भी जानेंगे की धनी एप से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं तो आइए हम सभी जानते हैं एक-एक करके धनिया के फायदे वह भी विस्तार पूर्वक।
1. तो दोस्तों धनी एप पर आपको सिर्फ आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से ही आपका लोन अप्रूव हो जाए इसके लिए और किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
2. धनी एप से सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही आपका लोन अप्रूव कर लिया जाएगा एवं कुछ ही देर में आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।
3. धन पर ब्याज दर भी कम है और इस पर यEmi सुविधा भी उपलब्ध है।
4. यह लोग आपको 50000 से 1500000 तक का मिलेगा।
5. लोन पर आपको 12% तक की ब्याज दर लगेगी जो कि 4 सालों के लिए लोन ले सकते हैं।
Dhani App से Loan लेने के नुकसान
तो दोस्तों जहां पर आपको फायदे मिलते हैं वही थोड़ा तो नुकसान होता है तो आइए उन ही उन नुकसान के बारे में हम जानेंगे इसी पोस्ट पर तो आप बस में नहीं रही हमारे साथ अंत तक।
1. सबसे पहली बात तो यह आपको इस ऐप पर 50000 से कम का लोन नहीं मिल पाएगा।
2.आपको यहां लोन लेने पर बहुत बड़ी ब्याज दर की रकम चुकानी पड़ेगी जो कि 12% ब्याज दर के हिसाब से लगता है।
यही कुछ नुकसान थे दोस्तों जो कि आप को उठाने पड़ेंगे अगर आप धन एप से लोन लेते हैं तो।
Dhani App से Loan लेने के लिए क्या क्या document और Eligibility चाहिए
दोस्तों हम अच्छे जानेंगे कि धनी एप पर लोन लेने के लिए हमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए और क्या-क्या एजिब्लिटी है।
1. सबसे पहले आपकी आईडी प्रूफ देना आवश्यक है जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड आता है।
2. दूसरी चीज आती है एड्रेस प्रूफ जिसमें आपको बिजली बिल रेंट एग्रीमेंट देना आवश्यक है।
3. और आपको अपना अकाउंट स्टेटमेंट देना होगा जिसमें कि आपको यह आता है कि आपके बैंक में कितने पैसे हैं आप कितना ट्रांजैक्शन कहते हैं और कितना कमाते हैं ।
4. एवं आपका फोन नंबर ईमेल आईडी और एक फोटो।
उसके बाद आपका लोन अप्रूव कर लिया जाएगा।
Dhani App से Loan कैसे लेते हैं Step By Step Process
धनी एप से लोन कैसे लें हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं तो आप हमारे साथ बने रहे अंतर और जाने कैसे लोन ले ।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इंडियाबुल्स धनी एप्लीकेशन को खोले।
2 .अब आपको लोन के लिए अप्लाई करने के लिए तीन – चार ऑप्शन उपलब्ध होते हैं क्योंकि इंडिया बुल धनी अलग-अलग प्रकार के लोन उपलब्ध कराता है जैसे – पर्सनल लोन, होम लोन इत्यादि
3 .अब आपको होम स्क्रीन पर पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन में से आपको कौन सा लोन चाहिए उस पर क्लिक करें।
4 .जैसे ही लोन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया फॉर्म खुलता है जिसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं पहला सैलरी और दूसरा सेल्फ एम्प्लॉयर आप क्या हैं उसे सेलेक्ट करें।
5 .अब अपनी फुल इनफार्मेशन देनी होती है जिसमें अपना नाम, अपनी इनकम, ईमेल आईडी, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर इत्यादि के साथ ही Refer Code-0050672207 डालना हैं और Next बटन पर क्लिक करना हैं।
6 .अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देने के साथ-साथ कितनी राशि लोन के रूप में चाहिए होती हैं वह डालें और Dhani App के माध्यम से आप ₹1500000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
7 .जब आप पूरा लोन फॉर्म भरकर सबमिट कर देते हैं। तो आपका फॉर्म रिव्यू में चला जाता है और इंडिया बुल धनी टीम द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाता है उसके पश्चात आपको मैसेज के द्वारा बता दिया जाता है कि आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं और यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो कितनी राशि अप्रूव होती है यह सभी जानकारी SMS द्वारा प्रदान की जाती है।
यही कुछ खास स्टेप थे जिसका इस्तेमाल करा धनी एप से लोन ले सकते हैं।
Dhani App से Personal Loan क्या है
तो मित्रों धनी एप से पर्सनल लोन क्या है क्या जानते हैं अगर हम अपने किसी भी निजी काम को करने के लिए लोन देते हैं वह लोन हमारा पर्सनल लोन कहलाता है जिसके लिए हमें धनी एप से 50000 से 15 लाख तक की लोन मिल सकती है उस पर 12% ब्याज दर लगे गा।
Dhani App से Business Loan क्या है
मित्रों धनी एप से अगर हम किसी भी बिजनेस के लिए लोन लेते हैं जैसे कि कुटीर उद्योग या लघु उद्योग के लिए लोन लेते हैं तो उसने उनको हम बिजनेस लोन कहते हैं उसको उन पर भी आपको 50000 से 1500000 तक का लोन मिल सकता है एवं आप इसका इस्तेमाल बिजनेस के लिए कर सकते हैं।
Dhani App EMI Loan क्या है
आप अगर धनी एप सीएमआई पर भी लोन लेना चाहते हैं तो वह भी अवेलेबल है आप 50000 से 15 लाख तक का लोन 4 साल में जमा कर सकते हैं एवं कुछ महीनों पर छोटे-छोटे किस्तों में वह लोन की रकम आप 4 साल तक जमा कर सकते हैं या आपकी मन पर डिपेंड करता है।
इसे भी पढ़ें:
>Cashbean से लोन कैसे लेते हैं
>Google Pay से Loan कैसे लेते हैं
>Bank से Loan लेने के लिए क्या करना पड़ता है
लोग ये भी पूछते हैं(FAQs)
Dhani App से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा
Dhani app पर आप 50000 से लेकर 15 लाख तक का लोन आप ले सकते हैं
Dhani App से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है
dhani app पर आपको लोन 4 सालों के लिए मिल जाएगा।
Dhani App Instant Loan कितना ब्याज लेता है।
धनी एप पर इंस्टेंट लोन पर आपको आपको 12% तक का ब्याज मिलेगा।
लोन लेने के लिए कौन सा ऐप सही रहेगा?
आपको धनी एप से लोन लेना बहुत ही सही रहेगा
फोन से लोन कैसे लिया जाता है?
फोन से आप लोन आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर ले सकते हैं इसके लिए आपको सबसे सही ऐप धनी एप लगेगा इसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर दी गई है।
Dhani App लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?
आप इस लोन का इस्तेमाल पर्सनल काम एवं बिजनेस के लिए कर सकते हैं एवं इस पर आपको emi की भी सुविधा मिलती है ।
Dhani App Loan Customer Care Number क्या है
18604193333 यह नंबर धनी एप लोन कस्टमर केयर नंबर है इस पर कॉल कर आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एप लोग करने के बाद लोन एप्लिकेशन नहीं खुल रहा